स्मैक, ब्राउन शुगर और एमडीएम जैसे नशे के शिकार हो रहे युवा, परिवार हो रहा है बर्बाद प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और अन्य अपराधों का कारण शराब है, उन्होंने कहा कि पूरे दुष्कर्म शराबी लोग ही करते है, और नशा खोर लोग और अधिकतर जो ड्राइवर दुर्घटना करते हैं वह भी पिये हुये ही होते हैं, नहीं तो दुर्घटनाएं न हों. मध्य प्रदेश में जो अपराध आज महिलाओं के साथ हो रहे हैं दुष्कर्म और अन्य अपराधों का कारण शराब और नशा है . - उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री इंदौर में नशे की प्रवत्ति बढ़ रही है. मैं नशे का सख्त विरोधी हूं. मुझे महिलाओं ने शिकायत की है कि नशे की पुड़िया बिक रही है. नशा बेचने वाला यहां दिखेगा नहीं उनको ठोक ठोक के इंदौर से बाहर कर देंगे. - कैलाश विजयवर्गीय ( विधानसभा चुनाव से पूर्व ) निमाड़-मालवा (डेस्क) - पिछले कुछ समय में क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। चोरी, लूट, छीना-झपटी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लेकिन इससे भी चिंताजनक बात यह है कि अधिकांश वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश नहीं बल्कि नौजवान किशोर हैं। नश...