Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मुख्यमंत्री शिवराज

महंत बाजीराव पेशवा स्मारक राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

बारिश होगी, हालात सुधरेंगे फिर भी कोई संकट आया तो किसान चिंता न करे मामा पार लगाएगा सनावद (सन्मति जैन) - प्रदेश पर्यटन को बढ़ाने की दिशा में सरकार के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं. आजादी के हिस्सेदारी निभाने वाले क्रांतिकारी योद्धाओं के साथ भारत माता के वीर सपूतों की जन्मस्थली और अंतिम पड़ाव के स्थल जो विलुप्ति के कगार पर थे, सरकार उनका जीर्णोद्धार करेगी. वहां पर्यटन स्थल बनाएगी. इसी दिशा में सनावद तहसील के ग्राम रावेरखेड़ी में श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधि स्थल पर 321वीं जयंती को जन्म जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया. समाधि स्थल के संपूर्ण जीर्णोद्धार एवं विकास की इबारत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रखी. मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत बाजीराव पेशवे की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की. बाजीराव पेशवा की कचहरी स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा सीएम ने कहा कि शासन ने महंत बाजीराव पेशवा स्मारक रावेरखेड़ी को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसमें 29 करोड़ की लागत से रावेरखेड़ी में बाजीरा...

सरकार के इशारे पर की जा रही आंदोलन को दबाने व डराने की कार्यवाही - जिलाध्यक्ष ठाकुर

  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  पूरे प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त मोर्चा ग्राम पंचायतों के सभी निर्माण और विकास कार्य बाधित कर लगातार आंदोलन पर उतारू है। इसी कड़ी में सरकार भी हरकत में आई और अर्धनग्न प्रदर्शन को मुख्यमंत्री ने अश्लील हरकत करार देते हुए नारजगी का इजहार कर आंदोलनकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में जिला संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर के विरुद्ध धारा 341 और 147 का प्रकरण सीईओ जनपद द्वारा दर्ज करवाया गया। श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार और नेताओं के इशारे पर आंदोलन को दबाने, तोड़ने, कुचलने की कोशिश की जा रही है। हमारी अभिव्यक्ति और आंदोलन को दबाकर सरकार हमारी न्यायोचित मांगों को एक बार फिर ठन्डे बस्ते में डालने की कोशिश में लगी हुई। मोर्चा संयोजक जतिन चौधरी पूरे जिले के ब्लॉक संयोजक कन्हैयालाल पटेल, जीआरएस मनोहर सायल, जगदीश राजपूत बागली, दिनेश तंवर, गब्बू सिंह राठौड़ सोनकच्छ, भंवर सिंह जसोना, अखेसिंह सेंधव, विजय माली, प्रदीप दुबे खातेगांव, प्रवीण अग्रवाल, पवन प्रजापति कन्नौद सहित संगठन के सभी कार...