Skip to main content

Posts

Showing posts with the label रेल लाइन

अप्रैल तक इंदौर-पातालपानी तक जुड़ जाएगी रेल कनेक्टिविटी

        इंदौर (ब्यूरो) - महू-पातालपानी रेल खंड का काम अंतिम दौर में है। मार्च माह में इस 4.5 किमी रेल खंड का सीआरएस होगा। इसके बाद अप्रैल से इंदौर से पातालपानी तक रेल कनेक्टीविटी जुड़ जाएगी। बता दें कि गत वर्ष राऊ-महू (9.5 किमी) दोहरीकरण प्रोजेक्ट में एक लाइन को पातालपानी तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद अर्थवर्क, पुलिया, पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस रेल खंड में आने वाले भगोरा-चौरडिय़ा रेलवे फाटक को खत्म कर यहां आरओबी बनाया जा रहा है। इस खंड में 6 पुल-पुलिया बनाई जा रही है। रेल अफसरों के अनुसार, यह खंड पूरा होने के बाद हेरिटेज ट्रेन के लिए इंदौर से ही ब्राडगेज ट्रेन उपलब्ध रहेगी। महू-पातालपानी के बीच 4.5 किमी के इस प्रोजेक्ट के तहत महू रेलवे स्टेशन के यार्ड के आगे बंडा बस्ती से पातालपानी स्टेशन की ओर ब्राडगेज लाइन के लिए अर्थ वर्क गत वर्ष शुरू किया गया था। रेल अफसरों के अनुसार बड़ा बस्ती के आगे एक पुलिया निर्माण अंतिम दौर में है। इसके साथ ही गुराड़िया के पास भी ब्रिज का काम लगभग पूरा हो गया है। 4 मीटर ऊंचे और 25 मीटर लंबे इस ब्रिज में एक पिलर पर दो गर्डर ...

मामला रेलवे लाइन बुधनी के मुआवजे का : किसान की भूमि शासन की निगाह में कोड़ी के दाम

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट बुधनी से इंदौर रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है इसको लेकर जो किसानों की जमीन आ रही है उनकी जमीन की कीमत सरकार की निगाह में कोड़ी के दाम है! जो मुआवजा सरकार ने निर्धारित किया है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इस पर हमारी यह रिपोर्ट   कन्नौद/देवास (डेस्क) - इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित कन्नौद से 19 किलोमीटर दूर इंदौर की तरफ बिजवाड़ में आसपास के वह किसान  जिनकी भूमि बुधनी से इंदौर प्रस्तावित रेल लाइन के अंतर्गत आ रही ही है वह किसान पिछले दिनों से बिजवाड़ में धरना आंदोलन के अंतर्गत बैठे हुए हैं! विगत सोमवार को दोपहर को सैकड़ो की संख्या में किसान लोग मोटरसाइकिल से रैली के रूप में कन्नौद नगर के मध्य मार्ग से होते हुए स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम श्री अभिषेक सिंह को ज्ञापन देना था किंतु एसडीएम किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के कारण करीब 1 घंटे बाद अपने कार्यालय में आए और उन्होंने किसानों से चर्चा कर ज्ञापन लिया किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी यह मांग जिला प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक भेज दी जाएगी! पूर्व भ...