Skip to main content

Posts

Showing posts with the label व्यापार

दीपावली पर बाजार हुए गुलजार, डायन महंगाई के बावजूद अच्छी ग्राहकी

साप्ताहिक चलता चक्र की खास रिपोर्ट कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर में धनतेरस एवं रूप चौदस को बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने को मिली पुलिस प्रशासन के माध्यम से इंदौर बेतूल हाईवे मार्ग को बाईपास से डायवर्ट कर दिया गया था जिसके कारण बाजार में इस बार बहुत कम जाम लगने की स्थिति का निर्माण हुआ  चूंकि दोपहिया वाहनों के सड़क पर खड़े कर देने से पैदल चलने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा प्रतीक दुकान के सामने दोपहिया वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने के कारण मार्ग पर पैदल चलना भी परेशानी का सबब बन रहा था व्यापारियों ने पिछले 2 साल की कसर इस बार पूरी की एक तो महंगाई बहुत अत्यधिक होने से व्यक्ति की खरीददारी का मापदंड आधा हो गया इस बार अधिकांश लोगों ने मिठाइयों के लिए जो सामान खरीदा वह सीमित मात्रा में खरीदा जबकि इस क्षेत्र का रिवाज है दीपावली की मिठाई अपने स्नेही जनों में वितरित की जाती थी एक दूसरे की मिठाई का जो सिलसिला था महंगाई के कारण बंद होता दिखाई दे रहा है कारण में महंगाई के कारण व्यक्ति केवल अपने परिवार के मान से खरीदारी कर रहा है नगर में प्रत्येक दीपावली को...

दीवार की दरार में स्केल डाली तो टाइल पर रखे 70 लाख रुपये बाहर आ गए

  इंदौर (निप्र) - इंदौर हवाला कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है. कुछ समय पहले तुकोगंज और राजेंद्र नगर पुलिस ने लाखों रूपये की राशि जब्त की थी और मामले की जांच के लिए आयकर विभाग से आग्रह किया था. हालांकि आयकर विभाग फिलहाल मामले में जांच ही कर रहा है. इसी बीच एसटीएफ ने मंगलवार  एक घर पर दबिश देकर हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया.  पुलिस ने  मौके से 70 लाख रूपये जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) की इंदौर यूनिट ने मंगलवार देर रात संयोगितागंज थाना इलाके के जावरा कम्पाउंड स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट पर छापा मारा. पुलिस को मौके से 70 लाख रूपये मिले जो फ्लैट की दीवार में एक तहनुमा चैंबर बनाकर रखे हुए थे. पिक्चर की तरह हूबहू आरोपियों ने घर की दीवार में चैंबर तैयार किया था और यहां से हवाला कारोबार चलाया जा रहा था. आरोपियों ने किराये का फ्लैट भी इसीलिए ऐसी जगह लिया था जो रहवासी इलाका था. आरोपियों को पूरा भरोसा था कि यदि किसी दफ्तर से यह व्यापार चलाया जाएगा तो जल्द ही पकड़ में आ जाएगा. उनकी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जल्द ही किसी को भनक लग जाएगी, ...

45 दिनों में 12 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान! CAIT ने मांगी सरकार से वित्तीय मदद

  नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर देश का व्यापार भी दम तोड़ रहा है. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि देश का व्यापार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी है. CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि कोरोनावायरस के प्रकोप से पिछले 45 दिनों में भारत के घरेलू व्यापार को 12 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जो एक बड़ा नुकसान है और निश्चित रूप से ऐसे समय में जब लॉकडाउन वापस लिए जाएगा तब व्यापारियों को अपने व्यापार को दोबारा खड़ा करना बेहद मुश्किल होगा. प्रति वर्ष देश भर में  में लगभग 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होता है. देश में लगभग 8 करोड़ छोटे बड़े व्यापारी हैं जो देश के घरेलू व्यापार को चलाते है. किस राज्य में कितना नुकसान  CAIT ने कहा कि कारोबार के लगभग 12 लाख करोड़ रुपये के व्यापारिक नुकसान में रीटेल व्यापार में लगभग 7.50 लाख करोड़ रुपये और थोक व्यापार में लगभग 4.50 लाख क...

