देवास (रघुनंदन समाधिया) - घरेलू बिजली बिलों में आ रही विसंगतियों को दूर करने, भारी भरकम बिलों एवं अन्य विद्युत संबंधी समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत ने रैली निकालकर ग्रामीणों के साथ मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी विजयागंज मंडी के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संघ के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि विद्युत वितरण केन्द्र विजयागंज मण्डी के अन्तर्गत 30 से 40 गांव में विद्युत प्रदाय होती है। लेकिन वर्तमान में विद्युत बिलो में कई विसंगतियां आ रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लगातार विसंगतिपूर्ण विद्युत बिल दिए जा रहे है, कुछ मामलों में विद्युत देयक की राशि उपभोक्ता की क्षमता से अधिक होती है। इस प्रकार विसंगतियों को दूर किया जाकर भविष्य में इस प्रकार से बढ़ी हुई राशि के देयकों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता के घर पर विद्युत मीटर स्थापित किए गए है, किन्तु देखा जा रहा है कि कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग के बगैर मनमाने विद्युत बिल देयक उपभोक्ताओं को दिए जा रहे है। इसलिए मीटर की नियमानुसार रीडिंग लेकर बिल दिए जाए। कंपनी के कर्म...