साप्ताहिक चलता चक्र की खास रिपोर्ट कन्नौद (निप्र) - स्थानीय नगर में धनतेरस एवं रूप चौदस को बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने को मिली पुलिस प्रशासन के माध्यम से इंदौर बेतूल हाईवे मार्ग को बाईपास से डायवर्ट कर दिया गया था जिसके कारण बाजार में इस बार बहुत कम जाम लगने की स्थिति का निर्माण हुआ चूंकि दोपहिया वाहनों के सड़क पर खड़े कर देने से पैदल चलने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा प्रतीक दुकान के सामने दोपहिया वाहनों के गलत तरीके से खड़े होने के कारण मार्ग पर पैदल चलना भी परेशानी का सबब बन रहा था व्यापारियों ने पिछले 2 साल की कसर इस बार पूरी की एक तो महंगाई बहुत अत्यधिक होने से व्यक्ति की खरीददारी का मापदंड आधा हो गया इस बार अधिकांश लोगों ने मिठाइयों के लिए जो सामान खरीदा वह सीमित मात्रा में खरीदा जबकि इस क्षेत्र का रिवाज है दीपावली की मिठाई अपने स्नेही जनों में वितरित की जाती थी एक दूसरे की मिठाई का जो सिलसिला था महंगाई के कारण बंद होता दिखाई दे रहा है कारण में महंगाई के कारण व्यक्ति केवल अपने परिवार के मान से खरीदारी कर रहा है नगर में प्रत्येक दीपावली को...