Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मानवता

कंबलों का किया गया वितरण, ठंड से मिलेंगी निजात - शहनाज अंसारी

  बुरहानपुर (राकेश चौकसे) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के सदस्यों द्वारा शासकीय चिकित्सालय में लगे टी.टी.कैंप मैं सुदूर अंचलों से आई महिलाओं को ठंड से निजात मील सके इस भावना को  दृष्टिगत रखते हुए 20 महिलाओ  को गर्म ब्लैंकेट वितरित किये  गये । इस ऑपरेशन के सूत्रधार इंदौर से पधारे सर्जन डॉक्टर मोहन सोनी द्वारा एल.टी .टी ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया जा रहा था, ऑपरेशन समाप्ति पश्चात डॉक्टर मोहन सर का स्वागत शॉल श्रीफल भेंटकर  किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहनाज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सलूजा जी,महिला जिला अध्यक्ष नीता  पाटिल, जिला सचिव शकील मंसूरी , ज़िला सहसचिव कामिनी मावले,महा सचिव अरुण कुमार जोशी जी, डॉ.निखत अफरोज ,ममता शर्मा,आसिया मंसूरी,सुशीला वरोले ,अताउल्लाह खान , अज़ीम अंसारी,एहसान अहमद सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।