भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के मुद्दे को अब बीजेपी और कांग्रेस भुनाने की तैयारी में हैं. बीजेपी ने सत्ता और संगठन के जरिए जनता के बीच पूरे मुद्दे को ले जाने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस की विफलता और उसके उठाए हुए कदम पर कैंपेन चलाने की तैयारी में है. इसके लिए पोस्टर-बैनर से लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा. इसके लिए बाकायदा रणनीति तैयार की गई है. सरकार के मंत्री भी अपने प्रभाव क्षेत्र वाले जिलों में जाकर प्रचार करेंगे. बीजेपी अब जनता को बताएगी कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने को लेकर सरकार ने कौन-कौन से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. साथ ही, यह भी बताएगी कि कांग्रेस के किस गलत कदम की वजह से ओबीसी आरक्षण पर स्टे हो गया था. बीजेपी के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी का कहना है कि जनता को बताना जरूरी है कि बीजेपी ने इस मुद्दे पर क्या कदम उठाया और कांग्रेस ने इसके विरोध में क्या कदम उठाया. इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. जानिए कांग्रेस ने क्या की तैयारी वहीं, ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस भी जनता के ...