Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खरगोन

पिता की हत्या कर बेटा महाराष्ट्र में कर रहा था मजदूरी, पकड़ाने पर बोला- छोटी बात पर बड़ी गलती कर दी

  बड़वाह (निप्र) - पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में उसके आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। वारदात करने के बाद आरोपी महाराष्ट्र में जाकर मजदूरी कर रहा था। वारदात 10 अगस्त के दिन हुई थी। पुलिस ने आरोपी को 24 दिन बाद महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर लिया। बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि चन्दनपुरा खेड़ा के रमेश की हत्या उसके 21 वर्षीय बेटे राहुल ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के जालना से गिरफ्तार कर लिया। वहां से पकड़ कर एमपी लाने के बाद आज कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसडीओपी ने बताया कि पिता पुत्र में छोटी-छोटी बातों पर विवाद हुआ करता था। वारदात वाले दिन राहुल देर से घर लौटा था। इस पर उसके पिता रमेश ने आपत्ति उठाई थी और दोनों में विवाद हुआ था। पिता से विवाद के चलते राहुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब पिता कुछ देर के लिए चुप हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद पिता ने फिर से विवाद आरंभ किया। इसके चलते राहुल ने उसकी गर्दन पर ...

9.57 करोड़ में बनाई गई सात मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में 68 पुलिसकर्मियों को मिले आवास

   खरगोन (ब्यूरो) - जिले में आवासीय सुविधा के लिए लंबे समय से आस लगाए बैठे पुलिसकर्मियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। शनिवार को पुलिस लाइन में हुए भव्य कार्यक्रम में 9 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनाई गई 7 मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के बाद 68 फ्लैट पुलिसकर्मियों को आवंटित किए गए, जिससे उनके परिवारों को किराए के मकानों या जर्जर सरकारी मकानों से छुटकारा मिलेगा। नए मकान पाकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के चेहरे खिल उठे। नवनिर्मित मल्टियों को आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया था और डीआरपी लाइन में शाम को बिल्डिंग उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई।  किराए के मकान से मिलेगी मुक्ति इस मौके पर खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर मीना, और नपाध्यक्ष छाया जोशी ने पूजा-अर्चना की। पंडित विरेंद्र तारे ने मंत्रोच्चार किया। इसके बाद सांसद, डीआईजी, कलेक्टर, और एसपी ने चयनित पुलिसकर्मियों को आवास आवंटित किए और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए घर मिलने से पुलिसकर्मियों को किराए के मकान से मुक्ति मिलेगी और उन्हें बचत ...

जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन, शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खरगोन (ब्यूरो) - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। गोकुलदास पब्लिक स्कूल में शुरू हुए इस आयोजन में जिलेभर के 250 से अधिक खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन विद्यार्थियों ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।   खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष बापू सिंह परिहार ने खिलाड़ियों से परिचय किया और उन्हें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानूड़े ने शूटिंग, तैराकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में अच्छे करियर के अवसर हैं और वे विद्यार्थी के समग्र विकास में सहायक होते हैं।       इस आयोजन में गोकुलदास पब्लिक स्कूल खरगोन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वाह, शासकीय सीएम राइज कसरावद, कवरतारा स्कूल मंडलेश्वर, ग्रेस स्कूल बड़वाह, गीतादेवी अग्रवाल पब्लिक स्कूल सनावद, संतजूद हायर सेकेण्डरी स्कूल खरगोन, देवी रुक्...

दबंगई : जमीनी विवाद में अपनी ही दादी की पिटाई, अब खा रहा जेल की हवा, मारपीट का वीडियो वायरल

  खरगोन (ब्यूरो) -  जिले से भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है। जहां जमीनी विवाद में भाजपा नेता ने अपनी ही दादी बेहरमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मुख्त्यारा गांव की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर आरआई, तहसीलदार और पुलिस टीम जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे। जहां बड़वाह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता वीरेंद्र माले ने दबंगाई दिखाई। नेता ने कुछ रिश्तेदारों को साथ लेकर अपनी ही 80 वर्षीय बुजुर्ग दादी प्रेम बाई को बुरी तरह पीटा। पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा नेता ने रसूख का दबदबा दिखाया। वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। बलवाड़ा पुलिस ने वीरेंद्र माले के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि इस मामले में तीन अन्य फरार हैं। प्रेम बाई के बेटे अमृतलाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्रेम बाई को कब्जा दिलाने के लिए पटवारी, तहसीलदार और राजस्व विभाग टीम सीमांकन करने पहुंची थी। तभी पोते...