गौतम अडानी की सबसे बड़ी एतिहासिक डील, अडानी ग्रुप ने एसबी एनर्जी इंडिया कंपनी को खरीदा

  नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सॉफ्टबैंक समूह की सहायक एसबी एनर्जी इंडिया को खरीद लिया है. यह डील 3.5 अरब डॉलर यानी करीबन 24,000 करोड़ रुपये मे पूरी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत के रिन्यूएबल सेक्टर के इतिहास में सबसे बड़ी डील है. अडानी एनर्जी ने इस कंपनी को सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप से खरीदा है. अडानी ग्रीन ने एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप की क्रमशः 80 फीसदी और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी की तरफ से इस डील की जानकारी बुधवार को दी गई है. क्या कहते हैं गौतम अडानी अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि सॉफ्टबैंक और भारती समूह ने जो संपत्ति बनाई है वह "excellent" है और कंपनी को उनकी विरासत को आगे ले जाने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह डील जनवरी 2020 में बताए गए हमारे विजन की दिशा में एक और कदम है. इसमें हम 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनीबनने और उसके बाद 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय कंपनी बनने की योजना बनाई है. बता दें कि एसबी एनर्जी इंडिया के पास भारत के चार राज्यों...

सेंसेक्स 290 अंक गिरकर 49,902 पर हुआ बंद, निफ्टी 15,012 पर क्लोज, रियल्टी शेयरों में मजबूती

  नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स  290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ 49,902.64 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 15,030.15 पर बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा सनफार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर में उछाल रहा. वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट रही. बीएसई मिडकेप और बीएसई स्मालकेप में बढ़त रही. इससे पहले सुबह बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला था. इन शेयरों में रही तेजी बीएसई पर मार्केट बंद होते समय, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, बजाज आटो, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक, एसबीआई, रिलायंस, डा. रेड्डी, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक के शेयर में बढ़त रही. वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एलटी, इंफोसिस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक में गिरावट देखी गई है. ये हैं आज के टाॅप -5 गेनर्स और लूजर्स कोल इंडिया, सिप्ला, सनफार्मा, युपीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ...

इस खास कारण से दो दिनों का धनतेरस, जानिए खरीदी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

इस वर्ष मलमास या अधिक मास का असर नवरात्रि से लेकर दीवाली की तिथि पर पड़ा है. त्योहारों के मुहूर्त को लेकर भी लोगों के बीच कन्फ्यूजन है. धनतेरस किस दिन है ये भी लोगों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बार धनतेरस दो दिन मनाया जाएगा, यानी 12 और 13 नवंबर.12 नवंबर गुरुवार को रात 9.30 बजे तक द्वादशी तिथि है, जिसके कारण धनतेरस 9:30 बजे शुरू होगा,जो अगले दिन यानी 13 नवंबर तक माना जाएगा. हालांकि धनतेरस की पूजा के लिए शुक्रवार शाम 5:59 मिनट का मुहूर्त शुभ है.  क्यों दो दिन है धनतेरस? धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है.धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है.12 नवंबर रात 9.30 बजे के बाद त्रयोदशी शुरू हो रही है, इसलिए गुरुवार को भी धनतेरस मनाया जा रहा है. हालांकि गुरुवार को धनतेरस की पूजा करना सही नहीं है, इसके लिए शुक्रवार की शाम 5:59 मिनट उचित मुहूर्त है.  सोना-चांदी खरीदना है शुभ धनतेरस के दिन सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है.चांदी कुबेर की धातु मानी है. इसलिए कहा जाता है कि धनतेरस के दिन चांदी खरीदने से नौ गुना वृद्धि होती है....

1 साल में सोना 40% चढ़ा, लाइट वेट ज्वेलरी डिजाइन कर रहे ज्वेलर्स

भोपाल |  स्थानीय बाजार में शुक्रवार को सोना 42,500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एक साल में यह करीब 40% तक बढ़ चुका है। पिछले साल इस अवधि के दौरान सोना 30 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास था। दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण ग्राहक बााजार से दूर न हो जाए, इसके लिए ज्वैलर्स ग्राहकों से उनका बजट पूछकर उसी के आधार पर ज्वैलरी तैयार करके दे रहे हैं। श्री सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल तक 110 ग्राम में तैयार हो रहा दुल्हन का ज्वेलरी सेट अब केवल 76 ग्राम में ही बनाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। 110 ग्राम की बजाय सिर्फ 76 ग्राम में ज्वेलरी सेट       तारवेणी      चाऊमिन कलकत्ती       पतरा डिजाइन          हार      30     26       20   चूड़ियां     60     45     40   नथ    05      05     05   बा...

