Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जबलपुर

समय-समय पर बढ़ती है सैलरी तो माना जाएगा परमानेंट कर्मचारी - मप्र हाईकोर्ट

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में दिए फैसले में कहा है कि गैर-सरकारी नौकरी में समय-समय पर वेतन वृद्धि या सालाना वेतन वृद्धि पाने वाले व्यक्ति को स्थायी कर्मचारी माना जा सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने सड़क दुर्घटना के मुआवजे में इजाफे के लिए दायर रीवीजन (पुनरीक्षण) याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया। जस्टिस एके पालीवाल ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी बनाम प्रणय सेठी मामले में पांच जजों की पीठ के आदेश का हवाला देते हुए कहा, 'यदि कोई व्यक्ति ऐसी नौकरी में है, जिसमें उसका वेतन समय-समय पर बढ़ता है/ वार्षिक वेतन वृद्धि आदि मिलती रहती है, तो ऐसे व्यक्ति को स्थायी नौकरी में माना जाएगा।' जस्टिस पालीवाल ने कहा कि ट्रिब्यूनल कोर्ट ने कानून के अनुसार 15 प्रतिशत के बजाय 10 फीसदी पर 'भविष्य की संभावनाओं' तथ्य की गणना करने में गलती की है, और अंजुम को दिए जाने वाले मुआवजे में 2,72,260 रुपये के इजाफे का आदेश दिया। अब याचिकाकर्ता को दिया जाने वाला मुआवजा 36.9 लाख रुपये हो गया है। क्या है मामला हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता अंजुम अंसारी ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक दावे में ...

गेहूं खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार : खरीदा सड़ा-घुना व पुराना अनाज, चार अफसर निलंबित

जबलपुर (ब्यूरो) - गेहूं खरीदी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले चार अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार राघव वेयरहाउस चरगंवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।  निरीक्षण के दौरान पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यु गेहूं स्टैक्स लगाकर कर भंडारित किया जाना पाया गया। गेहूं सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर कथित किसानों से ख़रीदा गया था। कुल 212 किसानों से 25800 क्विंटल की ख़रीदी दर्ज की गई। उपार्जन मार्कफेड द्वारा लगभग 20,000 क्विंटल खरीदी की अनुमति दी गई थी। इसके आधार पर कुल भुगतान राशि 6.19 करोड़ के विरुद्ध 4.56 करोड़ का भुगतान हो चुका है। प्राथमिक जांच में कुल 13 स्टैक्स में से 2 स्टैक्स में अंदर की लेयर में पुराना, घुना हुआ और नॉन एफएक्यू गेहूं पाया गया है। अन्य स्टैक्स में भी ख़राब गेहूं भंडारित होने की आशंका है। ख़रीदी घपले में समिति प्रबंधक राकेश नंदेसरिय...

विद्युत कंपनियों का करोड़ों का घोटाला : तय नियम से ज्यादा रेट में खरीदी बिजली, लगे ये गंभीर आरोप

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों पर करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि बिना नियमों का पालन किए तय रेट से ज्यादा दाम में बिजली खरीदी गई। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने नियामक आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर करवाई नहीं की गई तो वे इस मामले को हाईकोर्ट ले जाएंगे। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संयोजक मनीष शर्मा ने विद्युत कंपनियों पर घोटाले के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बिजली खरीदी की गई, उसमें बड़ा घोटाला किया गया है। 27 अप्रैल की रात को तय रेट से 4 रुपए प्रति यूनिट ज्यादा की दर में 700 मेगावाट बिजली खरीदी गई। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को इस संदर्भ में ईमेल कर मांग की है कि सुमोटो पिटीशन संज्ञान में ले और बिजली कंपनियों से जवाब तलब करें।  यह है पूरा मामला  6 मार्च 2024 को आयोग ने मध्य प्रदेश में विद्युत खरीदी की अनुमति दी गई थी। बिजली कंपनियों ने बताया था कि उन्हें साल भर 97 हजार 318 मीट्रिक यूनिट बिजली की आवश्यकता है। आयोग ने 5 रुपए 73 पैसे प्रति यू...

