Skip to main content

Posts

Showing posts with the label काव्यगोष्ठी

देश के ख़ातिर अब जीना है खुद समझो समझाओ, अच्छे दिन नारों में नहीं फिर सच में आएंगे

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अग्रवाल नगर स्थित शहर के नवीन शिक्षण संस्थान सम्यक एजुकेशन अकादमी में काव्य गोष्ठी का आयोजित की गई। राष्ट्रीय कवि शशिकांत जी यादव ने अपना अध्यक्षीय काव्यपाठ करते हुए कहा देश के ख़ातिर अब जीना है खुद समझो समझाओ, अच्छे दिन नारों में नहीं फिर सच में आएंगे। गोष्ठी में नगर के कई कवि शायरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। गोष्ठी की शुरुआत कवि हमसफऱ ने सरस्वती वंदना से किया, तत्पश्चात गीत, गज़़ल और कविता का दौर शुरू हुआ तो मानो वक़्त ठहर गया हो और हर कोई देशभक्ति के रंग में रंग गया। सभाग्रह में मौजूद युवा शायर शरीफ जमाल ने कहा " हिन्द पर इतना करम ये मेरे मौला कर दे, मेरे भारत को तू फिर सोने की चिडिय़ा कर दे " शायर जयप्रकाश जय ने भारत माता की शान में शेर पढ़ते हुए कहा " कहूँ ज़मज़म का पानी या की गंगा जल कहूँ तुझको, तेरी पाकीजग़ी का कोई सानी हो नही सकता " एवं राजेश राज, देव निरंजन, सुरेंद्र सिंह राजपूत हमसफर, ओम यादव, संजय सरल, राधेश्याम पांचाल ने बारी-बारी से काव्यपाठ किया। गोष्ठी का कुशल संचालन शायर मोइन खान मोइन के किया एवं विशेष अतिथि के रूप में इ...