होटल पंचवटी के कर्मचारियों की तत्परता और बड़वाह पुलिस की सराहनीय प्रयास से परिजनों तक पहुंची मासूम
बड़वाह (निप्र) - दिल्ली के पर्यटक अपनी दो साल की मासूम एक जुड़वां बच्ची को होटल पर ही भूलकर चले गए. बड़वाह की होटल पंचवटी के कर्मचारियों की तत्परता और बड़वाह पुलिस की सराहनीय पहल पर ओंकारेश्वर से दर्शन कर उज्जैन जा रहे परिजन को वापस बच्ची मिली. दरअसल, ओंकारेश्वर से दर्शन कर इंदौर होते हुए दिल्ली का पर्यटक परिवार उज्जैन जा रहा था, इस दौरान परिवार देर रात साढ़े 11 बजे बड़वाह की होटल पंचवटी में भोजन के लिए रुका था, भोजन के बाद पर्यटक परिवार अपनी दो वर्षीय मासूम बालिका को भ्रम के चलते होटल में ही भूलकर चला गए. बता दें, दो कार में पर्यटक परिवार सवार था. मासूम के माता-पिता को लगा की बेटी दूसरी कार में दादी के पास होगी. शंका के चलते होटल में बच्ची को छोड़कर दिल्ली का आबुआ परिवार रवाना हो गया. होटल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को पुलिस को सौंपा. हरकत में आई बड़वाह पुलिस ने एसडीओपी अर्चना रावत की अगुवाई में होटल के सीसीटीवी की मदद से कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान कर कुरावद पहुंचे और परिजन को वापस बड़वाह थाने बुलाया. बड़वाह पुलिस ने मासूम बच्ची रुही को पिता विकास आबुआ माता सिमरन आबुआ को सौंपा.
पुलिस के अनुसार 22 मई को रात साढ़े 11 बजे थाना बड़वाह पर पंचवटी होटल के कर्मचारी मोहन सिह पिता पृथ्वीसिह चौहान ने अपने साथी शंभु सिंह पिता नारायण राव अन्य दो व्यक्ति के साथ करीबन दो वर्ष की बालिका को थाने लेकर आये थे. पंचवटी होटल पर मासूम बालिका रो रही है, माता-पिता गलती से छोड़कर चले गये है की सुचना पर तत्काल टीम का गठन कर खोजबीन अभियान शुरू किया गया. सोशल मीडिया पर फोटोस और वीडियो डाले गए. बड़वाह के सीमावर्ती थानों को सूचना देकर थाना बलवाडा सनावद, बड़वाह और सीमावर्ती थाना सिमरोल में तत्काल चैकिंग लगाई और सोशल मीडिया पर टेक्सी ड्राइवरों के व्हाटसअप ग्रुप पर और अन्य व्हाट्सअप ग्रुप पर उक्त बालिका के फोटों डाले और होटल के सीसीटीवी के मदद से कार का नंबर और ड्राइवर की पहचान के बाद ड्राइवर से सम्पर्क हुआ जिसके बाद बड़वाह थाने पहुंचे परिजनों को बच्ची सुपर्द की गई.
Comments
Post a Comment