आपत्तिजनक पोस्टर : पुलिस में हुई शिकायत, अज्ञात की तलाश जारी

 जबलपुर (ब्यूरो) - संस्कारधानी जबलपुर में एक एसडीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगे हैं। सड़कों पर जगह-जगह एसडीएम ईमानदार-रिश्वतखोर/चोर के पोस्टर चिपकाए गए हैं। यह अनोखा पोस्टर अब इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे किसने और कब चिपकाए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वहीं मामला कलेक्टर तक पहुंच गया है जिसके बाद इसे चिपकाने वाले की तलाश की जा रही। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आगे बताया कि यह गंभीर मामला तब होता जब इसमें शिकायतों का जिक्र होता या सामने आकर शिकायत करता। इस तरह की हरकतें किसी की इमेज खराब करने के लिए करते हैं। मेरा अनुभव है कि कई बार किसी काम के लिए किसी अधिकार पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के काम करते हैं। काम न होने पर इस तरह की हरकत करते हैं। अगर एसडीएम के खिलाफ कोई शिकायत है तो मुझे शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने पुलिस में शिकायत की है। पोस्टर चिपकाने वाले की तलाश की जा रही है। अगर कोई शिकायत करने की जगह इस तरह रातों रात पोस्टर चिपका रहा है तो उसकी मंशा पर सवाल होना लाजमी है। कोई मामला हो तो आकर शिकायत करें। इस तरह पोस्टर चिपकाना गलत बात है। इस तरह के ...

बीजेपी नेता की दबंगईः मंदिर के समीप फुटपाथ पर सोने की मिली तालिबानी सजा, युवक पर बरसाए लात-घूसे

     जबलपुर (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में एकबार फिर बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है। मंदिर के समीप फुटपाथ पर सो रहे युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दी है। युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में जबलपुर के बीजेपी नेता अजय दुबे तालिबानी अंदाज में एक युवक की लात घूसों से पिटाई कर रहा है। मामला बरेला थाना के गौर सालीवाड़ा का है जहां पर रात को फुटपाथ पर सोने की कोशिश कर रहे युवक पर एकाएक हमला कर दिया। वीडियो में मार खा रहा युवक कई बार हाथ जोड़कर माफी भी मांगता दिख रहा है। पीड़ित व्यक्ति कह रहा है कि आज के बाद वह यहां पर नहीं आएगा लेकिन नेता उसे बस मारने में लगा हुआ था। बताया जाता है कि वह युवक शराब पीकर मंदिर के पास लगे फुटपाथ पर बैठा हुआ था। तभी बीजेपी नेता वहां पहुंचा और उस पर लाते घूसे बरसाने लगा। वीडियो सामने आने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि 18 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

एनसीआरटी की टीम ने अभिभावक बनकर दो दुकानों में मारा छापा, एक हजार किताब जब्त, एफआईआर दर्ज

  जबलपुर (ब्यूरो) - नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) की नकली किताबों का मुद्दा देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। इसी कड़ी में एनसीआरटी की टीम जांच करने के लिए जबलपुर पहुंची और शहर की कुछ किताब दुकानों में छापा भी मारा है। एक नकली किताब जब्त कर दो दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एनसीईआरटी के अधिकारी अभिभावक बनकर दुकान में पहुंचे थे। शहर में नकली एनसीईआरटी की किताबें बिक रही थी। दिल्ली से आए एनसीईआरटी के अधिकारियों ने नकली किताबें बेचने की पुलिस से शिकायत की है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से शिकायत की। शिकायत के बाद 2 बुक दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दो दुकानों से एक हजार एनसीईआरटी की नकली किताबें पुलिस ने जब्त की है। सेंट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन से एक हजार नकली किताबें जब्त की गई है। मामला जबलपुर के थाना लार्डगंज और यादव कॉलोनी पुलिस चौकी का है। नकली किताब, ज्यादा फीस और निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मुहिम चलाई है।

कबाड़ गोदाम विस्फोट की जांच जारी, एयरफोर्स में इस्तेमाल होने वाले जिंदा बम यहां कैसे पहुंचे

