खरगोन (पँकज ठाकुर) - पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी के दिशानिर्देश पर यातायात सडक सुरक्षा के तहत हेलमेट पहनकर मोटसाइकिल वाहन रैली के रूप मे जनता को यातयात नियमो का पालन करने का संदेश पहुचाया गया.टॉडा बरूड़ थाना प्रभारी गेहलोद सेमलिया व पुलिस टीम के द्वारा शासन प्रशासन के दिशानिर्देश पर गुरुवार टांड़ा बरूड़ नगर में हेलमेट वाहन रैली निकाली गई इसमें हेलमेट पहनने से दुर्घटना से आप आम जनता का बचाव होता है पुलिस प्रशासन के द्रारा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोटरसाइकिल वाहन रैली व हेलमेट जरूरी पहने रैली का संदेश आम जनता तक पहुचाया गया