ग्वालियर (ब्यूरो) - ‘रामचरितमानस विवाद’ मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. यूपी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी पहली एफआईआर दर्ज हुई है. हिंदू महासभा ने ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कराया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद केस रजिस्टर्ड किया है. संगठन की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में धारा 153 ए के तहत धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया. ग्वालियर हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस के अपमान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने खून से खत भी लिखा. इसके बाद महासभा ने एक रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन दिया और स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने की मांग की. जल्द कार्रवाई नहीं होने की सूरत में हिंदू महासभा ने बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा...