"जैन धर्म का नारा है, शिखर जी तीर्थ हमारा है" शाश्वत जैन तीर्थ सम्मेद शिखर के लिए लामबंद हुआ जैन समाज
बड़वाह (निप्र) - जैन समाज ने शनिवार को सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड राज्य में स्थित जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार की ओर से पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में बड़वाह के सकल जैन समाज में आक्रोश है। सकल जैन समाज ने सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के देशव्यापी आह्वान पर शनिवार दोपहर 4 बजे कवर कालोनी जैन मंदिर से जैन समाज के लोगों ने मौन रैली निकाली। जो जय स्तम्भ, मुख्य चौराहा, एमजी रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को ज्ञापन देकर सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल की सूची से बाहर करने की मांग रखी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि झारखंड स्थित सम्मेद शिखर 20 जैन तीर्थकर और अनंत संतों का मोक्ष स्थल हैं। वहीं सम्मेद शिखर का कण-कण जैन समाज के लिए पूज्यनीय है, लेकिन 2 अगस्त 2019 को तत्कालीन झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में स्थित सर्वोच्च जैन शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर को वन्यजीव ...