Skip to main content

Posts

Showing posts with the label न्याय से व्यवस्था

न्यायालय से मिला न्याय, चाणक्यपुरी के रहवासी अब उद्यान का उठा सकेंगे लुफ्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वार्ड क्रमांक 12 चाणक्यपुरी कॉलोनी पानी की टंकी के पास स्थित पार्क हेतु आरक्षित भूमि पर विकसित किया जाकर साफ-सफाई कर बाउंड्री वाल का निर्माण किए जाने हेतु कई बार रहवासियों द्वारा नगर पालिका निगम देवास से निवेदन किया गया। करीब दो-तीन बार महापौर एवं स्थानीय विधायक द्वारा भी भूमि पूजन किया जा चुका था, तदोपरांत  भी कोई कार्य नहीं हुआ। तब जाकर न्यायालय की शरण लेकर एक परिवाद आयुक्त नगर पालिक निगम देवास के विरुद्ध न्यायालय श्रीमान अध्यक्ष महोदय जन लोक उपयोगी लोक अदालत देवास के समक्ष अभिभाषक राजेश जायसवाल ने दावा पेश किया। तब जाकर न्यायालय के आदेशानुसार कार्य प्रारंभ हुआ तथा बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। जिससे आसपास के सभी रहवासी  काफी खुश है। अपने बच्चों को खेलने-कूदने और व्यायाम करने का लुफ्त उठा सकेंगे। रहवासियों द्वारा अच्छे कार्य की सराहना करते हुए अभिभाषक राजेश जायसवाल को धन्यवाद प्रेषित करते हुए सभी ने न्यायालय के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट की तथा आभार व्यक्त किया।