Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विधिक सहायता

बच्चो को नशे से दूर रहना चाहिए - न्यायाधीश डॉ. शुभ्रा सिंह

 शासकीय माध्यमिक विद्यालय नावघाट खेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन    बडवाह (निप्र) - तहसील न्यायालय बड़वाह द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नावघाट खेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती सिंह एवं मुकेश कोरी उपस्थित रहे ।डॉक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी। नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।  यदि परिवार में कोई बड़ा नशा करता है तो आप उन्हें रोके। अपने आस -पास के आपके मित्र नशा करते हैं तो उन्हें भी नशे से दूर रहने के लिए कहे। बालिकाओ को बेड टच गुड टच के बारे में बताया।  यदि कोई भी व्यक्ति गलत हरकत करता है तो  उन्हें ना कहने की आदत डाले। चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर अपनी शिकायत नोट करिये। न्यायालय एवं एनजीओ जेएमपी फाऊंडेशन द्वारा लगायी गयी शिकायत पेटी में बच्चों द्वारा शिकायत लिखकर डाली गयी। जिसमे विद्यार्थियो द्वारा लिखा गया कि हमारे विद्यालय की बाउंडरी वाल छोटी होने से नशा करने वाले शराब की बोतल यही छोड़ जाते हैं। बालिकाओ द्वारा बताय...

5 रुपए का जाम का झगड़ा पचास हजार का खर्चा और 5 साल कोर्ट के चक्कर पर विवाद से बचें - न्यायाधीश श्री दिनेश वर्मा

सनावद (निप्र) -  तहसील विधिक सेवा समिति सनावद के माध्यम से ढकलगांव में लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश श्री दिनेश शर्मा द्वारा गांव के बुद्धिजीवी आम नागरिकों के बीच विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन का उद्देश्य प्रकट करते हुए व्यक्त किया कि बहुत बार ऐसा हो जाया करता है कि आप के बगीचे के ₹5 के आम तोड़ लेने के विवाद में आपस का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि आप कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाते हैं और जब अपना बहुत सारा पैसा समय और मानसिक संत्रास खर्च कर देते हैं तब आपको यह लगता है की छोटी सी बात को लेकर इतने बड़े विवाद की आवश्यकता नहीं थी बस यही तहसील विधिक सेवा समिति का उद्देश्य है कि आप अपने छोटे बड़े झगड़ों को आपस में ही सुलझा लें, समय रहते सुलझा लें जिससे वैमनस्य भी ना बढ़े और आप अपराध मुक्त समाज को बना सकें। न्यायाधीश श्री सुशील गहलोत द्वारा उपस्थित आम जनता को न्यायालय से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता की वह सब जानकारियां दी जिनकी उपस्थित आम जनता को आवश्यकता थी। विधिक सहायता के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता एहसान एहमद हिलाल द्वारा अधिवक्ताओं को विधिक सहायता के माध्यम से न्यायालय में किस त...

न्यायाधीशगण ने जेल में पूछे बन्दियों के हाल

बड़वाह (निप्र) - तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष भदौरिया,  एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमती पूजा भदोरिया द्वारा उपजेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी कानून संबंधी समस्याओं को लेकर बंदियों से चर्चा की। जेल में इस समय लगभग 157 बंदियों की उपस्थिति है, जिसमें 12 बंदी ऐसे हैं जो सजायाफ्ता है, जबकि 145 बंदी ऐसे हैं जिनके मामलों का निराकरण होना अभी बाकी है। बंदियों द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अपने मामलों को लेकर अधिवक्ता, विधिक सहायता अथवा गवाहों से संबंधित जो समस्याएं थी वह अवगत कराई गई,। जिस संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तत्समय उपस्थित जेलर श्याम वर्मा को बंदियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में मिलने वाले दोनों समय के भोजन एवं नाश्ते में मिलने वाली सामग्री की जानकारी प्राप्त कर भोजन शाला में जाकर न्यायाधीशगण द्वारा भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया...