Skip to main content

Posts

Showing posts with the label चुनाव

उपचुनाव : नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों के उप चुनाव में 63 प्रतिशत मतदान

सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी।  भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश के नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप चुनाव के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदान हुआ। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप चुनाव में पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में हो चुकी है। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना नौ जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये और विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिए उप चुनाव कराया गया है।

जनपद पंचायत बड़वाह में उपनिर्वाचन संपन्न

बड़वाह (निप्र) - पंचायत बडवाह में सरपंच अभ्‍यर्थी की आम निर्वाचन में मृत्‍यू होने से टोकसर में सरपंच पद रिक्‍त रहा ,  पद - 01  टोकसर तथा  354  वार्डो में नाम निर्देशन प्राप्‍त नही होने से पंचों के रिक्‍त पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र दिनांक  15-12-2022  से  22-12-2022  तक प्राप्‍त किये गये।  टोकसर सरपंच पद हेतु  03  नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए एक नाम निर्देशन समीक्षा में निरस्‍त किया गया शेष एक अभ्‍यर्थी के नाम निर्देशन वापस लिया होने से भारतीबाई दिनेश एक मात्र अभ्‍यर्थी रही।  पंच के  262  वार्ड में नाम निर्देशन पत्र प्राप्‍त हुए इनमें से  255  वार्ड में एक ही प्रत्‍याशी रहा शेष  07  वार्डो ग्राम किठूद ,  अमलाथा ,  सापट ,  सोरठीबारूल ,  एवं थरवर में आज दिनांक ०५-०१-२०२३ को मतदान शांतिपूर्ण संपन्‍न हुए इन  07 वार्डो में कुल  609  मतदाता थे ,  इनमें  306  पुरूष, एवम  303  महिलाएं थी मतदान में  238  पुरूष  एवं...

18 जिलों में काउंटडाउन शुरू, 17 नगरपालिका और 29 परिषदों का फैसला आज

  भोपाल (ब्यूरो) - 27 सितंबर को को मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 नगरीय निकायों हुई वोटिंग के बाद मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शुक्रवार को यहां मतगणना होना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. काउंटिंग शुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है और देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद का फैसला मतगणना कुल कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद के लिए होगी. इनमें 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं. सभी निकायों में कुल 814 वार्ड है. चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टियां अध्यक्ष पद के लिए तय सीमा में नाम घोषित करेंगी, जिसके बाद वोटिंग कराकर अध्यक्ष का चुनाव होगा. मतगणना की सभी तैयारिया पूरी हो गई हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. सेसटिंव बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. आयोग ने संबंधित जिले के अधिकारियों को काउंटिंग से संबंध में निर्देश दिए हैं. जिले वार जानिए कहां-कहां होनी है मतगणना सागर- नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा सिंगरौली- की नगर परिषद सरई, बरगवां शहडोल- नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका पर...