भोपाल (ब्युरो) - दिल्ली सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी को 20 लाख की रिश्वत दिए जाने के मामले में दिलीप बिल्डकॉन पर छापेमार कार्रवाई की. यह छापेमार कार्रवाई भोपाल, नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोचीन, गुड़गांव सहित कई जगहों पर की गई. इस मामले में एनएचएआई के अधिकारी सहित निजी कंपनी के जीएम, ईडी और चार अन्य लोग गिरफ्तार कर लिए गए. छापे में सभी ठिकानों से करीब चार करोड़ रुपए की वसूली हुई है. सीबीआई ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अकील अहमद, कंपनी के महाप्रबंधक रत्नाकरण साजीलाल, कार्यकारी निदेशक देवेंद्र जैन, सुनील कुमार वर्मा सहित एक निजी कंपनी के स्टाफ अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया. महाप्रबंधक साजीलाल, कार्यकारी निदेशक देवेंद्र जैन और सुनील कुमार वर्मा दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारी-कर्मचारी हैं. देवेंद्र जैन भोपाल में पदस्थ आईपीएस अफसर उपेंद्र जैन और मुकेश जैन के भाई हैं. ये है पूरा मामला दिलीप बिल्डकॉन के मध्य प्रदेश के अलावा देशभर में कई राज्यों में सड़क और अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में भोपाल का मेट्रो प्रोजेक्ट भी इस कंपनी के पास है. ब...