 जबलपुर (ब्यूरो) - जबलपुर में 25 अप्रैल को कबाडखाने में जो विस्फोट हुआ, वह किसी बम का ही था. बुधवार को बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर कई जिंदा बम जब्त किए. इनमें से कुछ को डिस्पोज किया गया है और कुछ में ब्लास्ट किया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी अभी तक फरार है. बम निरोधक दस्ते ने इस इलाके से तमाम आपत्तिजनक चीजों को अलग कर दिया है. खजूरी खिरिया में ब्लास्ट के बाद से लगातार बायपास के विस्फोट वाले स्थल पर एनआईए और एनएसजी की टीम जांच कर रही है. यहां पर बमों के खोल के अलावा कुछ ऐसे बम भी मिले हैं, जिनके अंदर बारूद था. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है "बम डिफ्यूजिंग स्क्वाड ने बुधवार सुबह इस पूरे इलाके को खाली करवाया. कुछ बमों में विस्फोट भी किया गया है. कुछ बमों को डिफ्यूज किया गया है. एनआईए की जांच तो पूरी हो गई है लेकिन इसकी जानकारी जबलपुर पुलिस को नहीं दी गई है."  बैतूल एयरफोर्स सेंटर से लाए गए बम सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अंदर जो बम मिले हैं वह एयरफोर्स के इस्तेमाल में आने वाले हैं. इन्हें बैतूल के एयरफोर्स के केंद्र पर इस्तेमाल किया जाता ...

शून्य हो सकता है कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का निर्वाचन, नामांकन में लोन के NPA होने की छिपाई है जानकारी

        जबलपुर (ब्यूरो) - भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि निर्वाचित कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खुद व अपनी पत्नी रूबीना द्वारा एसबीआई से लिये गए लोन का उल्लेख नामांकन पत्र में नहीं किया है. हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल ने याचिका की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद निर्धारित की गयी है. ध्रुव नारायण सिंह की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया है "साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य सीट से वह भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी थे. कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने अपने नामांकन में बैंक से लिये गये लोन के संबंध में जानबूझकर जानकारी छुपाई है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष आपत्ति पेश की थी. चुनाव अधिकारी ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया था." याचिका में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उम्मीदवार को आपराधिक तथा वित्तीय स्थिति का विवरण देना आवश्यक है. गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्...

प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो, सड़क पर उमड़ पड़ा जनसैलाब, दो मंच टूटने से 7 घायल

जबलपुर (ब्यूरो) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को दो रैलियां कीं और उसके बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी ने दोपहर में बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 7.15 बजे जबलपुर पहुंचे। उन्होंने यहां करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। पीएम के दौरे और मेगा रोड शो के चलते शहर में सिक्योरिटी टाइट है। मोदी ने खुले पिकअप में सवार होकर जनता का अभिवादन किया। उनके साथ सीएम मोहन यादव और मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के रोड शो में सड़कों के दोनों ओर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी। पूरा जबलपुर शहर भगवा ध्वज और बीजेपी के झंडे-बैनर्स से पटा हुआ है। सीएम यादव बोले- आज महिलाओं की दिवाली मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मैं पीएम मोदी का आभार...

GRP को देखते ही छुपने लगा युवक, टिफिन में रोटी के साथ 8 लाख रुपये के सोने के टुकड़े और पेंडेंट बरामद

  जबलपुर (ब्यूरो) - रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के लिफ्ट के पास एक युवक बैग लिए खड़ा था. जीआरपी टीम को देखते ही घबरा गया और छुपने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जब जीआरपी ने बैग खुलवाया तो थैले में टिफिन बॉक्स रखे था. टिफिन बॉक्स को जब खुलवाया गया तो रोटी के साथ कुछ ऐसा मिला कि अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसी अभियान के तहत जब जीआरपी के टीम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच करने पहुंची तो वहां प्लेटफॉर्म की लिफ्ट के पास एक संदिग्ध युवक मिला. जीआरपी टीम को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. जीआरपी थाने में जब युवक के पास मौजूद थैले में रखे टिफिन की जांच की गई तो उसमें दाल के साथ पॉलीथिन के पैकेट में सोने के टुकड़े और पेंडेंट रखे हुए थे. जब इनकी तौल की गई तो 100 प्रतिशत शुद्धता वाले 5 टुकड़े, पेंडेंट और एक चेन रखी हुई थी, जिनकी कुल कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई...

