सनावद (निप्र) - राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर, नगरपालिका के सभागार में श्री दिनेश जी शर्मा अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा उपभोक्ता हितों के संरक्षण हेतु उपभोक्ता फोरम की उपयोगिता पर जानकारी दी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सुशील गहलोत द्वारा उपभोताओ को अपने अधिकारों के लिए सजग रहने सम्बन्धी अधिकार बताए, नगर पालिका सीएमओ बलराम भूरेजी ने उपभोताओ के अधिकारों के सम्बंध में जानकारी दी, पैरालीगल वालिंटियर रघुनाथ सावल्दे ने कार्यक्रम का संचालन किया,पेरालीगल वोलेंटियर रविंद्र अम्बिया ने आभार माना, नगर पालिका व न्यायालय स्टाप से संतोष जी खन्ना एवं जितेंद्र जी सेन उपस्थित थे।