बारिश होगी, हालात सुधरेंगे फिर भी कोई संकट आया तो किसान चिंता न करे मामा पार लगाएगा सनावद (सन्मति जैन) - प्रदेश पर्यटन को बढ़ाने की दिशा में सरकार के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं. आजादी के हिस्सेदारी निभाने वाले क्रांतिकारी योद्धाओं के साथ भारत माता के वीर सपूतों की जन्मस्थली और अंतिम पड़ाव के स्थल जो विलुप्ति के कगार पर थे, सरकार उनका जीर्णोद्धार करेगी. वहां पर्यटन स्थल बनाएगी. इसी दिशा में सनावद तहसील के ग्राम रावेरखेड़ी में श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधि स्थल पर 321वीं जयंती को जन्म जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया. समाधि स्थल के संपूर्ण जीर्णोद्धार एवं विकास की इबारत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रखी. मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीमंत बाजीराव पेशवे की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की. बाजीराव पेशवा की कचहरी स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा सीएम ने कहा कि शासन ने महंत बाजीराव पेशवा स्मारक रावेरखेड़ी को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसमें 29 करोड़ की लागत से रावेरखेड़ी में बाजीरा...