Skip to main content

Posts

Showing posts with the label धार्मिक उन्माद

झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद, पथराव और मारपीट में 4 घायल, लाठीचार्ज

  खरगोन (निप्र) - मंगलवार सुबह सेल्दा बेड़िया रोड पर एक समुदाय के झंडे लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया, जिससे एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए। विवाद को बढ़ता देखकर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया। विवाद के बाद हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन व कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सेल्दा मार्ग पर झंड़े लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी। विवाद के कारण एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने पहले तो समझाइश दी, लेकिन जब वह नहीं माने तो भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज किया करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ को काबू किया जा सका। पथराव के दौरान कोमल राठौर, आकाश राठौर, दीपक सोनी व तरुण राठौड़ घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते विवाद की स्थिति बन गई। मामले को लेकर कुछ कार्यकर्ता व नगरवासी थाने पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज की मांग की गई। वहीं बड़वाह एसडीओ मानसिंह...