2021 में वैश्विक पटल पर हरदा का उदय हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले के लिए 2021 वैश्विक रूप से युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ते जा रहा है हाल ही में संतीश गुर्जर टीम द्वारा 8 हजार वर्गफिट में स्वामी विवेकानंद जी की अनाज से विशाल आकृति बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम तो अब हरदा की बाल कलाकार सानिका पटेल की फ़िल्म नटखट को वैश्विक स्तर की सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवार्ड कहे जाने वाले आस्कर अवार्ड के ज्यूरी ने चयन कर लिया है जहाँ करीब 200 से ज्यादा देशों में इसका प्रसारण होता है संगीत के लिए ग्रेमी अवार्ड ,एमी अवार्ड आदि ऑस्कर कमेटी ही चयन कर प्रतिभा को पुरुस्कृत करती है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शन और पुरस्कार जीतने के बाद विद्या बालन स्टारर शॉर्ट फिल्म 'नटखट' को 2021 के ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। फ़िल्म के आस्कर में एंट्री के बाद कलाकरों में खुशी की लहर ... इस खबर से फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन और निर्देशक शान व्यास व बाल कलाकार हरदा की मिट्टी की बेटी नाम से चर्चित सानिका पटेल ...