Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धार

40 टन यूनियन कार्बाइड कचरे ने पीथमपुर के तारापुर गांव को दी ‘काले पानी’ की सजा

लैंडफील के आसपास के पोखरों का पानी हुआ काला पानी नाले के रुप में बहकर जल स्त्रोतों को कर रहा प्रदूषित  खेतो जमीं हुई अनुपजाऊ, पिने का पानी भी विषैला  धार (ब्यूरो) - 40 साल पहले पांंच हजार लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली भोपाल की यूनियन कार्बाइड कंपनी के 337 टन कचरे का निपटान पीथमपुर के तारापुर गांव में होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैै, लेकिन यह गांव इतना प्रदूषण बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। तारापुर गांव जहरीले कचरे के कारण काले पानी की सजा भुगत रहा है। वर्ष 2008 में यूनियन कार्बाइट का 40 टन कचरा गुपचुप तरीके से इस गांव में दफन जा चुका हैै।  जहरीले कचरे ने जमीन की मिट्टी और भूजल को प्रदूषित कर दिया है। सरकार भले ही ‘सब ठीक है’ का दावा करे, लेकिन इस गांव की कड़वी सच्चाई यह है कि गांव के बोरिंग का पानी पीने योग्य नहीं है। खेती की जमीन उपजाऊ नहीं रही। जहरीले कचरे को दफन किए गए हिस्से के आसपास की पड़ताल की तो पाया कि लैंडफील के आसपास के पोखरों का पानी काला हो चुका है। कई मवेशी इस पानी को पीकर मर चुके है। यही पानी नाले के रुप में बहकर जल स्त्रोतों को प्रदूषित कर रहा है। ग...

गाय चराने गई दादी-पोता पर गिरी बिजली, दोनों की मौत

धार (निप्र) - मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज हवा और गरज के बीच बिजली गिरने से दादी और पोता की मौत हो गई। दोनों गाय चराने गए हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से यह हादसा हो गया। घटना जिले के गंधवानी थानांतर्गत मोहनपुरा गांव की है। मोहनपुरा में रहने वाला 5 साल का प्रवीण अपनी दादी रंभा के साथ गाय चराने के लिए बगीचे की तरफ गया हुआ था। इस दौरान अचानक मौसम खराब हो गया। उन पर बिजली गिर गई दोनों अचेत होकर जमीन में गिर पड़े। ग्रामीणों फ़ौरन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दादी और पोता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि भीषण गर्मी के मौसम में भी कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, आठ की मौत एक घायल

 धार (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर शव को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है जो भीषण सड़क हादसा हुआ है वो इंदौर जिले के बेटमा थाना अंतर्गत आता है। सड़क हादसे का शिकार परिवार किसी कार्यक्रम से लौट रहा था। लेबड़ चौकी प्रभारी सुशील यदुवंशी ने बताया कि एक बोलेरो वाहन जिसमे सवार ये सभी लोग धार से बाग की ओर से आ रहे थे, तभी बोलेरो का टायर घाटाबिल्लोद बाईपास पर फट गया और आगे खड़े ट्रक से टकरा गया। दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बेटमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक गुना जिले के रहने वाले बताए जा रहे है।

मिल रहे धार्मिक प्रमाण, दक्षिण की तरफ खंबे पर धनुषधारी भगवान राम खड़े दिखाई दे रहे

  धार (ब्यूरो) - मघ्यप्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला का कोर्ट के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में वहां मंदिर होने के प्रमाण स्वरूप कई अहम साक्ष्य मिल रहे हैं। आज 56 वें दिन सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 12 अधिकारी और 41 मजदूर भोजशाला परिसर पहुंचे। हिंदू एवं मुस्लिम पक्षकार की उपस्थिति में सर्वे हो रहा हैं। मुस्लिम और हिंदू पक्षकार के अनुसार ग्रभ गृह में तीन लेयर की दीवार निकली थी। उत्तर और दक्षिण दिशा से मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। कल दो खंभे के अवशेष प्राप्त हुए हुए, जिसे पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में ले लिया है। फोटोग्राफी कर अवशेषों की नंबरिंग की गई है। भोजशाला के अंदर मौजूद एक खंभे पर उत्तर में भगवान कृष्ण सुदर्शन चक्रधारी की आकृति स्पष्ट दिखाई देने लगी है। वहीं दक्षिण की तरफ खंभे पर भगवान राम धनुषधारी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी खंभे के पूर्व में भगवान परशुराम खड़े हुए हैं और पश्चिम में भोलेनाथ दिखाई दे रहे हैं। एक ही खंभे में चारों आकृतियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। यह हिंदू देवी देवता हिंदू ध...