प्रशासन ने 16 और स्कूलों पर कसा शिकंजा, खास दुकानों से कॉपी-किताब-यूनिफार्म खरीदने कर रहे थे बाध्य

जबलपुर (निप्र) - निजी स्कूल की मनमानी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अभिभावकों को विशेष दुकान से कॉपी-किताब व यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य करने वाले 16 अन्य निजी स्कूलों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने कुल 34 निजी स्कूलों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एक निजी स्कूल द्वारा फीस में 22 प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने पर भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना से अभिभावकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि  निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा विशेष दुकान से कॉपी-किताब तथा यूनिफार्म व अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने बाध्य कर रहा है। कलेक्टर ने पहले 18 निजी स्कूलों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को 16 अन्य निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। विजय नगर स्थित स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध 22 प्रतिशत फीस बढ़ाने की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई जिन 16 निजी स्कूलों ...

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कलेक्टरों का एक्शन, कहीं एफआईआर दर्ज तो कहीं दर्ज़ करने की तैयारी पूरी

भोपाल/जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और जबलपुर जिले में कलेक्टर द्वारा बुक स्टोर और निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, जबलपुर जिले में अभिभावकों की तरफ से प्रशासन को शिकायत की गई थी कि निजी स्कूलों द्वारा विशेष दुकान से कॉपी-किताबें, यूनिफार्म, जूते, टाई बैग आदि खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वहीं इसी शिकायत पर जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 18 निजी स्कूलों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जबलपुर जिला प्रशासन की तरफ से अभिभावकों के संदेश दिया गया है कि निजी स्कूलों द्वारा निर्धारित विशेष दुकान से अधिक एवं अनुचित मूल्य पर कॉपी, किताबें और यूनिफार्म को न खरीदें। वहीं इन स्कूलों पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फ़ीस एवं अन्य विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इन स्कूलों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा समिति की ओर से निजी स्कूलों के प्रबंधन और विषय विशेषज्ञों से बातचीत करके उचित मूल्य पर कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है। राजधानी भो...

8 साल की बच्ची से दरिंदगी और हत्या, ग्रामीणों ने शराब की दुकान को कारण बताकर की तोड़फोड़

  जबलपुर (ब्यूरो) - शराब की दुकान सामाजिक समस्या बन गई है। सरकार का जवाब शराब व्यापारियों की तरफ दिखाई देता है। जनता के विरोध के बावजूद शराब की दुकानों को प्राइम लोकेशन पर खोलने की अनुमति दी जा रही है। जबलपुर में 8 साल की मासूम लड़की के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई। क्योंकि उसके घर के पास शराब की दुकान थी। किसी अज्ञात शराबी ने उसे किडनैप किया था। गुस्से से भड़की जनता ने शराब की दुकान में आग लगा दी। घटना मंगलवार देर रात पनागर थाना इलाके के जलगांव की है। बताया जा रहा है कि बच्ची टॉयलेट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे घर से बाहर निकली थी। वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश शुरू की। रात 11 बजे उसका शव तालाब में मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर चली गई। इसके बाद लोग इकट्ठा होकर शराब की दुकान की तरफ बढ़े, और दुकान में आग लगा दी। घटना के समय दुकान में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। लोगों का कहना है कि जब से गांव में शराब दुकान खुली है, तब से चौराहे पर शराबियों की भीड़ लगी रहती है। पंचायत पास में ही है। अब यहां महिलाएं अपने काम से आ नहीं सकतीं। गांव की बच्...

