पूरी पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं, वे हमारी बड़ी बहन जैसी - अरुण यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री
भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा की कई महिला नेत्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बयान को महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और महिला विरोधी बताया। वहीं, भाजपा नेत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बीते शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में सभा करने आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा उनसे पूछे गए सवाल को टालने की थी, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान पर उनसे माफी मांगी है।
जीतू पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनकी मंशा सिर्फ सवाल को टालने की थी, किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। इमरती देवी उनकी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है। अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था। उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इंटेंशन नहीं था। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था।
मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दें
इधर इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इमरती देवी ने कहा कि मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी कमलनाथ बोलते हैं आइटम, कभी दिग्विजय सिंह बोलते हैं टंच माल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलते हैं कि रस निकल गया। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं। जबकि मैं तो एससी समाज की महिला हूं। अगर एससी समाज की महिलाओं के साथ इतना गलत व्यवहार कांग्रेस कर सकती है, तो यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन करती हूं कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफा ले लेना चाहिए। भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलित विरोधी रहा है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से लगाकर अब भाजपा की दलित वर्ग की वरिष्ठ नेत्री इमरती देवी के ख़िलाफ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बेहद घटिया और आपत्तिजनक बयान देकर हमारी मातृशक्ति के प्रति अपनी सामंती सोच का परिचय दिया है। जीतू पटवारी के बयान को लेकर अब इमरती देवी जी ने डबरा थाने पर अजा एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है।
Comments
Post a Comment