Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मतदाता सूचि

कमलनाथ ने फर्जी मतदाता बनाने का लगाया आरोपः पदाधिकारियों को पत्र लिख किया आगाह

 ट्विटर पर लिखा - नियुक्ति पत्रों का वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे भाजपा सरकार का भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी हलचल तेज होते जा रही है। इसी बीच पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कर मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य में तेजी से लग जाने का आग्रह किया है। वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, इन अस्थायी नियुक्ति-पत्रों का वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे इस भाजपा सरकार का नहीं है। विधानसभा चुनाव होने में अब महज 3 महीने बचे है। ऐसे में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य में तेजी से लग जाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही गलत मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही कमलनाथ ने विरोधी दल पर फर्जी मतदाता बनाकर बोगस वोटिंग कराने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है। वहीं मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक चलेगा। कमलनाथ ने कहा कि, अगर सही मतदाता सूची नहीं बनी तो पार्टी के सामने लक्ष...

चुनावों को लेकर आयोग के अहम निर्देश, मतदाता सूची के लिए तय की 3 दिन की समयसीमा

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने हैं. इससे पहले राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग तेजी से तैरारियों में जुटा है. हाल ही में चुनावों के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अहम निर्देश जारी किए हैं. अनुपम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित कर मतदाता सूची को लेकर आए आवेदनों के निराकरण के लिए 3 दिन का समय दिया है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, परिवर्तन के लिए प्राप्त हुए फार्मों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही फोटो निर्वाचक नामावली, फोटोग्राफीकाल सिमिलर एंट्रीज के आवेदनों की भी समीक्षा कर शीघ्र निपटारा करने के लिए कहा है. दिया गया तीन दिन का समय शुक्रवार को सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से समीक्षा बैठक की गई. जिन जिलों का कार्य पिछड़ा है, उन्हें आवेदनों के निराकरण समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 26 दिसंबर आवेदनों की निराकरण डेड लाइन है. इससे पहले...