अजब-गजब : जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां 25 लाख का विकास कार्य कराऊंगा - कैलाश विजयवर्गीय

 इंदौर (ब्यूरो) - जिस भी पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां पर 25 लाख रुपए का विकास कार्य कराऊंगा। यह बात मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही है। भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस अब मालवा निर्माण पर है। इसे लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के महू पहुंचे। जहां वे बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने धार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। वहीं कार्यकर्ता सम्मलेन में कैलाश का बड़ा बयान सामने आया है। मंच से मंत्री कैलाश ने कहा कि महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जिस बूथ पर एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ क्षेत्र में 25 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य करूंगा। उन्होंने ‘मेरा बूथ, मेरी लोकसभा’ का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया है। विजयवर्गीय ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा भी लगवाया। इस दौरान अक्षय कांति बम, पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार मंच पर मौजूद रहे। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सामने सरपंच और कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्...

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, 4 कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, 22 देशी कट्टे समेत हथियार बनाने की सामग्री जब्त

धार (ब्यूरो) -  लोकसभा चुनाव से पहले धार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 22 अवैध देशी कट्टे बरामद किए हैं। मामला धार जिले के ग्राम बारिया का है। जहां पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस को इस दौरान फैक्ट्री में 4 तस्कर मिले, जिन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पकड़े गए चारों तस्करों का नाम अमृत सिंह, नानू सिंह, सूरज सिंह और विकास सिंह बताया जा रहा है। चारों तस्करों के तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस चारों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा तस्करों से आगे की पूछताछ की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई धार जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में गंधवानी और कुक्षी थाना पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रुप में की। अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस के...

नर्मदा स्नान कर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

धार (निप्र) - होली का पर्व तीन दोस्तों के लिए काल बनकर आया। धार जिले के खलघाट में होली खेलने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे और वापसी लौटने के दौरान तीन दोस्तों की बाइक अज्ञात वाहन में घुस गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरसि के रहने वाले 6 दोस्त होली उत्सव मना कर खलघाट स्थित नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे। इसके बाद नहाकर तीन दोस्त एक बाइक पर आगे निकल गए, वहीं अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूप सिंह और नीलेश पिता नरेंद्र नमक तीन युवक पेट्रोल भरवाने के नाम पर पीछे रह गए और लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे ने उपचार के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थीं और युवकों के शवों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गए थे। वहीं होली के दिन इस दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।  हम कुं...

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का ईदगाह हिंदू मंदिर तोड़कर बनाए गए हैं यह स्पष्ट दिखता है - पद्मश्री के के मोहम्मद

ग्वालियर (ब्यूरो) - एक तरफ मध्य प्रदेश की भोजशाला और ज्ञानवापी से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दोनों पक्षों के साथ मिलकर सर्वे कर रहा है। इस बीच पद्मश्री और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व अधिकारी  केके मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है। केके मोहम्मद ने कहा है काशी की ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का ईदगाह हिंदू मंदिर तोड़कर बनाए गए हैं यह स्पष्ट दिखता है। अब मुसलमानों को चाहिए कि इन्हें हिंदुओं को सौंपकर भाईचारे का परिचय दें। मुसलमानों को एक हिंदू का दर्द समझना चाहिए। मैं हमेशा इसी बात का पश्चाताप कर रहा हूं कि एक महमूद गजनवी ने हिंदुस्तान के मंदिरों को तोड़ा। मुसलमान को यह समझना चाहिए जितना आपको मक्का और मदीना इंपॉर्टेंट है।  हिंदू के लिए यह दोनों जगह इस तरह से मथुरा और ज्ञानवापी है। आपको यह जगह छोड़ देना चाहिए है। यह दोनों जगह कन्वर्ट की गई है। पहले यहां पर मंदिर थे जिन्हें मस्जिद बनाया गया है, हिंदू कम्युनिटी को इसके बाद आगे नही जाना चाहिए। क्योंकि लिस्ट लंबी है, लेकिन इससे देश का महौल बिगड़ेगा।          मुसलमानों से बहुत गलतियां हुई है। बहुत खून खरा...