स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या: बदमाशों ने कार रोककर मांगे पैसे, नहीं देने पर किया हमला

   खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  जानकारी के अनुसार घटना ऊन थाने के भडवाली और सांगवी के बीच की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने कार से जा रहे स्कूल संचालक को बीच सड़क रोका और फिर मोबाइल और पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किय तो चाकू से उनपर हमला कर दिया। इलाज के लिए इंदौर ले जाने के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। मूल रूप से यूपी के महोबा निवासी 24 वर्षीय उमेश शर्मा भड़वाली गांव में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चला रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

पुल न होने से जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं स्कूली बच्चे

 खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों को पुल नहीं होने से बारिश में प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर कुंदा नदी को पार करना मजबूरी है। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग बारिश में नदी, नाले और पुल, पुलिया पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को कुंदा नदी पार करना मजबूरी है। ग्राम राजमली, नीम घाटी और बिल्यापानी गांव के ग्रामीण आजादी के बाद से पुल नहीं होने से परेशान हैं। स्कूल जाने के लिये बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। ज्यादा पानी होने पर परिजन बच्चों को स्कूल जाने के लिए नदी पार करवाते हैं। कुंदा नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण जान हथेली पर रखकर नदी में से निकल रहे हैं। इधर वडीया और गोपालपुरा गांव के बीच बह रही जीवन दायिनी कुंदा नदी बारिश में लोगों की परेशानी का सबब बनी रहती है। आदिवासी अंचल के ग्रामीणों को करीब 25 किलोमीटर घूमकर पीपलझोपा जाना पढता है। बारिश के दौरान पीपलझोपा में हायर सेकेण्डरी स्कूल जाने के लिये बच्चे और बीमार ग्रामीण अस्पताल जाने के लिए परेशान होते हैं। नदी...

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई- पकड़े अवैध हथियार तस्कर, 13 लाख के फायर आर्म्स बरामद

खरगोन (ब्यूरो) - जिला खरगोन की पुलिस टीम के द्वारा लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने का काम किया जा रहा है, पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जा रही है, जिसके चलते थाना बड़वाह पर पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 05 आरोपी गिरफ्तार किए है उनके कब्जे से कुल 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस जप्त किए है, जप्तशुदा अवैध फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थोड़ी देर के बाद एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन क्र MP07CK5869 में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार ले कर जा रहे है जो काटकूट फाटा तरफ से जाएगी। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान काटकूट फाटा  एक सफेद र...

तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर, कई यात्रियों को आई चोट

  बडवाह (निप्र) - खरगोन से इंदौर जा रही शर्मा बस क्र MP 10 P 4408 ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है।  बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर मनिहार के पास इंदौर जा रही तेज रफ्तार शर्मा बस ट्रक से टकरा गई। इस घटना में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोट आई है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल बड़वाह लाया गया है। घायलों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी। तभी यात्रियों को बचाने में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। मामले को लेकर 108 एम्बुलेंस चालक राहुल तंवर ने बताया कि, घटना मनिहार व उमरिया चौकी के बीच में हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर करीब 7,8 घायलों को बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया।चालक ओमप्रकाश पिता जोधाराम(42) निवासी बड़वाह ने बताया कि, वे सनावद से इंदौर जा रहे थे। तभी मनिहार के आगे और उमरिया चौकी के पहले मोड़ पर जब ओवरटेक किया, तो अचानक कावड़ यात्री सड़क पर आ गया। उसे बचाने में गाड़ी ट्रक से टकरा गई। फिलहाल ड्रायवर सहित अन्य घायलों का इलाज बड़वा...

