Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भीकनगांव

पुल न होने से जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं स्कूली बच्चे

 खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों को पुल नहीं होने से बारिश में प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर कुंदा नदी को पार करना मजबूरी है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग बारिश में नदी, नाले और पुल, पुलिया पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को कुंदा नदी पार करना मजबूरी है। ग्राम राजमली, नीम घाटी और बिल्यापानी गांव के ग्रामीण आजादी के बाद से पुल नहीं होने से परेशान हैं। स्कूल जाने के लिये बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। ज्यादा पानी होने पर परिजन बच्चों को स्कूल जाने के लिए नदी पार करवाते हैं। कुंदा नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी में से निकल रहे हैं। इधर वडीया और गोपालपुरा गांव के बीच बह रही जीवन दायिनी कुंदा नदी बारिश में लोगों की परेशानी का सबब बनी रहती है। आदिवासी अंचल के ग्रामीणों को करीब 25 किलोमीटर घूमकर पीपलझोपा जाना पढता है। बारिश के दौरान पीपलझोपा में हायर सेकेण्डरी स्कूल जाने के लिये बच्चे और बीमार ग्रामीण अस्पताल जाने के लिए परेशान होते हैं। नदी...