प्रदेश के आदिवासी अंचल में मचेगी भगोरिया की धूम, दिखेगी प्राचीन परंपरा की झलक, इस बार लोकसभा चुनावों के बीच भगोरिया हाट

  भागोरिया  एक ऐसा उत्सव है जो उमंगों के रंग और गुलाल को खुद में समेटे हुए है। ये एक ऐसा उत्सव है जो आदिवासियों के जीवन में उत्साह ले कर आता है, प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में भगोरिया की धूम तो है। जगह-जगह पर भगोरिया मेला भी लगता है लेकिन, इस उत्सव का कनेक्शन सिर्फ मध्यप्रदेश से ही नहीं देश के कई इलाकों से भी है।  खरगोन (ऋतेश दुबे) -  आदिवासी इलाकों को आज से भगोरिया पर्व का उल्लास छाने वाला है। ये आदिवासियों के सबसे प्रमुख उत्सवों में से एक है। जिसका उल्लास खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और धार जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। यहां नगर ग्राम और कस्बे के हाट बाजारों में मेले का आयोजन किया जाता है। इन मेलों में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे आदिवासी ढोल मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरकते हैं। होली के एक हफ्ते पहले से आदिवासी अंचलों में भगोरिया मेले की शुरुआत हो जाती है। यहां पर प्राचीन आदिवासी संस्कृति के दर्शन होते है। भगोरिया मेले में आदिवासी लोकसंस्कृति के रंग चरम पर नजर आते हैं। पर्व की तारीखों की घोषणा के साथ ही जगह-जगह पर भगोरिया हाट को...

पिता के खेत में पड़ा मिला बेटी का शव, रखवाली करने के नाम से घर से निकली थी

     धार (ब्यूरो) -   एक युवती की लाश खेत में मिली है। मृतिका घर से खेत में रखवानी करने के नाम से निकली थी लेकिन जब उसे घरवालों ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद छोटा भाई खेत पहुंचा और उसकी लाश देखकर उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। युवती का शव उसके पिता के खेत में पड़ा मिला। दरअसल धार के नौगांव थाना क्षेत्र के पिपलखेडा में खेत में एक युवती की लाश पड़ी हुई मिली। युवती का छोटा भाई जब खेत पर पहुंचा तो उसने खून से लथपथ अपनी बहन का शव पड़े देखा। सूचना मिलने के बाद नौगांव पुलिस की टीम और साइबर ब्रांच पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नौगांव पुलिस के साथ जांच शुरु कर दी है। पंचनामा बनाने के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, साथ ही मुंह के आसपास भी किसी अज्ञात हथियार से हमला किया गया है। गुरुवार को पीएम के बाद पुलिस को चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक ममता के पति का पहले ...

हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से महिला शिक्षक की हत्या,

  धार (निप्र) - पॉश कॉलोनी श्री कृष्णा कॉलोनी में रात करीब 11:00 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें एक महिला की अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्ममता से महिला की हत्या कर दी। महिला का नाम आरती मकवाना है जो कि एक निजी स्कूल में टीचर थी। महिला अपने घर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी, जो की घटना के समय घर से बाहर था। बताया गया कि महिला का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और महिला के दोनों हाथ बंधे हुए था। वहीं चारों ओर खून बिखरा हुआ था। किसी अज्ञात हमलावर ने मौका पाकर महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मामले में बताया कि महिला का पति रवि मकवाना विदेश में नौकरी करता है और छुट्टियों के समय ही घर आता है। वहीं महिला की हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

लेखक शेफाली वैद्य ने भोजशाला को बताया हिंदू आर्किटेक्ट, एएसआई के रवैये पर बोलीं - मुगल डोम में लाइटिंग के लिए करोड़ों और यहां फूटी-कौड़ी भी नहीं

