देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास मे 01अप्रेल को नेक मुल्यांकन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का डॉ कल्पना सिंह शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के मुख्य वक्ता के रूप में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माधवी माथुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। नेक मूल्यांकन कार्यशाला ऑनलाइन मोड एवं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई। जिसमें नेक की पूर्व तैयारी की निर्धारित समस्त क्राइटेरिया पर बारीकी से चर्चा की गई एवं समस्या का समाधान किया गया। डॉक्टर संजय सिंह बरौनिया ने महाविद्यालय की अब तक की गई नेक की तैयारी की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ के के साधव ,प्रो मन्जु ठाकुर, डॉक्टर ममता पथराड़े , डॉ ममता शाक्य,डॉ आराधना डिकुना,डॉ प्रीति मालवीय, डॉ शशि सोलंकी ,डॉ प्रेमलता चौहान, डॉ मन्जु व्यास ,डॉ विजय रावत ,प्रो प्रमोद पलाश्या ,डॉ अमित द्विवेदी ,प्रो रेनु नामदेव ,प्रो नाजनीन पठान , प्रो नुर बी...