Skip to main content

Posts

Showing posts with the label लोकसभा उपचुनाव

ग्रामीण करेगे कायाकल्प

बुरहानपुर (राकेश चौकसे ) - निमाड में मतदाताओ का मूड सत्ता के साथ बह रहा है, भाजपा यहां अब पुनः  निमाड़ की सत्ता (सांसद) पद पर काबिज होना चाहती है, लोक सभा चुनाव का जनसंपर्क,सभा, नुक्कड़ सभा का माहोल अपने चरम रोमांच पर होने के पीछे निमाड और निमाड़ का ग्रामीण कार्यकर्ताओं नेताओ ओम चौकसे, निलेश सातरकर, प्रदीप जाधव, पिंटू जाधव, सागर राजोरिया, गुलाब सलाम, प्रशांत ढोके, विजय गुप्ता, गोकुल पाटिल जैसे नेताओ को गोलबंद हो चुनाव प्रचार की बागडोर हाथ में ले एक एक मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क बनाना रहा है। इनका मतदाताओं को समझाना की मोदी का जादू, शिवराज जी का प्रेम प्रभारी और मंत्री तुलसीराम सिलावट का आशीर्वाद, और दादा दयालु ज्ञानेश्वर पाटिल का समर्पण विकास की गंगा बहाने में कारगार सिद्ध होगा। खकनार सहित आस पास के पचासों गावो का दौरा करने और जनमानस की नस टटोलने के बाद, युवा पत्रकार पुनीत चौकसे अपने हिसाब से आंचलिक क्षैत्र का चुनावी विश्लेषण करते हुए कहते है, ओम चौकसे के कुशल नेतृत्व में यहां ग्रामीण यहां भाजपा को अधिक से अधिक मतों से जिताकर सांसद का ताज पहनाने के लिए आतुर दिख रहि है। और इस बार बम...

चर्चा चुनावी चौपाल की : किसकी चलेगी रणनीति और कौन बनेगा अगला सांसद

लोकसभा के उपचुनाव, भारतीय जनता पार्टी के सांसद के लंबे प्रवास के लिए निकलने से रिक्त इस सीट पर आगामी तीस तारीख को मतदान होना है। ओर साल के अंतिम माह से पूर्व 2 नवंबर को नया मुखिया मिलना है। लोकतंत्र के हवन कुंड में कितनी आहुतियां डलती है, अभी कह पाना मुश्किल है पर चुनाव आयोग पूरी संजीदगी से चुनाव करवाने और मतदान करवाने के लिए मेहनत कर रहा है इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता। चक्र डेस्क (राकेश चौकसे की कलम से) - राजनेतिक हल्को में चल रही चर्चा के अनुसार इस उप चुनाव में किसकी चली कह पाना और लिख पाना मुश्किल है। क्योंकि शिवराज सिंह चौहान मुखिया मध्यप्रदेश की अपनी पसंद थी, खंडवा ! वाले का का अपना खुद का केडर और हिंदूवादी छबि समीकरण कुछ अलग बता रही थीं। माननीया जी को हाई कमान का आशीर्वाद मिला हुआ था तो पश्चिम निमाड़ के अपने इरादे कुछ और ही थे। यह सभी ओर इनके समर्थक प्रतिदिन मंगल गीत गा रहे थे, पर ऐन वक्त पर जो नाम सामने आया उससे कयास लगाने वाले दबी जुबान काना फूसी कर रहे थे आखिर इस उपचुनाव में चली किसकी! आकलन वाले सभी उम्मीदवार हाशिए पर नजर आ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने जि...

कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ के साथ हुई प्रेसवार्ता

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर दोनो दलों के नेताओ ने कमर कस ली है ।इस जीत के लिए दोनो दलों के नेता आम जनता की समस्या के निराकरण पर कोई सवाल जवाब नही कर रहे है ।केवल वोट की राजनीति के लिए दोनो पार्टी के नेता एक दूसरे की कार्यशैली पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आ रहे है ।कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता बड़वाह विधानसभा में आकर केवल अपने भाषण से मतदाता को लुभाने का काम कर रहे है ।जिनके पास  क्षेत्र के विकास और आम जनता की समस्या के सवालों पर कोई संतुष्ठ जनक जवाब नही है । बड़वाह (निप्र) - शनिवार दोपहर 12 बजे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी एवं विधायक विशाल पटेल द्वारा फीता काटकर कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जहा भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सहित यूथ कांग्रेस के युवा उपस्थित हुए ।इस अवसर पर जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति पर कई आरोप लगाए। जबकि विधायक विशाल पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को भारी मतों से आशीर्वाद देने की बात कही। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, जीतू पटवारी, विशाल पटेल की...

टिकट मिलने से पहले ही मैदान में उतरे अरुण यादव, लोकसभा उपचुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री से चढ़ेगा सियासी पारा

  खंडवा (निप्र) - खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस में भले ही टिकट के लिए लेकर घमासान मचा हो लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने खंडवा में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच शुक्रवार को उन्होंने खंडवा पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने पार्टी में नये नये आए कन्हैया कुमार की तारीफ की और कहा वो उन्हें प्रचार के लिए खंडवा लाएंगे.  टिकट से पहले सक्रिय हुए अरुण यादव खंडवा लोकसभा सीट उप चुनाव के लिए अभी अरुण यादव को टिकट नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने यहां काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को यादव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक शेरा जिस तरह से अरुण यादव के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और टिकट पाने की बात कर रहे हैं इस संदर्भ में जब अरुण यादव से पूछा गया तो उन्होंने शेरा के सवाल को अनसुना करते हुए उस पर किसी भी तरह से चर्चा करने से इंकार कर दिया. लेकिन यादव ने अभी-अभी कांग्रेस में एंट्री पाने वाले कन्हैया कुमार की जमकर तारीफ की. अरुण यादव ने कहा लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए व...