Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बंदूक से कटा केक

तस्कर के जन्‍मदिन पर बंदूक से केक काटने का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मीयों की मौजूदगी रही

नीमच (निप्र) - तस्‍कर बाबू सिंधी द्वारा बर्थडे पर बंदूक से केक काटने के इंटरनेट डिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर थाना नीमच सिटी में बाबू सिंधी उर्फ जय सबनानी एवं अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किया है। साथ ही बाबू सिंधी को रिमांड पर ले कर इस संबंध में आगे पूछताछ भी की जाएगी। बाबू सिंधी एवं अन्य के ठिकानों पर सिटी पुलिस द्वारा दबिश भी दी गई है। वीडियो में दिख रहे पूर्व नीमच सिटी टीआई नरेंद्र सिंह ठाकुर के संदिग्ध आचरण का संज्ञान में लेते हुए एसपी ने टीआई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से लाइन सम्बद्ध कर दिया है। अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्राथमिक जांच पांच दिवस में पूर्ण करने हेतु एसडीओपी मनासा को आदेशित किया है। वीडियो 20 जून 2021 का तस्कर बाबू सिंधी के फार्म हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो में देवास जिले के पुलिसकर्मी पंकज कुमावत व अन्य पुलिसकर्मी केक खाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्कर बाबू सिंधी 255 क्विंटल डोडाचूरा, अफीम अंश युक्त कालादाना, धोलापाली के मामले में फिलहाल कनावटी जेल में बंद है। वीडियो के वायरल के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी ...