देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - प्राचार्य आईटीआई देवास श्री अशोक कुमार रावल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं कौशल विकास संचनालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में संकल्प योजना के अंतर्गत शासकीय आईटीआई देवास में एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें vacmet india Limited उज्जैनी धार द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उज्जैनी डिस्ट्रिक्ट धार मध्य प्रदेश में रोजगार हेतु लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। लिखित एवं साक्षात्कार में 56 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए जिसमें से 25 ट्रेनी का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि, एजूनियर अपरेंटिस एडवाइजर श्री वॉल्टर रितेश एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री अतुल शर्मा उपस्थित थे।