छात्रावासों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए

बड़वाह (निप्र) - विकासखंड स्तर पर संचालित छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को नियमों के अनुसार बेहतर भोजन एवं आवासीय सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने छात्रावासों का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा आदिवासी कन्या छात्रावास, आदिवासी बालक व अनुसूचित जाति/जनजाति बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में विशेष कर किचन की साफ-सफाई, खाद्य सामग्री का संग्रहण, भोजन की गुणवत्ता, पीने के पानी की जांच, बच्चों का स्वास्थ परीक्षण, संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की टीम द्वारा छात्रावास अधीक्षकों व अधीक्षिकाओं को छात्रावास में साफ-सफाई एवं आवश्यक कीटनाशकों का छिड़काव करने तथा संक्रामक बीमारी की रोकथाम के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए।

अधिकारीयों ने किया अस्पतालों का औचक निरिक्षण, कमियों को पूरा करने के दिए निर्देश

बड़वाह (निप्र) - जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देश के बाद एक बार फिर अधिकारियों ने गुरुवार को दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों ही अस्पतालों में कमियां देखने को मिली। जिसे अधिकारियों ने समय रहते पुरा करने के दिशा निर्देश भी दिए। तहसीलदार शिवराम कनासे, बीएमओ डॉ. राजेंद्र मिमरोट, नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक दोपहर में इंदौर नाका स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां फायर एग्जिट ना होने के चलते अधिकारियों ने नाराजगी जताई वहीं अस्पताल में पानी की टंकी को लेकर भी तैयार करने को कहा गया। वहीं पूर्णिमा हॉस्पिटल में जहा दस्तावेजों की कमी देखने को मिली, वहीं पार्किंग व्यवस्था ना होने को लेकर भी अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए। मामूली कमियां होने के चलते दोनों ही अस्पतालों को कमियां पुरी करने को कहा गया।

निमाड़ की तीखी मिर्ची लाएगी समृद्धि, 200 उद्योग लगेंगे, खुलेंगे रोजगार के द्वार

खरगोन (ब्यूरो) -  निमाड़ का खरगोन जिला सिर्फ कपास के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां की मिर्च भी देशभर में खासी पहचानी जाती है। मिर्च से जुड़े लगभग सौ से ज्यादा उद्योग फिलहाल जिले में रोजगार के साधन मुहैया करवा रहे हैं। अब इस कारोबार को विदेश तक पहुंचाने की योजना औद्योगिक विकास निगम और प्रदेश सरकार बना रही है। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में आगामी समय में मिर्च से जुड़े 200 उद्योग लगाए जाएंगे। मध्‍य प्रदेश सरकार की योजना है कि जिले में मिर्च की फसल से लेकर उसकी उपज का विदेशों तक कारोबार किया जाए। फिलहाल कई किसान समूह के माध्यम से विदेशों में खड़ी मिर्च व पाउडर भेजते हैं। अब नए उद्योगों के बाद विदेश निर्यात का नई राह खुलेंगी और क्षेत्रवासियों को स्वरोजगार के साथ ही आर्थिकी भी बेहतर होगी। निमाड़ में खरगोन में ही 45 हजार हेक्टेयर से ज्यादा में मिर्च की खेती होती है। औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ किसान मिर्च की खेती से औसतन एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ प्राप्त करता है। जिले में साढ़े तीन लाख किसानों में से 70 हजार किसान मिर्च की खेती करते हैं। जिले...

श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी में सहारा जैसा मामला, राशि लेने बैंक के चक्कर लगा रहे जमाकर्ता, पुलिस को लिखित शिकायत

करीब 350 खाताधारकों के डेढ़ करोड़ रुपए फंसे, अध्यक्ष बोले- जल्द राशि लौटाएंगे बडवाह (निप्र) -  शहर की सालों पुरानी व प्रतिष्ठित बैंक श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पर ताला लटक रहा है। कई दिनों से बैंक की स्थिति बंद जैसी है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि इसमें शहर के करीब 350 खाताधारक ग्राहकों की डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि फंसी हुई है। अपना रुपया लेने ग्राहकों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी राशि नहीं मिली तो अब इन्होंने पुलिस की शरण ली हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने की बात कही है। बैंक के जमादार ग्राहकों ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया दिन-रात मेहनत कर राशि प्रतिदिन बैंक से आने वाले कर्मचारी को जमा की जाती थी। आवश्यकता पड़ने पर वह राशि हमें बैंक से लौटाई जाती थी लेकिन पिछले कई समय से जमा राशि बैंक में लेने जा रहे हैं तो यहां अकसर ताला लगा मिलता है। बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जैन से भी मिले, लेकिन हर बार बहाना बनाकर केवल आश्वासन दिया जाता है। राशि नहीं दी जा रही है। 1.40 लाख जमा, बैंककर्मी बोलते हैं- 15 हजार ...

