Skip to main content

Posts

Showing posts with the label छतरपुर

अमानवीयता : सामान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम... सामने पड़ी थे 4 लाशें..... अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को थमा दी पर्ची

  छतरपुर (ब्यूरो) - शुक्रवार को छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा के कुर्राह में घर के अंदर बने एक सकरे कुएं में हथौड़ा उठाने उतरे चार लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शवों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे ही थे कि जिला अस्पताल के किसी व्यक्ति ने उनके हाथ में अलग-अलग तीन पर्चियां थमा दी। इन पर्चियों में पोस्टमार्टम में उपयोग होने वाली सामग्री प्राइवेट मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा गया था, जिसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए थी। पर्ची मिलने के बाद परिजन गुस्सा गए और जिले के अधिकारियों का इंतजार करने लगे। पर्ची में लिखा समान लाओ फिर होगा पोस्टमार्टम परिजनों का कहना है कि उनके हाथ में जो पर्चियां हैं, वह जिला अस्पताल के किसी कर्मचारी ने दी थी। उसने कहा था कि इसमें वो सामान लिखा है, जिससे पोस्टमार्टम किया जाता है। इसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपए है. परिजनों का कहना है कि अगर हमें 3 हजार रुपए दे कर पोस्टमार्टम कराना पड़े तो हमें हमारे मृतक परिजनों के शव वापस दे दें। हम घर ले जाएंगे। 3 हजार में ह...

क्लास में बड़े मजे से सोती रही शिक्षिका, मैडम की नींद न टूट जाए इस डर से चुपचाप बैठे रहे बच्चे

  छतरपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। कभी कोई शिक्षक स्कूल शराब पीकर पहुंचा रहा है तो कभी बच्चे क्लास रूम में छाता लेकर पढ़ने को मजबूर हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले से सामने आया है। जहां एक शिक्षिका चलती क्साल में कुर्सी पर सो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियाे रालबनर ब्लॉक के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। जहां चतली क्लास में शिक्षिका संध्या खरे कुर्सी पर बैठकर सोते नजर आई और बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे मैडम से कुछ पूछने की चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं मैडम नींद न टूट जाए। वीडियो देखा जा सकता है कि मैडम बड़े आराम से एक कुर्सी पर पैर रखकर कैसे नींद पूरा कर रही हैं, मानों कहीं से मजदूरी करके आई हो। यह कहना उचित होगा कि ऐसे टीचर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही मैडम बड़े मजे से आगे की क्साल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते रहेगी।

फोरलेन बनाने वाली कंपनी पर 1 अरब 4 करोड़ का जुर्माना

  छतरपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के छतरपुर में फोरलेन सड़क बनाने वाली एक कंपनी पर 1 अरब 4 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया कि कंपनी ने लगभग 3 साल तक चले फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी और मुरुम का अवैध खनन कराया था। इसके साथ ही पर्यावरण और नियमों को ताक पर रखकर शासकीय जमीनों पर जमकर खनन किया था। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। छतरपुर में 160 किलोमीटर लंबा खजुराहो झांसी फोरलेन बनाने वाली कंपनी PNC पर कलेक्टर ने जुर्माना लगाया है। दरअसल, आसपास की जमीनों के अवैध उत्खनन और अवैध तरीके से फोरलेन बनाने के लिए उपयोग में आने वाली मुरुम और मिट्टी की खुदाई की। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने इस मामले की सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया और पीएनसी कंपनी पर 1 अरब चार करोड़ उनतीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। करीब 3 साल चले फोरलेन निर्माण कार्य में मिट्टी और मुरुम कंपनी ने अवैध खनन कराया था और तमाम शासकीय भूमि का पर्यावरण और सभी शासकीय नियमों को ताक पर रखकर खूब खनन किया था। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को जल्द से जल्द जुर्माने की राशि वसूलने का आदेश किया है। इस फोरलेन ...

मुख्यमंत्री का ऐलान - मध्यप्रदेश में बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली स्थगित, होगी जांच

छतरपुर (ब्यूरो) -   चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता को खुश करने में जुटे हैं. अभी तक बिजली के बढ़े हुए बिल से जनता में गुस्सा है. लेकिन अब बिजली बिलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने मंच से लोगों से पूछा कि मैंने सुना है आप लोगों के बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं. लोगों ने कहा हां मामा बहुत बढ़कर बिजली के बिल आ रहे हैं. तो मामा ने बिना देर किए एलान कर दिया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके बिल बढ़े हुए आ रहे हैं, उनके बिजली बिल की वसूली स्थगित की जाती है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छतरपुर में आयोजित विकास पर्व के तहत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, मुझे बताया गया है कि कुछ जगह पर बिजली के ज्यादा बिल आए हैं। आप चिंता मत करना, ऐसे बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं, ऐसे उन सभी उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर जांच की जाएगी।  कमलनाथ भी कर चुके हैं ऐलान   इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ बिजली बिल...

भूमाफिया ने जीवित महिला को मृत बताकर कराई रजिस्ट्री

एसडीएम से शिकायत के बाद जारी हुआ स्थगन आदेश छतरपुर (ब्यूरो) - जिले के नौगांव शहर के वार्ड नंबर-4 गायत्री मंदिर के सामने वाले आम रास्ते पर कब्जा कर दीवार बनाने वाले भू-माफिया का एक और कारनामा सामने आया है। बताया गया है कि भू-माफिया ने एक जीवित महिला को राजस्व विभाग और पटवारी की मिलीभगत से दस्तावेजों में मृत घोषित कराते हुए उसके वारसान से औन-पौने दामों में जमीन की रजिस्ट्री कराई है। इस मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने एसडीएम से की जिस पर एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर स्थगन आदेश जारी किया है। पीड़ित महिला शकुन पत्नी स्व. मलखान यादव निवासी बिलहरी के मुताबिक नौगांव के वार्ड नंबर चार महोबा रोड पर स्थित गायत्री मंदिर के सामने स्थित खसरा नंबर 308, 309 एवं 311 की बेशकीमती भूमि के बारसान अशर्फी, प्रकाश, बत्ती एवं मलखान थे। गुलाब शाह बाबा के पास रहने वाले राजकुमार यादव ने उक्त भूमि अपनी पत्नी ममता यादव के नाम खरीदी गई है। शकुन ने बताया कि उसके पति मलखान की पहली पत्नी शकुन का देहांत होने के बाद उसकी दूसरी शादी हुई थी। मलखान की दूसरी पत्नी का नाम भी दस्तावेजों में शकुन है। मलखान की पहली पत्नी...