Skip to main content

Posts

Showing posts with the label होशंगाबाद

पटवारी 2 हजार रु. की रिश्वत धराया, आदिवासी से बही बनाने मांगी थी रिश्वत

होशंगाबाद (निप्र) - कलेक्ट्रेट के पास स्थित तवाभवन में शुक्रवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा। लोकायुक्त टीम ने तहसील ऑफिस में पटवारी होशियार सिंह चौहान को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। निमसाड़ियां के एक आदिवासी नंदकिशोर से पटवारी ने बही बनाने के एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे लोकायुक्त की 5 सदस्यीय टीम ने रिश्वतखोर पटवारी होशियर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त के छापे के बाद कलेक्ट्रेट और तवाभवन में अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पटवारी ग्राम निमसाड़ियां में पदस्थ है। लोकायुक्त निरीक्षक विकास पटेल की टीम ने छापे की कार्रवाई की। 

रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के बैरक में हादसा, घायल जवान नर्मदा अस्पताल में भर्ती, तीन डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी

होशंगाबाद (निप्र) - इटारसी रेलवे जंक्शन के पास रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के बैरक में रविवार शाम गोली चलने से 4 जवान घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब आरपीएफ टीम कार्बाइन (राइफल्स) का मेंटेनेंस कर रही थी। कांस्टेबल सुमित राणा ऑटोमैटिक गन 9 एमएम कार्बाइन का मेंटेनेंस कर रहे थे। उसी समय अचानक गोली चल गई। चार राउंड में निकले छर्रे फर्श से टकराए और फटकर बैरक के शस्त्रागार कक्ष में मौजूद कांस्टेबल टिंकू पिता धर्मपाल (24), जगमोहन चंद्रपाल गुर्जर (23), सुमित कुमार चंद्र पाल राणा (33) और राजू छत्रसिंह (25) को लगे। इससे चारों घायल हो गए। घटना के बाद घायल चारों जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। टिंकू की गर्दन में एक एमएम के 2 छर्रे लगे हैं। होशंगाबाद के नर्मदा हॉस्पिटल में तीन डॉक्टरों क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. वीरेंद्र राजपूत, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अनूप सक्सेना की मदद से गले सर्जरी कर निकाले गए। घायल जवानों ने बताया कि हर रविवार को बैरक में राइफल्स का मेंटेनेंस होता है। यही कर रहे थे। इस दौरान अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे फर्श से टकराकर फटे और लग गए।   ...

डी-लाइट होटल में दोस्तों के साथ जुआ खेलते धराए सबइंस्पेक्टर और 3 कॉन्स्टेबल, एक सस्पेंड

होशंगाबाद (निप्र) - जिले के पचमढ़ी में डी-लाइट होटल में 4 पुलिसकर्मी साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पुलिस ने होटल के कमरे से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके 62 हजार रुपए मिले हैं। पचमढ़ी थाने के कॉन्स्टेबल नीलेश कीर को एसपी गुरकरन सिंह ने निलंबित कर दिया है। इसके पहले भी जिले में पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पचमढ़ी थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रुपलाल उइके ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी-लाइट होटल के कमरा नंबर 306 में जुआ चल रहा है। थाना प्रभारी टीम लेकर डी-लाइट होटल पहुंचे। कमरा खुलवाया तो दस लोग जुआ खेलते मिले। आरोपियों में चार पुलिसकर्मी शामिल थे। एसआई एस जॉन, आरक्षक रामरतन राजपूत, प्रदीप धाकड़ पीटीएस में और आरक्षक निलेश कीर पचमढ़ी थाने में तैनात हैं। पुलिसकर्मी सहित 10 लोगों पर केस दर्ज पचमढ़ी की डी-लाइट होटल में कमरा नंबर 306 में पुलिसकर्मियों के साथ हेमंत अहिरवार, फरीद खान, गोल्डी उर्फ गोपाल राजेश पाल, कपिल अहिरवार, मोहनलाल अहिरवार, राजकुमार झा सभी निवासी पचमढ़ी भी पकड़े गए हैं। सभी पर जुआ एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों पर विभागीय तौर पर होगी...