हत्या से मची सनसनी : घर की छत पर सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, समीप ही सो रहे छोटे भाई को भनक तक नहीं

बलवाड़ा (निप्र) -  बलवाड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह क्षेत्र अपराधियों का पसंदीदा क्षेत्र हो गया है, अज्ञात लाश हो या अन्य अपराध अपराधियों में न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस का भय बिलकुल ख़त्म सा हो गया है। मामला बलवाडा थाने क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सेधवा के किसनपुरा फालिया का है, जहाँ बीती रात लगभग दो बजे के आसपास घर की छत पर पहुँचकर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार किसनपुरा फालिया निवासी 19 वर्षीय प्रितमसिंह पिता लाभसिह अपने भाई अरुण तथा बुआ के लड़के मनिष के साथ सो रहा था तभी मध्य रात्रि में किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया की पास ही सो रहे दोनों भाइयों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक का छोटा भाई अरुण जब पानी पिने उठा तो प्रितम को खुन से सना देख घबराकर चिल्लाया जिससे घर के सदस्य भी जाग गए और डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया। सुचना के बाद  बडवाह एसडीओपी रावत, बलवाड़ा थाना प्रभारी कटारे मौके पर पहुंचे। लाश को ब...

जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले 2 आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही

बडवाह (निप्र) - मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जिलाबदर आरोपी संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम बंजारी व योगेश पिता जगदीश वर्मा जाति कहार उम्र 22 वर्ष निवासी जबरन कालोनी नया मछली बाजार बड़वाह को उनके निवास से पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग कर उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी बडवाह के निर्देशन में दो टीमे रवाना हुई। सउनि कपिल अहिरवार की टीम ने बंजारी से संजय उर्फ संजु पिता नानुराम मण्डलोई को उसके घर से गिरफ्तार कर  352/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीँ अन्य टीम ने उनि अजय कुमार झा की अगुवाई में नया मछली बाजार बडवाह से योगेश पिता जगदीश वर्मा को उसके निवास से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 353/24 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दोनों ही अपराधियों...

चार फर्म पर इनकम टैक्स का छापा, बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की आशंका

खरगोन (ब्यूरो) - नगर में इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह से नगर के चार स्थानों पर शुरू हुई आईटी विभाग की यह रेड अब तक जारी है। यहां के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटर प्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर अधिकारियों की छापेमार कार्रवाई जारी है। इस पूरी कार्रवाई के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के 15 से अधिक वाहनों में पुलिस कर्मियों के साथ मरीब 30 से अधिक आयकर अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही नगर में पहुंचे थे और तब से ही यह कार्रवाई की जा रही है। खरगोन में बुधवार सुबह से ही चार स्थानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापामार कार्रवाई जारी है। शहर के श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर विभाग पर छापेमार कार्रवाई जारी है। चारों स्थानों पर आयकर अधिकारियों कि टीम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें बड़ी राशि की कर चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं, सुबह से आई आयकर विभाग की टीम अब फर्म के घरों पर भी पहुंच गई है। आयकर विभाग की रेड से खरगोन के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच ग...

घरों मे चोरी करने वाली पारदी गैंग की महिलाऐं गिरफ्तार,चोरी गए सोने चांदी के आभूषण जप्त

बडवाह (ब्यूरो) - पिछले दिनों महेश्वर रोड स्थित ग्रिड कालोनी में असिस्टेंट इंजीनियर के सुने मकान में महिला बदमाशो की टीम ने लाखो रूपये के सोने-चांदी के आभुष्ण ले कर रफूचक्कर हो गए थे. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी अर्चना रावत,टीआई निर्मल श्रीवास ने पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की बदमाश संदेही पारदी समाज के होकर महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद, धरमपुरी तरफ घुमते हुए डेरो में दिखाई दिये थे. पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद के डेरो में संदेही की तलाश करते- करते धामनोद हाईवे रोड के पास कारम नदी किनारे बने खण्डर मकान के पास डेरा लगा था जो पुलिस टीम को संदेहास्पद लगा. पुलिस टीम के द्वारा संदेहीयो की फुटेज एवं फरियादी के द्वारा बताये गये हुलिये की आरोपीया की तलाश करते 02 महिलाओ की पहचान की गयी है व डेरे पर दबिश दी जाकर जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा.                 पुलिस टीम के द्वारा महिलाओ से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम एश्वरिया उर्फ ए...

