Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नेमावर

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या महापर्व पर एक लाख, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 चौदस की रात देव बाबाओ की बैठकों का दौर चलता रहा देवास (निप्र) - जिले के नेमावर में  सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या महापर्व पर मालवा अंचल सहित अन्य जिलों से 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जीवनदायिनी मां नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की है सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर्व को लेकर  एक दिन पूर्व से हजारों श्रद्धालुओं का मां नर्मदा के तट पर पहुंचने का दौर प्रारंभ हो गया है आपको बता दे सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मेले में वह लोग भी सम्मिलित होते हैं जो की बाहरी बाधा एवं असाध्य रोगों से  पीड़ित हैं मां नर्मदा के तट रात भर देव बाबाओ की बैठकों का दौर चलता है एवं पीड़ित एवं असाध्य रोगो से पीड़ित लोगों पर दान-बन का असर दिखाते नजर आते हैं इसी कारण से सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर लगता है भूतों का मेला इसीलिए इसे भूतड़ी अमावस्या  भी कहा जाता है पर्व स्नान को लेकर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया एसडीम प्रिया चंद्रावत एवं एसडीम खातेगांव के निर्देशन में पुलिस एवं प्रशासन ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजार किए हुए हैं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं क...

मध्य प्रदेश सरकार ने नेमावर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की

भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश सरकार ने देवास जिले के नेमावर में हुए हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है। नेमावर में जून 2021 में एक ही परिवार के पांच लोगों के कंकाल खेत में मिले थे। हत्या के बाद शवों को 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया गया था। शवोें को गलाने के लिए दफनाते वक्त यूरिया व नमक का इस्तेमाल किया गया था। मृतकों की शिनाख्त ममताबाई पति मोहनलाल कास्ते, बेटी रूपाली व दिव्या के रूप में की गई थी। साथ ही दो शव पूज पिता रवि ओसवाल कास्ते व 15 वर्षीय पवन कास्ते के कंकाल मिले थे। ये सभी मृतक 13 मई से गायब हो गए थे। कुछ समय बाद पुलिस ने नेमावर के खेत से पांच लोगों को शवों को बरामद किया था। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था। 13 मई 2021 से गायब था परिवार 13 मई 2021 को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले परिवार के गायब होने की सूचना पीथमपुर में रहने वाली भारती पिता मोहनलाल कास्ते ने दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस परिवार के लोगों को ढूंढने में लगी थी। पुलिस ने नेमावर निवासी खेत में हाली का काम कर रहे व्यक्ति को थाने लाकर सख्ती से पूछत...