शासकीय माध्यमिक विद्यालय नावघाट खेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बडवाह (निप्र) - तहसील न्यायालय बड़वाह द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नावघाट खेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह एवं मुकेश कोरी उपस्थित रहे ।डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी। नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। यदि परिवार में कोई बड़ा नशा करता है तो आप उन्हें रोके। अपने आस -पास के आपके मित्र नशा करते हैं तो उन्हें भी नशे से दूर रहने के लिए कहे। बालिकाओ को बेड टच गुड टच के बारे में बताया। यदि कोई भी व्यक्ति गलत हरकत करता है तो उन्हें ना कहने की आदत डाले। चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर अपनी शिकायत नोट करिये। न्यायालय एवं एनजीओ जेएमपी फाऊंडेशन द्वारा लगायी गयी शिकायत पेटी में बच्चों द्वारा शिकायत लिखकर डाली गयी। जिसमे विद्यार्थियो द्वारा लिखा गया कि हमारे विद्यालय की बाउंडरी वाल छोटी होने से नशा करने वाले शराब की बोतल यही छोड़ जाते हैं। बालिकाओ द्वारा बताय...