Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शिक्षा विभाग

परीक्षा परिणाम में यूपी बिहार से पिछड़ा मध्यप्रदेश, शिक्षकों की कमी बच्चों के भविष्य पर भारी

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के बड़े बड़े दावों की पोल एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में खोल कर रख दी है, हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम इस साल उत्तर प्रदेश और बिहार बोर्ड से भी करीब 22 प्रतिशत कम है यानि मप्र में ऐसे छात्रों की एक बड़ी संख्या निकलकर आई है जो 12 पास करने के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में इस साल शामिल नही हो पाएंगे क्योंकि वे फेल हो गए हैं, अब इस बात पर बहस छिड़ गई है कि आखिर इतना ख़राब परीक्षा परिणाम क्यों आया? इसकी एक बड़ी वजह शिक्षकों की कमी निकलकर सामने आ रही है?  इस साल हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा है जबकि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में ये आंकड़ा 82.60 प्रतिशत और बिहार बोर्ड परीक्षा में 87.21 प्रतिशत रहा है, यानि बिहार जैसा राज्य जो बहुत सी बुनियादी सुविधाओं में मप्र से पीछे है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल गया, सरकार और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े अफसरों को इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा। परीक्षा परिणाम जब सामने आया तो शिक्षा विभाग के अफसर अब इसका जवाब तलाश रहे हैं,        ...

शिक्षा विभाग के आदेश को जीतू पटवारी ने बताया रस्म अदायगी, बोले- "2621 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है"

मध्य प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन एवं पुनर्भ्यास संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले एक माह तक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के लिए पुनर्भ्यास कराया जाएगा। इसके बाद जून में जब स्कूल खुलेंगे तो नई कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी।  सत्र के प्रारंभ में विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा विषय की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास 30 अप्रैल तक कराया जाएगा।  भोपाल (ब्यूरो) -  लोकसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर सवाल उठाते हुए उनको रस्म अदायगी बताया है।  पटवारी ने कहा कि एक अप्रैल को बाल सभा और विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हर माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। ये ऐसे सरकारी आदेश हैं, जो हर साल रस्म अदायगी की तरह जारी होते हैं। ना विभाग इसको...

प्रदेश के छह हजार सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं, कैसे होगी पढ़ाई?

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो -सागर मेहता) - मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों का हाल-बेहाल है। दो बार हुए आनलाइन स्थानांतरण के कारण शिक्षकों ने मनचाही जगहों पर तबादले करा लिए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खाली हो गए, वहीं शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की भरमार हो गई है। हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें यह खुलासा हुआ है कि प्रदेश में 74 हजार सरकारी स्कूलों में से छह हजार स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। वहीं साढ़े 10 हजार स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति इसलिए बन रही है, क्योंकि पिछले दो बार हुए आनलाइन तबादलों में बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्रों की ओर शिक्षकों का स्थानांतरण होने से अतिशेष शिक्षकों की संख्या बढ़ गई। ऐसे में प्रदेश के करीब 39 हजार स्कूलों में अतिशेष शिक्षक खाली बैठे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं। इस नीति से स्थानांतरण होंगे स्थानांतरण नीति में उल्लेख है कि स्कूलों में अतिशेष होने की स्थिति में विषयमान और पदस्थापना दिनांक के आधार पर वरिष्ठ शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में माने जाएं...

इएसडब्लू शिक्षक भर्ती में 1039 स्वीकृत पदों की मांग का विधायक को सौंपा ज्ञापन

कन्नौद (निप्र) - शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रथम काउंसिल में बचे 1039, पदों पर इ एस डब्लू अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर क्षैत्रिय विधायक श्री आशीष शर्मा को ज्ञापन दिया जिसपर विधायक जी ने सहानूभूति पूर्वक चर्चा कर अपनी अनुशंसा के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजी है ।इस पर किर्ति दुवे,रीना चौबे ,अनीता श्रोत्रिय, कुलदीप पंडा,पुनीता दुवे ,भावना उपाध्याय सहित अभ्यर्थियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है । उक्त जानकारी श्री समीर दुवे ने दी है ।