रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के बैरक में हादसा, घायल जवान नर्मदा अस्पताल में भर्ती, तीन डॉक्टरों की टीम ने की सर्जरी
होशंगाबाद (निप्र) - इटारसी रेलवे जंक्शन के पास रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के बैरक में रविवार शाम गोली चलने से 4 जवान घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब आरपीएफ टीम कार्बाइन (राइफल्स) का मेंटेनेंस कर रही थी। कांस्टेबल सुमित राणा ऑटोमैटिक गन 9 एमएम कार्बाइन का मेंटेनेंस कर रहे थे। उसी समय अचानक गोली चल गई। चार राउंड में निकले छर्रे फर्श से टकराए और फटकर बैरक के शस्त्रागार कक्ष में मौजूद कांस्टेबल टिंकू पिता धर्मपाल (24), जगमोहन चंद्रपाल गुर्जर (23), सुमित कुमार चंद्र पाल राणा (33) और राजू छत्रसिंह (25) को लगे। इससे चारों घायल हो गए। घटना के बाद घायल चारों जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। टिंकू की गर्दन में एक एमएम के 2 छर्रे लगे हैं। होशंगाबाद के नर्मदा हॉस्पिटल में तीन डॉक्टरों क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. वीरेंद्र राजपूत, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अनूप सक्सेना की मदद से गले सर्जरी कर निकाले गए। घायल जवानों ने बताया कि हर रविवार को बैरक में राइफल्स का मेंटेनेंस होता है। यही कर रहे थे। इस दौरान अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे फर्श से टकराकर फटे और लग गए।
नर्मदा अस्पताल में भर्ती चारों आरक्षक से मिलने के लिए सीनियर कमांडेंट बी रामा कृष्णनन नर्मदा अस्पताल पहुंचे। कमांडेंट घायल जवानों से मिले और इटारसी के लिए रवाना हो गए। मीडिया से घटनाक्रम के संबंध में काेई बात नहीं की। हालांकि सूत्रों के मुताबिक आरपीसीएफ बैरक में हर रविवार को राइफल्स का मेंटेनेंस होता है। इसी दौरान हादसा हुआ। चार जवान गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए हैं। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
Comments
Post a Comment