Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवार्ड

पर्यटकों का लाडला बना "लाडपुरा", UNWTO की ओर से मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड

  भोपाल (ब्यूरो) - विश्व पर्यटन दिवस पर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का लाडपुरा गांव सबसे खूबसूरत गांव में शुमार हुआ है. सबसे खूबसूरत होने के साथ ही पर्यटकों की पहली पसंद बनने के चलते मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की लाडपुरा गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार का तमगा हासिल हुआ है. विश्व पर्यटन दिवस पर ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड’ के लिए मध्य प्रदेश के अलावा दो और राज्यों के गांवों को नॉमिनेट किया गया था. एमपी के लाडपुरा गांव के साथ मेघालय का कांति कांगतोंग गांव और तेलंगाना के पंचम्पेली गांव को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने प्रदेश के पहले पर्यटन ग्राम के रूप में लाड़पुरा गांव को विकसित किया है. इस गांव की सबसे खास बात यह है कि 1100 लोगों की जनसंख्या वाले गांव में 80 फ़ीसदी से ज़्यादा लोग शिक्षित हैं. लाडपुरा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे तैयार किए गए हैं. होम स्टे के जरिये पर्यटक ग्रामीण परिवेश से रूबरू होने के साथ बुंदेलखंड की संस्कृति हमारी परंपराओ को नजदीक से जानने का मौका मिल ...