विजेता खिलड़ियों को फिल्मी हस्तियों से मिलने का भी मौका हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा में कमल युवा खेल महोऊत्सव द्वारा आयोजित खेल कुम्भ के पहले दिन हरदा शहर में जिले भर के स्कूलों के बच्चे अलग अलग खण्ड में एकत्रित होकर शहर पर कदमचल करते हुए मार्च पास्ट में हाथ मे झंडा और देशभक्ति के तरानों पर ऊर्जा उत्साह के साथ शामिल हुए भाजपा युवा नेता संदीप पटेल की अगुवाई में महीनों की मेहनत के बाद नेहरू स्टेडियम पर खेलो महोऊत्सव का आज साकार रूप लिया। जहा जिले के सबसे बड़े खेल कुंभ में शहर के नागरिकों ने जगह जगह स्टाल लगाकर बच्चो का स्वागत फूलों से किया वही प्रदेश के दो मंत्री के सम्मिलित होने से प्रसाशन को थोड़ी व्यवस्था बनाने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा वही बताया जा रहा हैं कि करीब 4 हजार 600 से अधिक बच्चे इस मार्च पास्ट में शामिल हुए और मार्च पास्ट की अगवानी कृषि मंत्री कमल पटेल व मंत्री प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग नेहरू स्टेडियम मुख्य द्वार पर फूलों न्योछावर कर बच्चो का अभिवादन किया ही साथ पुलिस के बैंड की धु...