Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उपभोक्ता संरक्षण

जागरुक उपभोक्ता का शोषण नहीं हो सकता - न्यायाधीश दिनेश शर्मा

सनावद (निप्र) -  राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर, नगरपालिका के सभागार में  श्री दिनेश जी शर्मा अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा उपभोक्ता हितों के संरक्षण हेतु उपभोक्ता फोरम की उपयोगिता पर जानकारी दी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सुशील गहलोत द्वारा उपभोताओ को अपने अधिकारों के लिए सजग रहने सम्बन्धी अधिकार बताए,  नगर पालिका सीएमओ बलराम भूरेजी ने उपभोताओ के अधिकारों के सम्बंध में जानकारी दी, पैरालीगल वालिंटियर रघुनाथ सावल्दे ने कार्यक्रम का संचालन किया,पेरालीगल वोलेंटियर रविंद्र अम्बिया ने आभार माना, नगर पालिका व न्यायालय स्टाप से संतोष जी खन्ना एवं जितेंद्र जी सेन उपस्थित थे।

राज्य सरकार की एथेनाल नीति के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मंच ने दर्ज कराई आपत्ति

जबलपुर (ब्यूरो) - नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने राज्य शासन की एथेनाल नीति के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा दी है। इसके अलावा इसी सिलसिले में पहले से हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी विचाराधीन है। जिस पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी हो चुके हैं। मंच के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने अवगत कराया कि मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि एथेनाल उत्पादन करने वाली कंपनियों को प्रतिवर्ष डेढ़ रुपये प्रति लीटर सात वर्षों तक वित्तीय सहायता दी जाएगी। यदि यह कंपनियां पेट्रोलियम उत्पाद कंपनियों को एथेनॉल सप्लाई करते हैं, इसके अतिरिक्त अन्य छूट भी प्रदान की जाएगी। इससे साफ है कि मध्य प्रदेश सरकार आम जनता को लूटकर एथेनाल उत्पादन करने वाली कंपनियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर आपत्ति दर्ज करा दी गई है। सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों खासकर पेट्रोल तथा डीजल में वर्तमान समय में दस फीसद एथेनाल मिलाकर बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि एथेनाल की कीमत पेट्रोल-डीजल की तुलना में आधी होती है, परंतु इसे मिलाने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट पर ही ब...