Skip to main content

Posts

Showing posts with the label क्षतिपूर्ति

मुआवजे की मांग: पूर्व केंद्रीय अरुण यादव और किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले में पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने सही सर्वे और तीन लाख प्रति हेक्टरयर का मुआवजा देने मांग की है। इसी मांग को लेकर किसान और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दरअसल, पिछले दिनों आए आंधी-तूफान से बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अब सही सर्वे और मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जंहा ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 3 लाख रुपये प्रति हेक्टयर मुआवजा दिया जाए। वहीं बिजली भी पर्याप्त दी जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की है कि बीमा योजना का भी लाभ किसानों को तत्काल दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही सर्वे टीम निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ नुकसान हुए फसल का सर्वे करें, ताकि किसान को बर्बाद फसल का सही और उचित मुआवजा मिल सके। इन्ही मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री और किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है कि देश में बुरहानपु...

खराब फसल लेकर जनसुनवाई में पहुंचे बीजेपी विधायक: एडीएम से बोले- किसानों की आर्थिक स्थिति खराब, जल्द कराया जाए सर्वे

 खंडवा (निप्र) - मध्यप्रदेश के खंडवा में आज कलेक्टर की जनसुनवाई में भाजपा विधायक किसानों के साथ खराब हुई फसलों को लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में विधायक ने एडीएम को किसानों की खराब हुई फसलें दिखाई और जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की। दरअसल जिले में बारिश नहीं होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसी को लेकर पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पंधाना विधायक राम दांगोरे अपनी विधानसभा के किसानों के साथ हाथों में सोयाबीन की खराब हुई फसलों को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने मांग की है की किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने कहा कि लगातार हम किसानों के संपर्क में है किसानों के फोन भी आ रहे हैं। फसलों को नुकसान होने से किसान पूरी तरीके से टूट गए हैं। किसान फोन पर बात करते करते रोने लगे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी मेने इस बात से अवगत कराया है। जल्द से जल्द किसानों के सर्वे का काम किया जाएगा। पटवारी की हड़ताल है पटवारी को ही सर्वे करना है हम लगातार...