Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राष्ट्रीय

दीपोत्सव के पहले रोशनी से सराबोर हुआ बाबा केदारनाथ धाम, देखें खूबसूरत तस्वीरें...

केदारनाथ - दिवाली के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया है. सजने के बाद मंदिर की भव्यता और भी बढ़ गई.दीपावली के पर्व और कपाट बंद की तैयारियों को लेकर मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया. दीपावली वाले दिन मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर धाम में विशेष तैयारियां की जा रही है. 16 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर कपाट सुबह 5.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली भी उसी दिन रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंच जाएगी. इससे पहले मंदिर को फूलों और इलेक्ट्रिक झालरों के माध्यम से भव्य रूप से सजाया गया.धनतेरस और दीपावली के अवसर पर केदारनाथ मंदिर को दस क्विटंल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया. साथ ही कपाट बंद करने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. केदारनाथ मंदिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम दो दिन चलेगा. 13 नवंबर के बाद 14 नवंबर की शाम को भी मंदिर में भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा.

लाखों दीपों से जगमग हुई प्रभु राम की नगरी अवध

अयोध्या - राम नगरी में सरयू नदी के तट पर शुक्रवार को त्रेता युग जीवंत हो उठा. रामकथा पार्क में भगवान श्री राम, मां सीता और लक्ष्मण के स्वरूप हेलीकॉप्टर से उतरे. यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया. दीयों की रौशनी में नहाई भव्य-दिव्य अयोध्या.आखिकार रामभक्तों के 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ जब मुख्यमंत्री योगी ने राम जन्मभूमि परिसर में पहला दिया जलाया. इससे पहले अयोध्या में दिवाली तो मनती थी, लेकिन राम जन्मभूमि ​परिसर में नहीं. कारण था मंदिर-मस्जिद का विवाद. इस विवाद का निपटारा पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम की पैड़ी पर लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ भी उठाया. मुख्यमंत्री योगी ने सरयू आरती की और घी के ​दीये जलाए.   अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. पीएम का अभिनंदन करता हूं कि उनकी निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा से 5 सदी का संकल्प पूरा हुआ है अयोध्या दीपोत्सव 2...

महाराष्ट्र राजभवन में 18 संक्रमित मिले, अनुपम खेर के परिवार में मां और भाई समेत 4 लोग पॉजिटिव,

एश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट भी पोजिटिव, जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव  मुंबई - देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 49 हजार 997 हो गई है। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 27 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 27 हजार 754 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 19 हजार 981 लोग भी स्वस्थ भी हो गए। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है अब इसकी चपेट में राजभवन भी आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में राज्यपाल के करीब रहकर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं. राजभवन में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. बता दें कि अब तक राजभवन के 100 लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है . शनिवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8139 लोग संक्रमित मिले। यहां अब तक एक दिन का ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है। उधर, मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन दोनों को मुंबई ...

बीएसएफ के 33 जवान कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली - सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 33 कर्मी पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के परीक्षण के बाद पॉजिटिव पाये गए हैं। वहीं बीएसएफ के अलावा अन्य केंद्रीय सशस्त्र बलों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 33 जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएसएफ में संक्रमितों की कुल संख्या 944 हो गई है। जिसमें से 637 मरीज ठीक हो चुके है और पांच की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 302 है। सीआरपीएफ के एक जवान की मौत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 43 वर्षीय एक अधिकारी की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिसके बाद  देश में अर्धसैनिक बल में कोरोना नायरस से हुई मौतों की कुल संख्या आठ हो गई है। देश के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों - सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में यह 24 वीं मौत है । रविवार सुबह तक पांचों सीएपीएफ और दो अन्य केंद्रीय बलों- एनएसजी और एनडीआरएफ में अब तक कोरोना वायरस के 3,300 से अधिक मामले सामने आये हैं। इनमें से लगभग 2,000 कर्मी ठीक हो चुके हैं और लगभग 1,280 जवानों का देश भर क...

29 जून, को वर्चुअल तरीके से मनेगा 'राष्ट्रिय सांख्यिकी दिवस‘

नईदिल्ली - सरकार रोजमर्रा के जीवन में सांख्यिकी के महत्व को लोकप्रिय बनाने तथा लोगों को इसके प्रति संवेदनशील बनाने कि किस प्रकार सांख्यिकी नीतियों के आकार लेने तथा बनाये जाने में सहायता करती है, सांख्यिकी दिवस मनाती रही है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट दिवस के रूप में मनाया जाना निर्दिष्ट किया गया है और इसे 29 जून को प्रो. पी सी महालानोबिस की जयंती पर, राष्ट्रीय सांख्यिकी संबंधी प्रणाली की स्थापना करने में उनके अमूल्य योगदान के सम्मान में मनाया जाता है। इस वर्ष वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा एवं सुरक्षा परामर्शियों को देखते हुए सांख्यिकी दिवस, 2020 को वर्चुअल तरीके से मनाने का फैसला किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह तथा योजना निर्माण मंत्रालय द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार व परिषद के अध्यक्ष तथा भारतीय सांख्यिकी संस्थान परिषद के अध्यक्ष श्री बिबेक देबरॉय, भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् सह केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव श्र...

कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात : राहुल गांधी

नयी दिल्ली - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी। उनकी यह टिप्पणी आकाशवाणी पर प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले आई है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?’’ गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे हैं और प्रधानमंत्री से उनका जवाब मांग रहे हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां तक कि नेपाल ने भी भारत के साथ लगती सीमा पर पहली बार अपनी सेना तैनात कर दी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुमकिन हुआ है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘अब नेपाल ने पहली बार सीमा पर सेना लगाई। मोदी है तो यह भी मुमकिन है...’’ दरअसल सुरजेवाला ने भाजपा के नारे ‘मोदी है तो मुमकिन है...’’ पर चुटकी लेते हुए यह टिप्पणी की।  उन्होंने एक समाचार पत्र में छपी खबर को टैग करते हुए कहा कि नेपाल ने पहली बार भारत के साथ सीमा पर...

हम, सब-मिलकर आगे बढ़ेंगे, और आने वाले दिन और भी सकारात्मक होंगे - प्रधानमंत्री श्री मोदी

मन की बात : आपदाओ से जूझते देश ने अविस्मरणीय इतिहास रचा है - मोदी  नयी दिल्ली - कोरोना वायरस संकट और चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत ने हमेशा से संकटों को सफलता की सीढ़ियों में परिवर्तित किया है, आपदाओं तथा चुनौतियों पर जीत हासिल की है और वह पहले से भी ज्यादा निखरकर निकला है। आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात 2.0’ की 13वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि तमाम चुनौतियों के बावजूद देश इसी साल नए लक्ष्य प्राप्त करेगा, नयी उड़ान भरेगा और नयी ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने यह भी कहा कि संकट चाहे जितना भी बड़ा हो, भारत ने मुश्किल समय में दुनिया की मदद की और दुनिया ने भी भारत की इस ‘‘विश्व बंधुत्व’’ की भावना को महसूस किया है। मोदी ने कहा, ‘‘भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है। सैकड़ों वर्षों तक अलग- अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया, उसे संकटों में डाला, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जाएगी, भारत की संस्कृति ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन, इन संकट...

चक्रवात अम्फान के मद्देनजर एनडीआरएफ की 37 टीमें तैनात: एसएन प्रधान

नई दिल्ली -  राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने सोमवार को कहा कि चक्रवात अम्फान के मद्देनजर ओडिशा के सात जिलों और पश्चिम बंगाल के छह जिलों में एनडीआरएफ की 37 टीमों को तैनात किया गया है। एसएन प्रधान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ओडिशा के सात जिले और पश्चिम बंगाल के छह जिलों में, कुल 37 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है, जिनमें से 20 टीमें चक्रवात के आखिरी दिन तक सक्रिय रूप से तैनात रहेगी और 17 टीमें स्टैंडबाय रहेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले कहा था कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात अम्फान सोमवार को सुबह 2:30 बजे एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा, और अगले 12 घंटों में सुपर चक्रवाती तूफान में और तेजी आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि आईएमडी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय के लिए भीषण चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 21 मई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

देशभर में लॉकडाउन बढ़ेगा: 4 मई के बाद दो हफ्ते के लिए देशभर में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला, गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किए

नई दिल्ली । सरकार ने देशबंदी का दूसरा दौर 3 मई को खत्म होने से पहले ही इसे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। 4 मई से देशभर में लॉकडाउन दो और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए। ये आदेश आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत जारी हुए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह देशभर के कोरोना जोन की स्थिति के बारे में बताया था। 130 जिले अभी भी रेड जोन में हैं, लेकिन 319 जिले ग्रीन जोन में हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि हवाई यात्रा, रेल, मेट्रो, इंटर स्टेट यात्राएं, स्कूल-कॉलेजों का संचालन, ट्रेनिंग, कोचिंग संस्थानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

मोदी ने लॉन्च की 'स्वामित्व योजना', ग्रामीणों को भी आसानी से मिलेगा लोन

पीएम मोदी अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर देते हैं. आज उन्होंने पंचायती राज दिवस के मौके पर 'स्वामित्व योजना' लॉन्च की है. इस योजना के जरिए ग्रामीणों को तरक्की के रास्ते पर ले जाने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं. नई दिल्ली: पीएम मोदी अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर देते हैं. आज उन्होंने पंचायती राज दिवस के मौके पर 'स्वामित्व योजना' लॉन्च की है. इस योजना के जरिए ग्रामीणों को तरक्की के रास्ते पर ले जाने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में संपत्ति को लेकर जो स्थिति रहती है वो आप जानते हैं. 'स्वामित्व योजना' इसी को ठीक करने का प्रयास है. तो आइए जानते है क्या है 'स्वामित्व योजना'- क्या है 'स्वामित्व योजना'? पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई 'स्वामित्व योजना' के तहत अब हर गांव की ड्रोन के जरिए मैपिंग होगी. साथ ही भूमि का लेखा जोखा किया जाएगा, उसके बाद उसके मालिकों को स्वामित्व का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. गांव की प्रॉपर्टी पर भी मिलेगा लोन इस योजना के सफल रूप ...

EPFO ने उठाया ये बड़ा कदम, PMGKY के तहत 79 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली - देश इस वक्त कोरोना महामारी के बड़े संकट से गुजर रहा है। बीते लगभग तीन हफ्तों से पूरे देश का कामकाज ठप पड़ा है। इस बीच केंद्र के आदेश के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने पीएम गरीब कल्याण योजना PMGKY के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों के EPF और EPS खातों को क्रेडिट करने के लिए Online System लागू कर दिया है। बता दें कि केंद्र द्वारा ऐसे कर्मचारियों के खाते में PF का अंशदान जमा किया जाएगा। इसके लिए सरकार संस्थाओं को लगभग 4800 करोड़ की सब्सिडी देने जा रही है। वहीं इसका लाभ देश के 3.8 लाख संस्थानों और 79 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने की संभावना है। इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ केंद्र सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन किया गया है, लोगों को घरों में ही रहने की समझाइश दी गई है। इसके चलते प्राइवेट कंपनियों के साथ ही कर्मचारियों की परेशानी भी बढ़ी है। इसे देखते हुए केंद्र की ओर से 1.70 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान कंपनियों पर कर्मचारियों का ज्यादा भार न पड़े इसके लिए सरकार द्वारा 100 से कम कर्मचारियों वाले संस्थान जिनमें 90 फीसदी कर्मचा...

10 गुना तक महंगा हो जाएगा आपका मोबाइल बिल

नई दिल्ली - AGR की मार झेल रही देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से डेटा की कीमतें बढ़ाने की मांग की है। Vodafone Idea, Airtel के आलाव Reliance Jio तक ने यह मांग की है कि यूजर को जिए जा रहे डेटा की कीमतों में बढ़ोतरी की जाए। अगर ऐसा होता है तो मान के चलिए की आपके मोबाइल रिचार्ज का खर्च थोड़ा नहीं बल्कि 10 गुना तक बढ़ सकता है। हालांकि, फिलहाल यह कंपनियों की तरफ से की गई मांग है और सरकार ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन ताजा हालातों को देखकर लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां अपनी इस मांग से पीछे हटने वाली नहीं हैं। किसने की है कितना पैसा बढ़ाने की मांग Vodafone Idea ने डेटा टैरिफ में 7-8 गुना तक बढ़ोतरी की मांग की है। फिलहाल यूजर्स को यह डेटा 4-5 रुपए प्रति जीबी की दर से मिल रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी ने इसे सीधे दोगुना करने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि दरें बढ़ाकर ही वह बकाया चुकाने और कारोबार को चलाए रखने में सक्षम हो पाएगी। अधिकारी ने कहा, "वोडाफोन आइडिया ने कंपनी चलाते रहने के लिए सरकार से कई मांगें की हैं। कंपनी चाहती है कि डाटा की कीमत कम से कम 35 रुपए प्रति जी...

योगी सरकार को बदनाम करने के लिए प्रदेश में छोड़े जा रहे है मवेशी - संसदीय कार्य मंत्री खन्ना

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि राज्य की योगी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश और राजस्थान से उप्र में छुट्टा पशु छोड़े जा रहे हैं।विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में जानकारी चाही। इसके जवाब में प्रदेश के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि उनके विभाग ने छुट्टा जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में कोई आंकड़ा नहीं जुटाया है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इसे मंत्री का गैर-जिम्मेदाराना जवाब करार दिया। उन्होंने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। छुट्टा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद किए जाने से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार का यह जवाब गैर-जिम्मेदाराना है और सरकार को कांग्रेस सदस्य के सवाल का जवाब देना चाहिए।' इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान से छुट्टा पशुओं को उत्तर प्रदेश में छुड़वाया जा रहा है। उन्...

