भोपाल (ब्यूरो) - अतिवर्षा के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में बड़ी संख्या क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। एक हजार 281 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। छह हजार 220 लोगों को अब तक बाढ़ से सुरक्षित निकाला जा चुका है। एक हजार 60 व्यक्ति अभी भी पानी से घिरे गांवों में है, जिन्हें सुरक्षित निकालने का काम किया जा रहा है। बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सुबह आपात बैठक बुलाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाढ़ के हालात की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता करेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। उधर, बाढ़ से उपजे हालात पर चर्चा के लिए आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इसमें विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले मौजूदा वित्तीय वर्ष के प्रथम अनुपूरक अनुमान (बजट) पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रालय के सिचुएशन रूम में वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और इसमें राहत कार्यों की समीक्षा क...