          धार (निप्र) - मध्यप्रदेश के धार जिले में वार्षिक साहित्यिक समागम ‘नर्मदा साहित्य मंथन’ में देश के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार, चिंतक, इतिहास, विचारक, संविधान और संस्कृति के विद्वान सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, वक्ता और चर्चा-प्रवर्तक ने भाग लिया। ‘नर्मदा साहित्य मंथन’ के अंतिम सत्र के बाद लेखक शेफाली वैद्य भोजशाला पहुंची। शेफाली वैद्य ने कहा कि, जबसे मैंने इस पवित्र स्थान के बारे में पढ़ा है मेरी भोजशाला देखने की मंशा थी। जो मैंने फोटो देखी, रिचर्स किया की भोजशाला क्या है, इसका महत्व क्या है, अब जब मैं यहां आकर देखती हूं तो पाता चलता है कि ये एक हिंदू स्ट्रक्चर ही है। यहां का हर खंबा चिख-चिख कर कह रहा है कि वह हिंदू है, यहां पर कीर्ति मुख बने हुए हैं। जय विजय बने हुए हैं, शाखाएं बनी हुई, यहां पर जो ह्यूमन, देवताओं के और गंधर्व, घंटा जैसे पवित्र चिन्ह बने हुए हैं। यहां के सारे खंभे कह रहे है की वे हिंदू मंदिर के खंबे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं इस बात से बहुत दुखी हूं जो मैंने देखा कि यहां एएसआई ने प्रोटेक्शन के नाम पर कई जगह पर कांच लगा रखा ह...

धार भोजशाला के सर्वे पर फैसला सुरक्षित, 1902 मेें हुए सर्वे का हवाला

   इंदौर (ब्यूरो) - धार भोजशाला विवाद फिर चर्चा में है। हाईकोर्ट ने भोजशाला के सर्वे पर फैसला सुरक्षित रखा है।  भोजशाला को लेकर सात लगी जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। हिंदू पक्ष ने मंदिर परिसर का दोबारा सर्वे करने की मांग याचिका में की है। सुनवाई मेें 1902 में भोजशाला में हुए सर्वे को लेकर भी बहस हुई। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। आर्कियोलाॅजिक्ल सर्वे आफ इंडिया ने भी 1902 में हुए सर्वे की जानकारी कोर्ट के समक्ष रखी। सर्वे में भोजशाला की भारतीय वस्तुकला, विष्णु प्रतिमा के प्रमाण के तस्वीरें भी है। याचिका में कहा गया है कि भोजशाला में हिंदू समाज को नियमित पूजा का अधिकार है। वहां मुस्लिम समाज नमाज पढ़ता है। याचिका में नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की मांग भी गई। याचिका हिंदू फार जस्टिस ट्रस्ट की तरफ से लगाई गई है। इसके अलावा छह अन्य याचिकाएं भी इस मामले में पूर्व में लगी है। ट्रस्ट की तरफ से अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने पक्ष रखते हुए कहा कि 1902 में हुए सर्वे में भोजशाला में हिंदू चिन्ह, संस्कृत के शब्द आदि पाए गए है। इसकी वैज्ञानिक तरीके से जांच होना चाहिए, ताक...

भोजशाला में बसंत महोत्सव शुरू, सूर्योदय से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का दौर

  धार (निप्र) -   प्राचीन धरोहर राजा भोज कालीन संस्कृत महाविद्यालय माने जाने वाली भोजशाला में बसंत पंचमी पर्व पर बुधवार को सूर्योदय के साथ ही दर्शन-पूजन एवं हवन का दौर शुरू हो गया, जो सूर्यास्त तक चलेगा। इसके साथ ही बुधवार से चार दिवसीय बसंत महोत्सव का भी शुभारंभ हो गया है। इसी कड़ी में धार का गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है। बुधवार को सूर्योदय के साथ ही प्राचीन भोजशाला में माँ वाग्देवी सरस्वती के दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। हर कोई ज्ञान की देवी मां वाग्देवी के दर्शन-पूजन कर हवन कुंड में अपनी आहुति डालने को आतुर दिखा। अल सुबह से ही भोजशाला में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव को लेकर नगर में उत्साह का वातावरण है। और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजशाला में पहुंच रहे हैं। भोज उत्सव समिति ने भोजशाला को भगवा पताकाओं के साथ ही फूलों की मालाओं से सजाया है। पुलिस-प्रशासन ने भी आयोजन की सुरक्षा को देखते हुए भारी तादाद में तैनाती की है। कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगाह रखी जा रही है।  लंदन में है मां वाग्देवी की मूर्ति अंग्रे...