राष्ट्रपति डोनाल्ड पहुंचे भारत, स्वागत से हुए अभिभूत

अहमदाबाद:  विश्व के सबसे प्राचीन लोकतंत्र और शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र वाले देश भारत पहुंच चुके हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर आज अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि, बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला दौरा है, ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन को देखकर पूरे अहमदाबाद शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हवाई अड्डे से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक का नजारा भव्य है। ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से हुये अभिभूत विमान से कार तक आने के दौरान रोड कार्पेट के दोनों ओर कई प्रकार का नृत्य पेश किया गया। डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार इस स्वागत से अभिभूत नज़र आया।  डोनाल्ड ट्रंप से पहले पीएम मोदी ने उनकी बेटी इवांका और दामाद से हाथ मिलाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे हैं, जहां डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सूत कातते नज़र आए...

भारत में इन जगहों पर भी जमीन के नीचे दबा है लाखों टन सोना!

यूपी  के सोनभद्र  में सोने के खदान  मिलने की चर्चा के बाद लोगों में उत्सुकता जगने लगी है कि भारत में और किन-किन राज्यों में और कहां-कहां सोने की खदान मिलने की संभवना है. नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र  में सोने की खदान मिलने को लेकर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन देश में ऐसे और भी कई सोनभद्र हैं, जहां पर सोने की खदान मिलने की अपार संभावनाएं हैं. सोनभद्र में सोने की खदान मिलने की पुष्टि साल 2012 में ही हो गई थी. लगभग 8 साल बाद अब योगी सरकार  ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. सोनभद्र में सोना मिलने की चर्चा के बाद लोगों में उत्सुकता जगने लगी है कि भारत में और किन-किन राज्यों में और कहां-कहां सोने की खदान मिलने की संभवना है. झारखंड में भी एक स्वर्णरेखा नाम की नदी बहती है, जिसके बारे में लोग कहते हैं कि यह नदी सोना उगलती है. हालांकि, इसके बारे में अभी भी रहस्य बना हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश के कटनी और सिंगरौली में भी सोने की खदान मिलने की पुष्टि हुई थी. राजस्थान में भी सोने की खदान मिलने की बात सामने आई. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सोने की खो...

22 से 25 फरवरी तक देश के कई राज्‍यों में तेज आंधी-बारिश की आशंका

देश के कई राज्‍यों में मौसम बिगड़ने वाला है। यह बेमौसम बारिश मुसीबत बन सकती है। मौसम के विशेषज्ञ अनुमान जताते हैं कि 25 फरवरी तक रोज, कहीं ना कहीं बारिश हो सकती है। इसकी चपेट में कई राज्‍य आएंगे। 22, 23, 24 और 25 फरवरी तक क्रम से कहीं तेज आंधी चलेगी, कहीं तेज बारिश होगी, कहीं बिजली चमकेगी तो कहीं हल्‍की बारिश होगी। आइये जानें अगले 5 दिनों तक देश में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। मध्‍यप्रदेश के कटनी में मौसम बिगड़ा, बारिश के साथ ओले गिरे मप्र के कटनी जिले सहति शहर में शाम करीब साढ़े पांच बजे से हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई। शहर के आसपास के इलाकों में ओले गिरने भी खबरे हैं। शहर से लगे इलाकों में ओले गिरे। इसके अलावा पड़ख़ुरी ,जोबा ,जोबिकला ,मझगवा ,कछगवां ,रजवारा ,डिठवारा ,हरदुआ ,पूंछी आदि गावो में भारी ओले गिरने की खबर है। कुछ दिन में गेहूं की फसल पकने को है। ऐसे में ऐसे ओलों से गेहूं की बाली गिरने की आशंका किसान व कृषि विशेषज्ञ कर रहे हैं। देश भर के लिए यह है मौसम का अनुमान  पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। यहां कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस तरह की बारिश प्रदेश में 2...

