Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजनीती

आंधी तूफान से केले की फसलों को नुकसान, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने की मुआवजा राशि देने की मांग

बुरहानपुर (ब्यूरो) - इन दिनों तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच नौतपा के पहले दिन ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। कल शाम हुए आंधी तूफान की वजह से बुरहानपुर में केले की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से किसानों को केले की फसलों के नुकसान हो जाने पर उन्हें मुआवजा राशि देने की भी बात कही। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि “कल शाम बुरहानपुर जिले में तेज़ आंधी – तूफान की वजह से केले की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, मेरी सरकार से मांग कि अन्नदाताओं को तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि वितरण करें एवं राजस्व अमले से फसलों का सर्वे कराए जिससे प्रभावित किसानों को उनकी फसलों की मुआवजा राशि प्राप्त हो सके।”

‘बदले जाएंगे युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष, समर्पित लोगों को ही मिलेगी जिम्मेदारी’ - मितेंद्र सिंह

    भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष बदले जाएंगे। 2 दिन के मंथन के बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने यह फैसला लिया है। मिडिया से बात करते हुए मितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि अगले एक महीने के अंदर शहर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बदले जाएंगे। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के लिए जो समर्पित है सिर्फ वही फिर से अध्यक्ष बनेंगे। बता दें कि यूथ कांग्रेस की बैठक में 55 शहर अध्यक्ष में से सिर्फ 35 शहर अध्यक्ष पहुंचे। विधानसभा अध्यक्षों में 60 फीसदी ही बैठक में पहुंचे। बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। एमपी यूथ कांग्रेस में अब कार्यकारी अध्यक्ष का कॉन्सेप्ट खत्म कर दिया गया है। अब से कार्यकारी शहर अध्यक्ष नहीं बनाए जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की दो दिवसीय समीक्षा बैठक आज खत्म हुई। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि दो दिनों तक लगातार चर्चा के बाद आपने पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए जो सुझाव दिए हैं, उनके लिए मैं सभी भाइय...

गोलीकांड के बाद भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- इनके संरक्षण में हो रहे सारे अवैध कार्य

 हरदा (ब्यूरो) - बुधवार को हरदा में हुए गोली कांड के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने और जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस वार्ता की और आरोप लगाए कि शहर में जितने भी अवैध कार्य शहर में हो रहे हैं, सारे बीजेपी की शह से हो रहे हैं। शहर में जुआ, सट्टा, अफीम, चरस, गांजा, शराब MD ड्रग्स, जिस्म फिरोशी आदि का कामों का व्यवसास धड़ल्ले से हो रहा है। इन सारे अनैतिक कार्यों को बीजेपी के नेताओ का संरक्षण प्राप्त है। बता दें कल बुधवार को हरदा की तवा कालोनी में गोली कांड हुआ था जिसके बाद आज जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षद पुत्र के द्वारा फायर किया गया था। इस मामले को दबाने के लिए बीजेपी के तमाम नेता थाने में जमा हो गए थे और मामले को रफा-दफा करने में जुट गए थे लेकिन कांग्रेस के हस्ताक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया। इसके लिए SP का धन्यवाद किया  लेकिन उक्त मामले में आरोपी को हरदा से रेफर करना ठीक नहीं था उससे पूछताछ करने चाहिए था। पार्षद पुत्र सुमित ने अवैध हथियार कहां से खरीदा उसके और साथी कहां है। आर्मस ...

‘हिंदू मुसलमानों के बीच नफरत की राजनीति कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी’ - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस दोनों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पूरे चुनावों में जो एक मुद्दा चर्चाओं में रहा है वो जाति और धर्म। एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी लगातार कांग्रेस पर आरोप लगाते आए हैं कि वो धर्म के आधार पर संपत्ति का बँटवारा और आरक्षण देना चाहती है, वहीं कांग्रेस कहती रही है कि बीजेपी धर्म के आधार पर समाज को बाँटना चाहती है। अब एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है। पीएम मोदी को घेरा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक मीडिया क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कल ही नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं कभी भी हिंदू मुसलमान के विषय पर वोट नहीं माँगता और आज फिर से झूठ बोल दिया। धर्म के आधार पर आरक्षण का भारतीय संविधान में कोई प्रावधान ही नहीं है। प्रधानमंत्री जी इसका कोई आधार या प्रमाण हो तो जनता के सामने प्रस्तुत करें। मोदी जी ने जीवन भर हिंदू मुसलमान के बीच में नफ़रत का बीज बो कर ही राजनीति की है। ये घोर सांप्रदायिक व्यक्ति हैं और देश में नफ़रत फैला कर देश को धार्मिक आ...

