हरदा (निप्र) - थाना सिटी कोतवाली ने 4 लाख रुपए की 19 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बीते दिनों हरदा में एसपी अभिनव चौक से अध्यक्षता में एक आयोजित पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम में एमडी ड्रग्स को लेकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों को एमडी ड्रग्स को लेकर कार्रावाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने 10 दिवस के अंदर बड़ी छापामार कार्यवाई की गई। थाना सिटी कोतवाली लगातार इन अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही थी। इसी कड़ी में मुखबिर ने सूचना दी थी इंदौर रोड स्थित नहर वाले रोड पर तीन लोग एमडी ड्रग्स कि सप्लाई के लिए आ रहे हैं। थाना सिटी कोतवाली प्रभारी आरके के खान द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले 3 लोग मिले। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई और तलाशी करने पर तीन अलग-अलग आरोपियों के पास से टोटल 19 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में उन्होने अपना नाम समीर यादव पिता अविनाश यादव निवासी बारह बगला हरदा, बृजेश उर्फ बबलू पिता कैलाश चंद्र शर्मा निवासी वृंदावन कॉलोनी हरदा एवं प्रदीप शर्मा पिता राधेश्याम शर्मा निवासी गोकुल धाम कॉलोनी हरदा का होना बताया जिनकी तलाशी पर समीर यादव के कब्जे से 06 ग्राम, बृजेश उर्फ बबलू शर्मा के कब्जे से 07 ग्राम एव प्रदीप शर्मा के कब्जे से 06 ग्राम एम०डी० डग्स बरामद की गई। उक्त कार्यवाही पर थाना हरदा जिला हरदा में अपराध कं० 156/24 धारा 8/22 NDPS Act का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर रिमाण्ड के दौरान पुलिस एमडी के स्त्रोत तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस टीम में निरीक्षक खान थाना प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, सीताराम पटेल, प्र०आर० तुषार धनगर, करण साहु, आरक्षक सजन ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र परमार, संजू चौहान, बृजेश बड़कुर, रूपेश शामिल थे।
Comments
Post a Comment