नई दिल्ली (चक्र डेस्क) - दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सॉफ्टबैंक समूह की सहायक एसबी एनर्जी इंडिया को खरीद लिया है. यह डील 3.5 अरब डॉलर यानी करीबन 24,000 करोड़ रुपये मे पूरी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत के रिन्यूएबल सेक्टर के इतिहास में सबसे बड़ी डील है. अडानी एनर्जी ने इस कंपनी को सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप से खरीदा है. अडानी ग्रीन ने एसबी एनर्जी में सॉफ्टबैंक ग्रुप और भारती ग्रुप की क्रमशः 80 फीसदी और 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी की तरफ से इस डील की जानकारी बुधवार को दी गई है.
क्या कहते हैं गौतम अडानी
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा कि सॉफ्टबैंक और भारती समूह ने जो संपत्ति बनाई है वह "excellent" है और कंपनी को उनकी विरासत को आगे ले जाने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह डील जनवरी 2020 में बताए गए हमारे विजन की दिशा में एक और कदम है. इसमें हम 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनीबनने और उसके बाद 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय कंपनी बनने की योजना बनाई है.
Comments
Post a Comment