दिनदहाड़े परीक्षा देने पहुंची छात्रा का अपहरण, पीजी कॉलेज के सामने से पांच युवक कार में उठाकर ले गए

धार (निप्र) - जिले में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। चार-पांच युवक उसे पीजी कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक कार में उठाकर ले गए। कार इंदौर की ओर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार धार जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार पीजी कॉलेज आई थी। कॉलेज के सामने ईको वाहन में चार से पांच युवक पहुंचे थे। छात्रा को देखते ही उन्होंने उसे जबरजस्ती कार में खींच लिया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस को खबर की गई। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वे जब सड़क पर जा रही थीं तो इंदौर नाका की ओर से एक कार आई और उसका गेट खोलकर कुछ यूवकों ने हमारे साथ चल रही ललिता बुंदेला को खींच लिया और जबरजस्ती अपहरण कर इंदौर की ओर ले गए। हम लोगों ने शोर भी मचाया व उक्त वाहन का पीछा भी किया तब तक आरोपी जा चुके थे। छात्रा के सनसनीखेज अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ...

घर में कर रहा था तांत्रिक क्रिया, परिजनों ने रोका तो मासूम की ले ली जान

धार (निप्र) -  धर जिले के घाटाबिल्लोद में एक सिरफिरे पिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे की पटक-पटककर हत्या दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घाटाबिल्लोद चौकी के चंदन नगर में रहने वाले उमेश परिहार घर में तांत्रिक क्रिया कर रहा था। घर वालों ने जब विरोध किया तो उसने इशारे से चुप रहने को कहा और घर का सामान पटकने लगा। पिता और पत्नी ने मना किया तो उनको मारा और बेटे को कमरे में सोया देख शटर लगा लिया। इसके बाद उसे जमीन में पटक पटक कर मार डाला। आरोपी मासूम को तब तक पटकता रहा जब तक उसका शव क्षत विक्षत नहीं हो गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने घर में आग लगा ली है। जब हमारी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो घर से धुआं निकल रहा था। 5 मिनट बाद एक सिपाही ने फोन कर बताया कि उमेश परिहार अंदर अपने बच्चों को पटक पटक कर मार रहा है और अंदर से शटर लगा लिया है। अंदर घुसने की जगह नहीं है। इसके बाद सीएसपी अमित कुमार मिश्रा के साथ साथ हम मौके पहुंचे। तब वह बच्चे को मार रहा था। हमने उसे समझाने के प्रयास किए कि वह शटर खोल दे...

बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ सड़क पर उतरा भील समाज: पोस्टर पर जूतों की माला पहनाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

 धार (राजेश राठौर) - मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पिछली बार हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। इसमें धार जिले के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कालूसिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन लगता है कि पार्टी की प्रत्याशी घोषित करने की रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है। कालू सिंह ठाकुर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से उनके अभद्र भाषा के ऑडियो वायरल होने लगे हैं। वायरल ऑडियो में कालू सिंह के द्वारा एक महिला से बातचीत के दौरान भील आदिवासी समाज को अभद्र भाषा में बातचीत की गई। यह ऑडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। एक ऑडियो पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल का भी वायरल हुआ है। उसके बाद से ही भील समाज के लोग आक्रोशित हैं। आज सड़कों पर भारी तादाद में आदिवासी समाज के युवा कालूसिंह ठाकुर व जगदीश मुवेल का पोस्टर लिए सड़कों पर उतर आए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोशित समाज जनों के द्वारा कालू सिंह के पोस्टर पर जूतों की माला पहनाई गई। वीडियो में युवक नारे लगाते नजर आ रहे हैं कि भील समाज के गद्दारों ...

शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने की सवा करोड़ की हेराफेरी,कर्मचारियों की वेतन राशि अपनों के खाते में डाली

  धार (ब्यूरो) - जिले में सरकारी विभाग के कर्मचारियों के वेतन समेत विभिन्न शासकीय लेन-देन में अमानत में खयानत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सवा करोड़ की राशि का हेरफेर किया गया। जानकारी लगते ही विभाग ने चार लोगों के खातों से 64 लाख रुपये रीकवर किए हैं, साथ ही आरोपी को निलंबित कर दिया है। धार जिले के विकासखंड शिक्षा कार्यालय के एक अकाउंटेंट ने पिछले चार वर्षों में कर्मचारियों के वेतन, एरियर, कार्यालय व्यय, सहित विभिन्न मदों की करीब सवा करोड़ रुपए की राशि में हेरफेर की है। उसने वास्तविक कर्मचारियों के खाते में राशि जमा न कर अपने स्वयं एवं छात्रावास अधीक्षिका पत्नी व अन्य दो के खातों में डाल ली। इसकी जानकारी विभाग को लगते ही हड़कंप मच गया और विभाग व जिला प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आरोपी अकाउंटेंट सहित चार लोगों से करीब 64 लाखों रुपए की रिकवरी करते हुए आरोपी कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया है। पूरा घटनाक्रम धार जिले की कुक्षी विधानसभा के विकासखंड शिक्षा कार्यालय निसरपुर का है। यहां पर पदस्थ सहायक ग्रेड 3 काशीराम एस्के नामक अकाउंटेंट ने वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-2...

भोजशाला में मां सरस्‍वती की महाआरती, शोभायात्रा में जयकारों से गूंजी धार नगरी

  धार (निप्र) - बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में सुबह सात बजे से भक्तों के आना का सिलसिला शुरू हो चुका था। भोजशाला में सूर्य की पहली किरण के साथ ही पूजन शुरू हुआ सुबह 7:00 बजे हवन की शुरुआत हुई जो शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। पूर्णाहुति व महाआरती के साथ समापन होगा। बसंत पंचमी पर भोजशाला में दर्शन करने के लिए हिंदू समाज का तांता लगा हुआ है। हिंदू समाज के लोगों में और एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। वहीं दोपहर 12 बजे मां सरस्वती की शोभायात्रा यहां उदाजीराव चौराहा लालबाग से शुरू हुई। यात्रा में मुख्य अतिथि और वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश, राज्यसभा सदस्य डा सुमेर सिंह सोलंकी यात्रा में शामिल हुए। गौरतलब है कि बसंत उत्सव का हिंदू समाज को पूरे साल इंतजार रहता है। उत्सव को लेकर पूर्व में ही महाराजा भोज बसंत स्मृति महोत्सव समिति द्वारा तैयारियां की गई थी। साथ ही भोजशाला को भी आकर्षक रूप से भगवामय किया गया। सुबह से ही भक्तों का भोजशाला में आना शुरू हो चुका था जो सूर्य अस्त तक जारी रहेगा। इधर जैसे ही भोजशाला के बाहर शोभायात...

ठेकेदार और अफसरों को क्लीनचिट देने की तैयारी, निर्माणकार्य में लापरवाही की पुष्टि

धार (निप्र) - जिले के कारम बांध लीकेज बांद मामले में गठित चार सदस्यीय दल ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में ठेकेदार और अधिकारियों को क्लीनचिट देने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि जांच दल ने पाया कि बांध के निर्माण में स्थानीय स्तर पर भारी लापरवाही बरती गई और बांध में पानी भरने में जल्दबाजी भी की गई. वहीं मैदानी स्तर पर बांध निर्माण की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने लगातार निगरानी नहीं की. जबकि उन्हें तय मापदंड के मुताबिक हर स्तर पर बारीकी से निगरानी करनी थी. इतना ही नहीं, बीते 11 अगस्त को रक्षाबंधन था. उसी दौरान बांध में जलस्तर बढ़ रहा था. फिर भी ठेकेदार के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारी बांध छोड़कर चले गए थे. यही कारण था कि बांध से पानी निकालने के लिए दूसरे विकल्प तलाश करने पड़े. बांध की ऊंचाई ज्यादा है. इसलिए निर्माण कार्य में अनुभवी इंजीनियरों को लगाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. निर्माण कार्य में भी गड़बड़ी की ओर रिपोर्ट में इशारा किया गया है. बांध की पाल में गिनाईं खामियां जांच दल ने बांध की पाल म...