एक दर्ज से अधिक शराब विक्रय करने वालो पीने व पिलाने वालो पर भी हुई कार्यवाही कन्नोद/देवास (ब्यूरो) - पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट मे एमव्ही एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत फटाखा बुलेट, बिना नंबर वाहन व हुटर वाहनो के विरूध्द भी कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये लंबित फरारी एवं स्थायी वारंटियों तथा फरार आरोपियो गिरफतारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया व अनुविभागीय अधिकारी श्री केतन अडलक को निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में पुलिस थाना कन्नौद की टीम द्वारा विगत 10 वर्षों से चोरी के प्रकरण में फरार स्थायी वारंटी कैलाश उर्फ आसू पिता हनुमंत निवासी पंथपिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम व आकाश पिता निर्भसिंह निवासी पथपिपल्दो थाना ताल जिला रतलाम, तथा विगत 6 वर्ष से एक्सीडेन्ट, मारपीट, दहेज प्रताडना व 138 एनआई एक्ट में लंबित फरार स्थायी वारंटी रामगोपाल पिता राधेश्याम निवासी काटकुट, गुरू पिता गंगाराम निवासी किलोदा-पी, असलम पिता शब्दर निवासी सतवास रोड कन्नौद असलम पिता अफसर निवासी सतवास रोड कन्नौद, रवि पिता रामचन्दर, सं...