पूरी पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं, वे हमारी बड़ी बहन जैसी - अरुण यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा की कई महिला नेत्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बयान को महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और महिला विरोधी बताया। वहीं, भाजपा नेत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  बीते शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में सभा करने आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा उनसे पूछे गए सवाल को टालने की थी, किसी को...

जीतू पटवारी के बिगड़े बोल : कहा- ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’ भाजपा ने बताया घृणित मानसिकता

      ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को घृणित मानसिकता बताया है। दरअसल, मीडिया ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं’ कर रहा। वहीं इस बयान पर बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता. महिलाओं में रस ढूंढते हैं कांग्रेसी। जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है… क्या वहीं जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं? उन्हो...

राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण में मतदान प्रतिशत कम होने से भाजपा की सांस फूली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में 8% कम मतदान हुआ। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता श्री अमित शाह ने भोपाल में सबको फटकार लगाई। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसी भी मंत्री के इलाके में वोट प्रतिशत कम रहा तो इसके लिए उसे जिम्मेदार माना जाएगा, और इसी के आधार पर उसके भविष्य का निर्धारण किया जाएगा। इशारा स्पष्ट था कि यदि किसी भी मंत्री के इलाके का मतदान प्रतिशत कम हुआ तो उसकी कुर्सी चली जाएगी और यदि पूरे मध्य प्रदेश का मतदान प्रतिशत कम हुआ तो डॉ मोहन यादव की कुर्सी (मुख्यमंत्री पद) चली जाएगी।  कन्नोद/देवास (चक्र डेस्क) -   हाल ही में हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंदरुनी रूप से खलबली मची हुई है. राज्य में 60% से कम मतदान होने पर भाजपा ने जो गुणा भाग किया है उसको लेकर  भाजपा के आलाकमान राज्य में हुए चुनाव में जातिगत मतदान प्रतिशत का अंदरुनी रूप से जो आकलन किया उसको देखते हुए अभी तक हुए लोकसभा सीटों पर भाजपा को लग रहा है कि परिणाम विप...

क्या भाजपा को टक्कर दे पाएंगे कांग्रेस के नरेंद्र, निमाड़ में कैसे होगा शह-मात का खेल

  खंडवा (ब्यूरो) - लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। नरेंद्र पटेल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी खरगोन की बड़वाह विधानसभा सीट से उम्मीदवार रहे थे। हालांकि, उन्हें उस चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सचिन यादव के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, खंडवा लोकसभा सीट की बात करें तो खंडवा लोकसभा सीट में गुर्जर समाज के वोटरों की बहुलता है। ऐसे में सामाजिक आधार पर अगर वोटों का बंटवारा होता है, तब तो इस चुनाव में कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल भी महाराष्ट्रीयन गुर्जर हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि निमाड़ की खंडवा लोकसभा सीट पर गुर्जर बनाम गुर्जर का मुकाबला होना है। ऐसे में देखना यह होगा कि इस मुकाबले में जीत किसके हिस्से में आती है। हालांकि, इस सीट पर राजपूत भी अच्छा खासा अपना दखल रखते हैं। वहीं, आदिवासी वोटों का भी यहां बड़ा प्रभाव रहता है। मुस्लिम मतदाता भी काफी तादाद में खंडवा लोकसभा सीट में मुस्लिम मतदाता भी काफी तादाद में हैं। खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बुरहानपुर और खंडवा जिले में मुस्ल...

300 करोड़ के घोटाले पर चुप क्यों हैं मोदीजी और भाजपा सरकार - दिग्विजय सिंह

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के आरजीपीवी में हुए 300 करोड़ के घोटाले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। विद्यार्थी परिषद के अधिकारी इस मामले में कुलपति की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। अब कुलपति समेत तीन लोग फरार चल रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछा है कि वह खुद और उनकी प्रदेश सरकार भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए साढे 300 करोड़ के घोटाले पर चुप क्यों हैं? दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि मैंने मध्य प्रदेश दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी सवाल किया है कि वह बताएं कि प्रदेश भाजपा का वह कौन नेता है जिसके इशारे पर मध्य प्रदेश में सभी कुलपतियों की नियुक्ति होती है। प्रदेश के लाखों होनहार स्टूडेंट का पैसा कुलपति सुनील कुमार द्वारा अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने के मामले की मैंने उच्च स्तरीय जां...

