बुरहानपुर (राकेश चौकसे ) - निमाड में मतदाताओ का मूड सत्ता के साथ बह रहा है, भाजपा यहां अब पुनः निमाड़ की सत्ता (सांसद) पद पर काबिज होना चाहती है, लोक सभा चुनाव का जनसंपर्क,सभा, नुक्कड़ सभा का माहोल अपने चरम रोमांच पर होने के पीछे निमाड और निमाड़ का ग्रामीण कार्यकर्ताओं नेताओ ओम चौकसे, निलेश सातरकर, प्रदीप जाधव, पिंटू जाधव, सागर राजोरिया, गुलाब सलाम, प्रशांत ढोके, विजय गुप्ता, गोकुल पाटिल जैसे नेताओ को गोलबंद हो चुनाव प्रचार की बागडोर हाथ में ले एक एक मतदाताओं से जीवंत सम्पर्क बनाना रहा है। इनका मतदाताओं को समझाना की मोदी का जादू, शिवराज जी का प्रेम प्रभारी और मंत्री तुलसीराम सिलावट का आशीर्वाद, और दादा दयालु ज्ञानेश्वर पाटिल का समर्पण विकास की गंगा बहाने में कारगार सिद्ध होगा। खकनार सहित आस पास के पचासों गावो का दौरा करने और जनमानस की नस टटोलने के बाद, युवा पत्रकार पुनीत चौकसे अपने हिसाब से आंचलिक क्षैत्र का चुनावी विश्लेषण करते हुए कहते है, ओम चौकसे के कुशल नेतृत्व में यहां ग्रामीण यहां भाजपा को अधिक से अधिक मतों से जिताकर सांसद का ताज पहनाने के लिए आतुर दिख रहि है। और इस बार बम...