Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्मृति दिवस

हरफनमौला किशोर दा की जन्म जयंती पर खंडवा पहुंचे नेता-अभिनेता, दूध-जलेबी का लगाया भोग, अर्पित किए श्रद्धा सुमन

खंडवा (ब्यूरो) -  सुरों के सम्राट कहे जाने वाले महान गायक किशोर कुमार का आज 95 जन्मदिन है. देशभर में बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक किशोर दा की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. आज भी किशोर कुमार के गानों को लोग बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. आज 95 जन्मदिन पर देशभर से उनके चाहने वाले किशोर दा की जन्मस्थली खंडवा पहुंच रहे हैं. यहां किशोर कुमार की समाधि पर फूल अर्पित कर गाने की दो लाइन गुनगुनाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कई सिंगरों के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी खंडवा पहुंचे. कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि किशोर दा किशोर दा हैं, उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. उनमें अद्भुत टैलेंट था. गायक, नायक, लेखक और डायरेक्टर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा बहुत कम होती है. ये हमारे सौभाग्य की बात है कि उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ.' मशहूर गायक श्रीजीत और मिलन सिंह ने भी मुंबई से खंडवा पहुंचकर किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और दुध-जलेबी का भोग अर्पित किया। किशोर कुमार के 95वें जन्मदिन पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीजीत ने मीडिया से बातचीत करते हु...

कस्तूरबा महिला मंडल ने मातृ दिवस आयोजित कर कस्तूरबा गाँधी "बा" को किया याद

          बड़वाह (निप्र) - कस्तुरबा गाँधी ‘‘बा’’ की पुण्यतिथि के अवसर पर कस्तूरबा महिला मंडल ने मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया.श्रीमती रमा बर्वे की अध्यक्षता एवं नवीन नायक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं कस्तुरबा गाँधी ‘‘बा’’ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. तत्पश्चात संस्था सदस्याओं द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तुरबा महिला मण्डल की पदाधिकारी एवं सदस्याओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई जिसमे रेणु सिंघल प्रथम, शैल जैन द्वितीय एवं  विजया पारख तृतीय रहीं. इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में शैल जैन प्रथम, नंदा छाजेड़ द्वितीय एवं विजया पारख तृतीय स्थान पर रहीं. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक स्वतंत्र कुमार अत्रे एवं वंदना चौहान रहे. कार्यक्रम के अंत में प्रश्न मंच का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तुरबा महिला मण्डल की पदाधिकारी/सदस्याओं एवं विद्यालयीन शिक्षक- शिक्षिकाओ को विभिन्न पुरस्कारो से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कस्तुरबा महिला मण्डल ...