'राहुल गांधी महात्मा गांधी के सपने को पूरा कर रहे हैं' - शिवराज सिंह

 नर्मदापुरम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को समाप्त करने की कही थी लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने नहीं मानी। मगर राहुल गांधी उनका सपना पूरा करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किया है। शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम में भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह का नामांकन पत्र भरवाने पहुंचे थे। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भारत को क्या दे दिया। मैं सच कह रहा हूं कांग्रेस और इंडी गठाबंधन के पास न नियत है, न नीति है और न नेता हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि अब कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस तो आजादी का आंदोलन थी लेकिन पंडित जवाहर लाल नेहरू ने महात्मा गांधी की बात नहीं मानी और अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए कांग्रेस को भंग नहीं किया। नेहरू ने तो महात्मा गांधी की बात नहीं मानी लेकिन राहुल गांधी ने कसम खाकर रखी है...

खरगोन के कांग्रेस प्रत्याशी का खुला चैलेंज 'मोदी के बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ कर दिखाएं'

  खरगोन (निप्र) - भारतीय जनता पार्टी की तरह विपक्ष को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्व तरीके से मालूम है। शायद यही कारण है कि खरगोन-बड़वानी से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि वह मोदी के नाम का उपयोग न करते हुए खुद के दम पर चुनाव लड़ कर दिखाएं। विपक्ष और सत्ता के बीच में शायद नरेंद्र मोदी नाम की ही दीवार आड़े आ रही है। वह नरेंद्र मोदी को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। कांग्रेस ने वाणिज्य कर विभाग से वीआरएस लिए पोरलाल खरते को खरगोन-बड़वानी से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वीआरएस लेने के बाद से वे क्षेत्र में सक्रिय थे और अब प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दिन-रात एक किए हैं। हाल ही में वह खरगोन पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने क्षेत्रीय सांसद और भाजपा नेता गजेंद्र पटेल को लेकर एक बड़ा दिया है जो वायरल हो रहा है।  उन्होंने कहा है कि मैं पढ़ा लिखा हूं और पद का सम्मान जानता हूं। माननीय गजेंद्र पटेल जी चुनाव के रिजल्ट तक हमारे सांसद हैं, इसलिए मैं उनके नाम के आगे 'जी' लगा रहा हू...

लोग पत्थरों से घायल होते हैं, मुझको तो कन्नौदवासियों ने फूलों से घायल कर दिया - शिवराज सिंह

 कांग्रेस की मती मारी गई, विनाश काले विपरीत बुद्धि   कोई 2 घंटे लेट, विदिशा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान करीब 8:30 बजे, एक दर्जन से अधिक वाहनों के साथ आष्टा से कुस्मानिया होते हुए कन्नौद आए। नगर के प्रथम प्रवेश द्वार साईं चौराहा से लेकर बाईपास और नगर पंचायत चौराहा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सैकड़ो की संख्या में मंच बनाकर अपने लाडले नेता का भावभीना स्वागत कर समूची सड़क को फूलों से पाट दिया। जो देखा वही श्री शिवराज जी को माला पहनने के लिए आतुर था। अल्पसंख्यक से लेकर सभी जाति वर्ग के मंच नगर में सजे हुए थे हर कदम पर अपने समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं ने कलयुग के मामा का आत्मीय स्वागत किया। एक जगह जेसीबी से फूल बरसाए गए तो दूसरी तरफ बम पटाखों की लड़ियों से धमाकेदार स्वागत किया गया। नगर का ऐसा कोई घर बाकी नहीं था जहां से फूलों की बरसात कर विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह का स्वागत ना हुआ हो । चौहान को क्षेत्र की जनता ने विश्वास दिलाया कि मध्य प्रदेश से अगर किसी उम्मीदवार की जीत होगी पहले नंबर पर शिवराज का नाम होगा सर्वाधिक मतों से जीतकर...

शिक्षा विभाग के आदेश को जीतू पटवारी ने बताया रस्म अदायगी, बोले- "2621 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं है"

मध्य प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों का शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन एवं पुनर्भ्यास संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहले एक माह तक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के लिए पुनर्भ्यास कराया जाएगा। इसके बाद जून में जब स्कूल खुलेंगे तो नई कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी।  सत्र के प्रारंभ में विद्यार्थियों में विज्ञान, गणित एवं भाषा विषय की कठिन अवधारणाओं का अभ्यास 30 अप्रैल तक कराया जाएगा।  भोपाल (ब्यूरो) -  लोकसभा चुनाव के पहले राजनीतिक पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर सवाल उठाते हुए उनको रस्म अदायगी बताया है।  पटवारी ने कहा कि एक अप्रैल को बाल सभा और विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हर माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। ये ऐसे सरकारी आदेश हैं, जो हर साल रस्म अदायगी की तरह जारी होते हैं। ना विभाग इसको...

