कन्नौद (निप्र) - मिलनसारीता और स्पष्टवादिता के लिए विख्यात, नगर की शान श्री नंदकुमार जी धूत के निधन से समूचे नगर में शोक व्याप्त है। श्री धूत निर्भीक, निष्पक्ष, होकर अपनी बात रखने से समाज, नगर में चर्चित रहे। नगर के कई चर्चित संस्मरण उनके बिना अधूरे है। आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य सदैव आपके नाम को जीवित रखेंगे। अंतिम यात्रा, बड़ी हवेली से मुक्तिधाम पहुचने तक क्षेत्र की कई राजनैतिक, सामाजिक व व्यापारिक हस्तियो ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उनके निधन पर साप्ताहिक चलता चक्र परिवार अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है, और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे, शोकाकुल परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।