Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नशा

नशे का गढ़ बनता जा रहा है मालवा-निमाड़, बना अपराधों वृद्धि बड़ा कारण

स्मैक, ब्राउन शुगर और एमडीएम जैसे नशे के शिकार हो रहे युवा, परिवार हो रहा है बर्बाद प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और अन्य अपराधों का कारण शराब है, उन्होंने कहा कि पूरे दुष्कर्म शराबी लोग ही करते है, और नशा खोर लोग और अधिकतर जो ड्राइवर दुर्घटना करते हैं वह भी पिये हुये ही होते हैं, नहीं तो दुर्घटनाएं न हों. मध्य प्रदेश में जो अपराध आज महिलाओं के साथ हो रहे हैं दुष्कर्म और अन्य अपराधों का कारण शराब और नशा है .  - उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री  इंदौर में नशे की प्रवत्ति बढ़ रही है. मैं नशे का सख्त विरोधी हूं. मुझे महिलाओं ने शिकायत की है कि नशे की पुड़िया बिक रही है. नशा बेचने वाला यहां दिखेगा नहीं उनको ठोक ठोक के इंदौर से बाहर कर देंगे. -  कैलाश विजयवर्गीय ( विधानसभा चुनाव से पूर्व ) निमाड़-मालवा (डेस्क) -  पिछले कुछ समय में क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। चोरी, लूट, छीना-झपटी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, लेकिन इससे भी चिंताजनक बात यह है कि अधिकांश वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश नहीं बल्कि नौजवान किशोर हैं। नश...

बड़ी कार्यवाही : 7.7 किलो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रिय गिरोह के की तलाश में पुलिस जुटी

इंदौर (ब्यूरो) - आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में गुरूवार को देर रात थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त लगा रही थी। इस दौरान भैरू बाबा मंदिर के पास, पुरानी राजकुमार सब्जी मण्डी की ओर जा रहे 2 व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। जब पुलिस ने उनको रोकर बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 बड़ी-बड़ी प्लास्टिक बैग में से 7.7 किलोग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई। वहीं मौके पर ही पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पकड़े गए आरोपी के नाम परसराम पिता स्व. लालूराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरोठा प्रतापगढ़ राजस्थान और धर्मेन्द्र पिता स्व. लालूजी चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्या...

एमडी ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार, 4 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद

  हरदा (निप्र) - थाना सिटी कोतवाली ने 4 लाख रुपए की 19 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बीते दिनों हरदा में एसपी अभिनव चौक से अध्यक्षता में एक आयोजित पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम में एमडी ड्रग्स को लेकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों को एमडी ड्रग्स को लेकर कार्रावाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने 10 दिवस के अंदर बड़ी छापामार कार्यवाई की गई। थाना सिटी कोतवाली लगातार इन अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही थी। इसी कड़ी में मुखबिर ने सूचना दी थी इंदौर रोड स्थित नहर वाले रोड पर तीन लोग एमडी ड्रग्स कि सप्लाई के लिए आ रहे हैं। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी आरके के खान द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले 3 लोग मिले। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई और तलाशी करने पर तीन अलग-अलग आरोपियों के पास से टोटल 19 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है।  पुलिस पूछताछ में उन्होने अपना नाम ...

सबसे स्वच्छ शहर पर नशे का धब्बा, 70 रेस्तरां और पान दुकानों से भारी मात्रा में गोगो पेपर जप्त

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की बिजनेस कैपिटल अब नशे का गढ़ बनती जा रही है। यहां के युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। इसकी वजह है पान की दुकानों और चाय कैफे में आसानी से मिलने वाला नशीला समान है। ऐसे ही नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गोगो पेपर के खिलाफ इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की। बुधवार को कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से भारी मात्रा में गोगो पेपर जप्त किए हैं। पुलिस ने पूरे शहर में करीब 70 रेस्तरां और पान दुकानों पर ये कार्रवाई की है। नशे के बढ़ते केस के चलते शहर के पुलिस कमिश्नर ने इस कार्रवाई करने के दिए। उनके आदेश के बाद कल इंदौर पुलिस ने करीब 70 रेस्तरां और पान दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर वहां से भारी मात्रा में गोगो पेपर जप्त किए हैं। पुलिस ने सभी दुकान संचालकों के खिलाफ बॉन्ड ओवर की कार्रवाई भी की है। दरअसल, चरस,गांजा, तंबाकू व अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के लिए एक खास पेपर का उपयोग किया जाता है। इन नशीले पर्दार्थों को कन्ज्यूम करने के लिए युवा रोलिंग पेपर (गोगो) का इस्तेमाल करते है। इस पेपर का उपयोग पब, बार, होटल, ढाबे और रेस्तरां में खुलेआम ह...