मालवा निमाड़ से लोकसभा चुनाव जीते नेता केंद्र की राजनीति में भी खूब चमके

चक्र डेस्क - मध्य प्रदेश की राजनीति में मालवा निमाड़ क्षेत्र की अहमियत किसी से छिपी नहीं है, लेकिन केंद्र की राजनीति में भी मालवा निमाड़ के नेता खूब चमके। इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस और भाजपा के सांसदों को केंद्र में महत्वपूर्ण पद मिले, हालांकि मालवा निमाड़ का जैसा विकास होना था, उसमें उच्च पदों पर बैठे नेता ज्यादा मदद नहीं कर पाए। सांसद रहे सेठी मंत्री-मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे मालवा के सबसे बड़े शहर इंदौर के सांसदों को केंद्र सरकारों में महत्वपूर्ण पद मिले। इंदौर के सांसद रहे स्व. प्रकाश चंद्र सेठी 1971 में कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे। 1972 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संगठन ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। सेठी केंद्र सरकार में राज्यमंत्री, इस्पात मंत्री, पेट्रोलियम व रसायन मंत्री व गृह मंत्री तक रहे। महाजन बनीं लोकसभा स्पीकर इंदौर से आठ बार लगातार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय मंत्री से लेकर लोकसभा स्पीकर तक का पद पाया। लोकसभा स्पीकर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी ने उम्र के मापदंड के कारण उनके बजाए इंदौर से शंकर लालवानी ...

पंडित तू चोर, कहने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलेगा, हाई कोर्ट का आदेश

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज को अपमानित करना पॉलिटिकल फैशन हो गया है। तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने पंडित तू चोर, बैंक अध्यक्ष चोर है, बयान देकर पन्ना सहकारी बैंक के पूरे बोर्ड को बर्खास्त करवा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्णय को गलत बताया और बोर्ड को बहाल कर दिया। आपत्तिजनक बयान देने वाले तत्कालीन मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया लेकिन उन्होंने इसे हाई कोर्ट में चैलेंज किया। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। अब मुकदमा चलेगा।  जिला सहकारी बैंक पन्ना के अध्यक्ष श्री संजय नगायच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तत्कालीन मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन ने, पंडित तू चोर है, बैंक अध्यक्ष चोर है, इस प्रकार की आपत्तिजनक बयान दिए थे। इसके बाद उन्होंने बैंक के पूरे बोर्ड को बर्खास्त करवा दिया था। श्री संजय नगायच ने इस आदेश को चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया था। इसके बाद श्री संजय नगायच ने तत्कालीन मंत्री श्री गौरी शंकर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा लगाया था। श्री गौरी शंकर ने इस मामले को हाईकोर्ट में चैलें...

आठ सांसदों के टिकट कटे, 13 नए चेहरों को मौका, एमपी में एंटी- इनकम्बेंसी का रहा असर

लालवानी, फिरोजिया को फिर मौका, बिसेन और दरबार का टिकट कटा, बंटी साहू देंगे नकुल को चुनौती भोपाल (ब्यूरो) - भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को 72 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश की उन पांच सीटों पर प्रत्याशी शामिल हैं, जिन पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ था। पार्टी ने उज्जैन और इंदौर से मौजूदा सांसदों यानी अनिल फिरोजिया और शंकर लालवानी को फिर से टिकट दिया है। वहीं, धार से छतरसिंह दरबार का टिकट काटकर सावित्री ठाकुर को बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटकर डॉ. भारती पारधी को टिकट दिया है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ से विधानसभा चुनाव हारे विवेक बंटी साहू को लोकसभा चुनावों में उनके बेटे नकुल नाथ के सामने उतारा है। 2019 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही नकुलनाथ कांग्रेस को जिताने में कामयाब रहे थे। इस बार भी नकुलनाथ मैदान में हैं, जिन्हें विवेक बंटी साहू चुनौती देंगे। कांग्रेस की बात करें तो उसकी एक लिस्ट में दस नाम ही घोषित हुए हैं। वहीं, भाजपा अब तक सभी 29 सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर चुकी है। भाजपा न...

