होशंगाबाद (निप्र) - कलेक्ट्रेट के पास स्थित तवाभवन में शुक्रवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा। लोकायुक्त टीम ने तहसील ऑफिस में पटवारी होशियार सिंह चौहान को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। निमसाड़ियां के एक आदिवासी नंदकिशोर से पटवारी ने बही बनाने के एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे लोकायुक्त की 5 सदस्यीय टीम ने रिश्वतखोर पटवारी होशियर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त के छापे के बाद कलेक्ट्रेट और तवाभवन में अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पटवारी ग्राम निमसाड़ियां में पदस्थ है। लोकायुक्त निरीक्षक विकास पटेल की टीम ने छापे की कार्रवाई की।