राम मंदिर के भूमि पूजन में सभी का स्वागत, 6 माह में शुरू होगा निर्माण: महंत नृत्य गोपाल दास

ग्वालियर:  अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने 6 महीने में मंदिर का निर्माण शुरू होने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मंदिर के भूमि पूजन के लिए सभी का स्वागत है फिर वो राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले ही क्यों न हों. ग्वालियर पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए सभी का स्वागत है. वो चाहें कमलनाथ हों या राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों का भी स्वागत है. किसी को निमंत्रण नहीं दिया गया है. बता दें कि ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरूवार को ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या आने का न्यौता दिया था. जिस पर पीएम मोदी विचार करने की बात भी कही थी. राम मंदिर जनसहयोग से बनेगा राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से फंड के सवाल पर महंत नृत्य गोपालदास ने कहा कि सरकार के पास अपनी बहुत समस्याए हैं हम उनके सामने नई समस्या खड़ी नहीं करेंगे. राम मंदिर जनसहयोग से बनेगा. मंदिर निर्माण में सरकार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. 6 महीने...

सावधान ....बंद हो सकती है आईडिया और बोडाफोन 

 चक्र डेस्क - भारत में दुरसंचार विभाग की फजीहत बढ़ने बाली है कभी कम दरों पर आपकी बात अपनों से कराने वाली बड़ी कंपनी बोडाफोन और आइडिया कंपनी पर केन्द्र का बाकी रूपया जमा नहीं करने पर या तो इनके लायसेंस निरस्त हो जायेंगे या खुद ही अपना व्यापार समेटकर बंद करने की घोषणा कर सकती है ।हाल  ही मैं सुप्रीम कोर्ट के सख्त तेवर ने और भी बोडाफोन गुरूप की मुश्किल बढ़ा दी है । चूंकि यह खबर पहले ही बोडाफोन आईडिया समूह ने दे चुके हैं कि केन्द्र मदद नहीं करेगा तो हम अपना कारोबार बंद कर सकते हैं पर हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने एक अध्र्य मामले मैं सुनवाई करते समय भारत टिप्पणी करने से इसको हवा मिल गई है जो आईडिया और बोडाफोन के उपभोक्ताओं को परेशानी मैं डाल सकती है फिर जियो , एयरटेल और भी एस एन एल‌ही बाजार मैं रहेगी जिससे महंगा हो सकता है आपका अपनों से बात करना क्योंकि यह कंपनी भी सूकून भरी जिंदगी नहीं जी रही है ।

ग्वालियर में तेज हुई 'परमाणु खजाने' की खोज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में पहली बार जमीन में परमाणु ईंधन के लिए इस्तेमाल होने वाले बेशकीमत यूरेनियम और थोरियम के भंडार के होने का संकेत मिला है. ये जानकारी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने प्रशासन से सर्वे के लिए हेलीपैड का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है. बताया जा रहा है कि सरकार की एजेंसी को खनिज की उपस्थिति के संकेत मिले हैं. उसके बाद केंद्र सरकार ने ग्वालियर की मोहना इलाके में बने हेलीपैड का उपयोग करने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति मांगी है. अनुमति देने के लिए प्रशासन को वन विभाग और PWD की ओर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है. यह सर्वे एयरोजियोलॉजिक फिजिकल सर्वेक्षण बताया जा रहा है. इसके तहत हेलीकॉप्टर और सैटेलाइट की मदद से यूरेनियम और थोरियम का पता लगाया जाएगा. यह सर्वे 2 महीने तक किया जाएगा. घाटीगांव SDM यूनुस कुरैशी ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से खनिज तत्वों का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए मोहना में पहले से ही बने हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है. जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से इसका सर्वे किया जाएगा. यूरेनियम और थोरियम से मिलेगा 'परमाणु खजाना' आपको बत...

सुप्रीम कोर्ट का पार्टियों को निर्देश- बताना होगा, क्यों दिया क्रिमिनल को टिकट?

सुप्रीम कोर्ट का राजनीतिक दलों को निर्देश अपराधियों की जानकारी सार्वजनिक करें: SC टिकट देने से पहले कारण भी बताना होगा नई दिल्ली - राजनीति में आपराधिक छवि के लोगों की बढ़ती हिस्सेदारी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चिंता व्यक्त की है. अदालत ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों की जानकारी साझा करें. इसमें उम्मीदवार पर दर्ज सभी आपराधिक केस, ट्रायल और उम्मीदवार के चयन का कारण भी बताना होगा. यानी राजनीतिक दलों को ये भी बताना होगा कि आखिर उन्होंने एक क्रिमिनल को उम्मीदवार क्यों बनाया है. गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया है. अदालत के फैसले के अनुसार, सभी राजनीतिक दलों को उम्मीदवार घोषित करने के 72 घंटे के भीतर चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी देनी होगी. साथ ही घोषित किए गए उम्मीदवार की जानकारी को स्थानीय अखबारों में भी छपवानी होगी इस याचिका को दायर करने वाले वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा, तो उसे अदालत की अवमानना माना जाएगा. यानी सभी उम्मीदवारों को ...