भाजपा ही मेरा परिवार और जनता की सेवा ही करना मेरा परम संकल्प - सांसद श्री पाटिल

 पुनः प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा नगर और ग्रामीण मंडल ने किया ज्ञानेश्वर पाटिल का स्वागत बड़वाह (निप्र) - सांसद पद के चलते एक भी दिन ऐसा नहीं रहा कि मैं घर पर रुका। रिश्तेदारों भी बुलते-बुलते थक गए। उनके यहां कार्यक्रमों में नहीं पहुंच सका। क्योंकि भाजपा ही मेरा परिवार है। कार्यकर्ता इसके सदस्य हैं और जनता की सेवा करना ही मेरा परम संकल्प है। यह विचार क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें। दरअसल खंडवा लोक सभा चुनाव हेतु पुनः भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्री पाटिल रविवार देर शाम को नर्मदा रोड स्थित विवेकानंद विद्या विहार स्कूल पहुंचे। यहां कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नगर मंडल और ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में उनका जोरदार स्वागत हुआ। पाटिल ने दीर्घ समय रुकते हुए उपस्थित पदाधिकारी,नेता व कार्यकर्ताओं से मेल-मिलाप किया। चुनाव में निष्ठा पूर्वक जुट जाने का आह्वान किया। श्री पाटिल ने यह भी कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर पार्टी ने दोबारा विश्वास जताया। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं।                 ...

प्रदेश में एंट्री होते ही राहुल बोले, बीजेपी-आरएसएस नफरत और डर फैला रही है, सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी दी जाएगी

  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है। वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे। मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत, हिंसा और डर फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अलग-अलग तरह के अन्याय हो रहे हैं। इसलिए हमने अपनी इस यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है।  मुरैना (ब्यूरो) - शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एमपी के मुरैना में प्रवेश कर चुकी है। इस दौरान सभा के मंच पर राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को यात्रा का ध्वज सौंपा। मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। मंच से भाषण देते हुए कहा है कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई है। नफरत और मोहब्बत के बीच में जो लड़ाई हो रही है। हिंसा और अहिंसा के बीच में जो लड़ाई हो रही है। वो लोगों को साफ दिखाई दे रही है। एक तरफ बी...

जीतू पटवारी की कमलनाथ को चेतावनी - अनुशासन में रहें, टिकट फाइनल ना करें

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से कांग्रेस पार्टी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पार्टी के सबसे सीनियर नेता कमलनाथ को सभी पदों से हटा दिया गया है, इसके बावजूद कमलनाथ और उनकी टीम के कुछ दूसरे वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के मामले में अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। स्थिति यह बन गई कि, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सामने आकर कड़े शब्दों का प्रयोग करना पड़ा।   नाम लिए बिना कमलनाथ के लिए कड़ी चेतावनी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, जब कांग्रेस पार्टी का कोई या नया नेता या जूनियर कार्यकर्ता अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाया जाता है परंतु यदि कोई वरिष्ठ नेता अनुशासनहीनता करें तो यह पार्टी के लिए संकट की स्थिति होती है। श्री पटवारी ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का चयन पार्टी की पॉलिसी के अनुसार होगा। पार्टी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा। कृपया कोई भी वरिष्ठ नेता इस बारे में बयानबाजी करके अन्यथा की स्थिति निर्मित ना करें।  यह चेतावनी केवल कमल...

कर्ज के दलदल में प्रदेश, सरकारी खर्च पर राजनीतिक कार्यक्रम जनता के साथ धोखा - पूर्व सीएम कमलनाथ

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर से कर्ज लेने जा रही है। वहीं पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सीएम ने X पर ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार प्रदेश को कर्ज के दलदल में शिवराज सरकार से भी तेजी से ले जा रही है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को सरकार 5000 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है। इस तरह अपने करीब 2 महीने के कार्यकाल में ही नई सरकार ने 17500 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है। पिछली सरकार पहले ही प्रदेश के ऊपर 3.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज छोड़ गई थी। हकीकत यह है कि मध्य प्रदेश सरकार अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा तो सिर्फ कर्ज का ब्याज चुकाने में खर्च कर रही है। जो पैसा सिर्फ ब्याज चुकाने में खर्च होता है वह प्रदेश की तरक्की में इस्तेमाल हो सकता है। सच्चाई यह है कि सरकार प्रदेश के कल्याण और विकास के लिए यह कर्ज नहीं ले रही है बल्कि अपने झूठे प्रचार और सरकारी खर्च पर राजनीतिक कार्यक्रम करने के लिए यह पैसा बर्बाद कर रही है। यह मध्य प्रदेश की जनता से धोखा है।