आंधी-तूफान से मची तबाही: कई मकान धराशाई, 10 से ज्यादा लोग घायल, मासूम की हालत गंभीर

खरगोन (निप्र) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के दो गांव में तेज आंधी-तूफान से कई मकान धराशाई हो गए। इस हादसे में 13 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है, जबकि 6 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना भीकनगांव तहसील के पोखराबदा और मॉर्डर गांव की है। जहां शनिवार शाम को तेज आंधी-तूफान चलने से कई मकान धराशाई हो गए। जिससे 13 घायल हो गए। वहीं पोखराबदा छह साल का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस-निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है। आंधी-तूफान इतना तेज था कि बिजली के खंभे भी गिर गए हैं। वहीं इस घटना से लोगों काफी नुकसान भी हुआ है।

पिकअप से 10 लाख की शराब जब्त, कोई गिरफ्तारी नहीं, चालक फरार

खरगोन (निप्र) -  जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, खरगोन आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ एक पिकअप वाहन देसी विदेशी व बियर की 99 पेटी शराब जब्त की है। जिले के सेगांव क्षेत्र में बीजागढ़ रोड क्षेत्र से आबकारी विभाग ने एक पिकअप वाहन (एमपी 3जीए 9207) में से 3.50 लाख रुपए मूल्य की देसी विदेशी व बियर की 99 पेटी शराब जब्त की है। आबकारी विभाग की दबिश में ड्राइवर पिकअप वाहन छोड़कर भाग गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। आबकारी विभाग ने दबिश देकर यह कार्रवाई की है। जब्त शराब का मूल्य 10.50 लाख रुपए के आसपास है। शराब माफिया आबकारी से ज्यादा चौकन्ने आबकारी टीम ने जब घेराबंदी की तो इसकी भनक पहले से ही लग गई। वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब हो गए। शराब कहां जा रही थी। इसका पता नहीं चल सका है। आबकारी टीम मामले की छानबीन कर रही है।

निलंबित ASI की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पत्नी ने लगाए परिवार वालों पर आरोप

  खरगोन (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है जहां निलंबित एएसआई की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। निलंबित ASI दिग्विजय सिंह चौहान धार 34वी बटालियन में पदस्थ था। एएसआई की पत्नी का आरोप है कि परिवार वालों ने जहर देकर मारा है। बता दें कि एएसआई की पत्नी ने अस्पताल में वीडियो बनाकर परिजनों पर ये आरोप लगाया है। बता दें कि प्रॉपर्टी को लेकर परिवार वालों से विवाद चल रहा था। रुपयों के गबन के मामले में ASI निलंबित हुआ था। एसपी धर्मराज मीना का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि एएसआई ने खुद जहर खाया है। ये पूरा मामला ऊन थाने के लेहकू गांव का है।

CBI जांच नर्सिंग कॉलेज रिश्वतखोरी मामले में खरगोन नर्सिंग कॉलेज डायरेक्टर भी घेरे में

अब नर्सिंग कांड से जुड़े रिश्वत कांड में भी खरगोन के तार जुड़े है. खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का नाम तो उजागर हो गया है. क्योंकि इसके डायरेक्टर मोहित निरोगे सीबीआई की हिरासत में है.  खरगोन (ब्यूरो) -    मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के लिए रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। इनमें सीबीआई के ही डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। अब मामले में 4 सीबीआई अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या कुल 23 हो गई है। वहीं, सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया। वही खरगोन से मोहित निरोगे डायरेक्टर खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस खरगोन पर रिश्वत देकर कॉलेज की मान्यता हासिल करने का आरोप है। बता दे कि यह सरकारी संविदा कर्मी भी है.तो वहीं खरगोन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के एक डायरेक्टर भाजपा नेता के भांजे है.जिन्हें राजनीतिक रसूख की फिलहाल शय मिली हुई होने से सीबीआई की गिरफ्त से दूर है.लेकिन संभवतः दिल्ली सीबीआई की जांच की आंच में यह भी राजनीतिक तंदूर से निकलकर बाहर आएंगे और संभव है कि सीबीआई की गिरफ्त में भी होंगे....