भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आएगी तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लाभ के लिए संविधान में संशोधन करेगी. कमलनाथ के बयान को प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी समुदाय के बीच अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के संदर्भ में देखा जा रहा है. प्रदेश में 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर राज्य में ओबीसी समुदाय को धोखा देने का भी आरोप लगाया. कमलनाथ ने सतना में अन्य पिछड़ा वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘मैं वचन देता हूं कि जब भी हमारी सरकार केंद्र में आएगी, तब हम संविधान संशोधन करके हमारे पिछड़ा वर्ग की सही जनगणना करवाएंगे और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करवाएंगे.'' प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘‘जब मध्य प्रदेश में (18 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक) हमारी सरकार थी तब मैंने ऐसा कौन सा पाप किया था कि मैंने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया. लेकिन, भारतीय जनता...