रतलाम (ब्यूरो) - गुर्जर समाज ने इस बार चुनाव में राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश की ओर रुख कर दिया है और रतलाम में गुर्जर सम्मेलन में शामिल होने आये गुर्जर आरक्षण समिति अध्यक्ष विजय बैंसला (गुर्जर) ने बयान दिया है कि इस बार मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस ने एमबीसी के व्यक्तियों को गुर्जर बाहुल्य विधान सभा और लोक सभा से टिकट नहीं दिया तो जल्द ही गुर्जर समाज एक जुट होकर बड़ी मीटिंग करेगा और गंगा जल लेकर दोनों राजनीतिक दलों के लिए कड़ा निर्णय लेगा. बता दें कि गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रतलाम में मीडिया से चर्चा में कहा कि आरक्षण और अन्य मांगे विधानसभा से ही पारित हुई है तो हम कब तक पटरियों पर बैठेंगे. राजस्थान में 75 विधानसभा एमबीसी बाहुल्य है तो इन जगहों पर हमें नेतृत्व मिलना चाहिए. अगर हमारा कोई व्यक्ति नेतृत्व में नहीं होगा चाहे सरकार में या विपक्ष किसी में भी नहीं तो हम जाएंगे कहा. मध्यप्रदेश में देवनारायण योजना हमने अपनी लड़ाई लड़कर लागू कार्रवाई, लेकिन आज तक बजट ही नहीं दिया तो योजना चालू नहीं हुई. बड़ी रणनीति बन रही है गुर्जर आरक्षण समिति अध्यक्ष विजय बैंसला न...