गुजरात के बाद मध्यप्रदेश बनेगा टेक्सटाइल और गारमेंट्स हब

  दिल्ली. कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश को टेक्सटाइल और गारमेंटस का बड़ा हब बनाने जा रही है. इसमें  करोड़ों का निवेश होगा.भोपाल और ग्वालियर में निवेश के तीन हजार करोड़ से प्रस्ताव राज्य सरकार को मिले हैं.दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ आज हुई बैठक में कई बड़ी और नामी कंपनियों ने एमपी में उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है.  मुख्यमंत्री  ने भी ऐलान किया कि प्रदेश में 100 करोड़ ज्यादा का निवेश करने वालों को कई बड़ी रियायतें मेगा इंडस्ट्री का दर्जा देकर कई सुविधाएं दी जाएंगी.गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश टेक्सटाइल और गारमेंटस का बड़ा हब होगा.सीएम कमलनाथ की आज दिल्ली में हुई उद्योपतियों के साथ चर्चा में करोड़ों के निवेश के प्रस्तावों पर मुहर लगी है.ट्राइडेंट कंपनी समेत नामचीन कंपनियों ने करोड़ों के निवेश में रुचि दिखाई है.कमलनाथ के साथ राउंड टेबिल चर्चा में प्रदेश के निवेश को लेकर चर्चा हुई है.   इसमें  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में जो भी उद्योगपति या कंपनी 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा का निवेश करेगी उस उद्योग को मेगा उद्योग माना जाएगा. 7 दिन मे...

समर्थन मूल्य पर गेहूं व चना उपार्जन के लिए बनाए गए 64 पंजीयन केन्द्र

28 फरवरी तक किसान करा सकते है अपना पंजीयन  खण्डवा - रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के साथ साथ चने के उपार्जन के लिए पंजीयन की कार्यवाही शुरू हो गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि किसानों के पंजीयन की यह कार्यवाही 28 फरवरी तक की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने जिले के गेंहू  व चना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन अवष्य करा लें। उन्होंने बताया कि जो किसान भाई गेहूं के लिए पंजीयन करा चुके है वे पंजीयन केन्द्र जाकर चने की फसल के लिए अपना पंजीयन करा लें। पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसान भाई पंजीयन के लिए एमपी किसान एप, ई उपार्जन मोबाइल एप अथवा पब्लिक डोमेन ई पोर्टल का उपयोग कर सकते है।    जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले में जो 64 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है उनमें सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिहाड़ा, केलहारी, बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालमुखी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिंगोट, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुड़ीखेड़ा, सेवा सहकारी समिति म...

नये गेहूं की आवक शुरू पर भाव‌ पौने

कन्नोद - कन्नौद कृषि उपज मंडी मैं नये गेहूं ,चने की आवक शुरू हो गई पर व्यापारी माल गीला बताकर भाव मैं सत्रह सौ  से दो हजार का भाव‌ दे रहा है । जबकि बाजार मैं आम उपभोक्ता को वहीं गेहूं  2800 से 3000 तक मैं बेचा जा रहा है ।व्यापारी  से असंतोष के चलते किसान अपनी मेहनत का हीरा बापस घर ले जा रहा है ।शासन की ओर से अभी कोई खरिदी केन्द्र। नहीं होने से किसान‌को मुनासिब दाम नहीं मिलने से अपने दैनिक खर्च मैं दिक्कत आ रही 

डीमार्ट ने की 290 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज, फाउंडर राधाकृष्ण दमानी छठवे सबसे अमीर भारतीय

  नई दिल्ली . सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 1.50 लाख करोड़ पर पहुंच गया. एवेन्यू सुपरमार्ट ने नेस्ले और बजाज फिनसर्व जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ दिया है. यह कंपनी 21 मार्च, 2017 को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी और उस वक्त इसका एम कैप 39,988 करोड़ रुपये था. तब से लेकर अबतक इसके शेयर में 290 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है. दरअसल पांच फरवरी को कंपनी ने अपने शेयर संस्थागत निवेशकों को बेचने की घोषणा की थी,इसके बाद सोमवार को इसका शेयर 8.6 प्रतिशत उछलकर 2,484.15 रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 35 प्रतिशत उछल चुका है. अगर किसी निवेशक ने मार्च 2017 में कंपनी का आईपीओ आने के दौरान इसका 1 लाख करोड़ रुपये का शेयर खरीदा होता,तब सोमवार को उसकी वैल्यू 8.31 लाख करोड़ होती. शेयरों इस उछाल के बाद कंपनी के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी 43,300 करोड़ रुपये (11.9 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ भारत के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और उन्होंने संपत्ति के मामले में गौतम अडाणी (75,600 करोड़ ...