Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अनुकरणीय प्रयास

मासूम को होटल में भूलकर चला गया परिवार, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

 होटल पंचवटी के कर्मचारियों की तत्परता और बड़वाह पुलिस की सराहनीय प्रयास से परिजनों तक पहुंची मासूम  बड़वाह (निप्र) - दिल्ली के पर्यटक अपनी दो साल की मासूम एक जुड़वां बच्ची को होटल पर ही भूलकर चले गए. बड़वाह की होटल पंचवटी के कर्मचारियों की तत्परता और बड़वाह पुलिस की सराहनीय पहल पर ओंकारेश्वर से दर्शन कर उज्जैन जा रहे परिजन को वापस बच्ची मिली. दरअसल, ओंकारेश्वर से दर्शन कर इंदौर होते हुए दिल्ली का पर्यटक परिवार उज्जैन जा रहा था, इस दौरान परिवार देर रात साढ़े 11 बजे बड़वाह की होटल पंचवटी में भोजन के लिए रुका था, भोजन के बाद पर्यटक परिवार अपनी दो वर्षीय मासूम बालिका को भ्रम के चलते होटल में ही भूलकर चला गए.  बता दें, दो कार में पर्यटक परिवार सवार था. मासूम के माता-पिता को लगा की बेटी दूसरी कार में दादी के पास होगी. शंका के चलते होटल में बच्ची को छोड़कर दिल्ली का आबुआ परिवार रवाना हो गया. होटल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को  पुलिस को सौंपा. हरकत में आई बड़वाह पुलिस ने एसडीओपी अर्चना रावत की अगुवाई में होटल के सीसीटीवी की मदद से कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान कर कुरावद पह...