मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पश्चिम की घोर लापरवाही के कारण फिर एक आउटसोर्स कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा 4 घंटे तक चक्का जाम कर हाईवे को रोका, फिर भी विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे इससे जन आक्रोश बना हुआ है। साप्ताहिक चलता चक्र की विशेष रिपोर्ट कन्नौद (चक्र डेस्क) - कन्नौद सबडिवीजन से 13 किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित कलवार ग्राम में कल शाम 4:00 बजे कलवार के एक क्षेत्र की बिजली बंद होने से आउट सोर्स कर्मचारी गोपाल जरवाल बिजली सुधारने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। जबकि नियमानुसार विद्युत प्रदाय चालू रहने के बाद किसी भी कर्मचारी को जब तक विद्युत प्रदाय बंद नहीं कर दी जाए तब तक विद्युत पोल पर चढ़ने के लिए परमिशन नहीं होती है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक कर्मचारी ने नियम अनुसार परमीशन ली थी किंतु किसी ने अन्य फीडर से चालू लाईन को इस लाइन से जोड दिया जिससे तारों में करंट आ गया चूंकि इसकी विभाग के संज्ञान मैं होने से जांच चल रही है। घटना शाम 4:00 बजे घटित हुई और मृतक का शव रात के 9:00 बजे उतारा गया। 13 किलोमी...