Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अजब गजब

एक साल से कोटवार घूम रहा दफ्तर-दफ्तर, अधिकारियों से लगा रहा गुहार मुझे जिंदा कर दो

  उज्जैन (ब्यूरो) - जिले की जनपद पंचायत तराना उज्जैन संभाग की अजब-गजब जनपद है, जहां नित-नए किस्से सामने आते हैं। कुछ दिन पहले फर्जी बीपीएल कार्ड का मामला सामने आया था। अब यहां ग्राम कोटवार को समग्र आईडी में पिछले एक साल से मृत घोषित कर रखा है। इस वजह से ग्राम कोटवार को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी कागजातों में मृत होने के बाद भी इस ग्राम कोटवार ने एक साल तक नौकरी की। सरकार से ही वेतन भी लिया। फिर भी वह सरकारी कागजातों में जिंदा नहीं हो सका। अब सरकारी कार्यालयों में अपने जिंदा होने के सबूत लेकर चक्कर लगा रहा है। उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम पंचायत काथड़ी के ग्राम कोटवार अंबाराम अमजोरिया के साथ यह सब कुछ हुआ है। अंबाराम का कहना है कि जनपद पंचायत तराना ने मेरी समग्र आईडी में मुझे 2019 में मृत घोषित कर दिया। मैंने अगस्त 2022 तक ग्राम कोटवार का कार्य किया है। इसकी मुझे तनख्वाह भी मिली है।  जनपद पंचायत तराना ने ही अपने ग्राम कोटवार को मृत घोषित कर रखा है। ग्राम कोटवार अंबाराम अमजोरिया जनपद पंचायत का बनाया अपना मृत्यु प्रमाण पत्र भी जिंदा होने के बाद साथ ले...

सरपंच-सचिव का तुगलकी फरमान - "जानवर खुले में छोड़े तो पड़ेंगे पांच जूते और होगा पांच सौ रुपये का जुर्माना"

  शहडोल (ब्यूरो) - एमपी सचमुच अजब है गजब ऐसा ही अजब गजब वाक्या शहडोल जिले के जयसिहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी में सामने आया है। जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है।सरपंच सचिव ने ढोल बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगो के मवेशी खुले में घूमते मिले तो 5 पनही (5 जूते मारकर) 5 सौ का जुर्माना किया जाएगा।  उनके इस फरमान से ग्रामीणो में रोष है। सरपंच के इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के जनपद पंचायत जयसिहनगर के ग्राम पंचायत नगनौडी से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है। जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने गांव में डिग्गी पिटवा मुनादी कराते हुए ,  तुगलकी फरमान जारी किया है। यदि ग्रामीणो के मवेशी खुले में घूमेंगे तो उन्हें पांच पनही ( पांच जूता ) मारकर 5 सौर रुपए का जुर्माना भरा जाएगा। उनके इस बेतुके फरमान से ग्रामीणो में रोष है। इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं, वही इस मुनादी के बाद गांव वालों न...