'कब तक जलेंगे मध्यप्रदेश के जंगल' जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार से आग्निकांड की घटनाओं पर मांगा जवाब

 जबलपुर (ब्यूरो) - गर्मी का मौसम शुरू होते ही मध्यप्रदेश के वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इससे व्यापक स्तर पर पेड़ों के नष्ट होने के साथ ही वन्य जीवों का नुकसान होता है. हर साल ऐसी घटनाएं होने के बाद भी वन विभाग असहाय दिखता है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने भी अभी तक कोई ठोस उपाय नहीं किए और न ही कोई योजना बनाई. वन विभाग की लापरवाही भी कई बार सामने आई है. अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार के साथ ही वन विभाग और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. गौरतलब है कि जबलपुर के लॉ स्टूडेंट मनन अग्रवाल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमथ को इस बारे में पत्र लिखा था. इसमें कोर्ट को बताया गया कि शहडोल, अनूपपुर, उमरिया के जगंलों में आग लगना आम बात हो गई है. बांधवगढ़ क्षेत्र में आग लगने से प्रकृति को बेतहाशा नुकसान होता है. साथ ही जंगली जानवरों पर संकट पैदा हो जाता है. इस पत्र को मुख्य न्यायाधीश ने याचिका के रूप में स्वीकार कर सुनवाई शुरू की है. आग से लाखो...

पंडित तू चोर, कहने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलेगा, हाई कोर्ट का आदेश

जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज को अपमानित करना पॉलिटिकल फैशन हो गया है। तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने पंडित तू चोर, बैंक अध्यक्ष चोर है, बयान देकर पन्ना सहकारी बैंक के पूरे बोर्ड को बर्खास्त करवा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्णय को गलत बताया और बोर्ड को बहाल कर दिया। आपत्तिजनक बयान देने वाले तत्कालीन मंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया गया लेकिन उन्होंने इसे हाई कोर्ट में चैलेंज किया। हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। अब मुकदमा चलेगा।  जिला सहकारी बैंक पन्ना के अध्यक्ष श्री संजय नगायच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तत्कालीन मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन ने, पंडित तू चोर है, बैंक अध्यक्ष चोर है, इस प्रकार की आपत्तिजनक बयान दिए थे। इसके बाद उन्होंने बैंक के पूरे बोर्ड को बर्खास्त करवा दिया था। श्री संजय नगायच ने इस आदेश को चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया था। इसके बाद श्री संजय नगायच ने तत्कालीन मंत्री श्री गौरी शंकर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा लगाया था। श्री गौरी शंकर ने इस मामले को हाईकोर्ट में चैलें...

आचार संहिता लगते ही पुलिस का बड़ा एक्शन: कार से जब्त किए 30 लाख रुपए

जबलपुर (ब्यूरो) - विजयनगर पुलिस ने भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रु की नगदी बरामद की है. पुलिस ने यहां रविवार को आचार संहिता लागू होने के कुछ घंटों के अंदर एक कार सवार 3 संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास से ये नगदी बरामद हुई. तीनों युवकों के पास ये नगदी कहां से आई, तीनों इसका जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद पुलिस ने तीनों को थाने लाकर पूछताछ की. विजयनगर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही 50 हजार से ज्यादा कैश लाने-ले जाने पर प्रतिबंध है. इसी के चलते थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मौसम यादव, अशोक ठाकुर और राकेश नाम के तीन युवकों को पकड़ा गया. इनकी स्विफ्ट कार में पांच सौ की गड्डी में 30 लाख रु रखे हुए, जिसके बाद तीनों को धारा 91 के तहत नोटिस भी जारी किया गया. युवक पूछताछ में केवल इतना ही बता सके कि ये पैसा दमोह से जबलपुर में किसी को डिलीवर करने आए थे. लेकिन ये पैसा किसका है और किस लिए भेजा गया इसका युवक जवाब नहीं दे पाए.

सूचना आयुक्त का फैसला : सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक आरटीआई के दायरे में

जबलपुर (ब्यूरो) - अब RTI के तहत आप 30 दिन के भीतर राज्य के किसी भी  क्लिनिक और अस्पताल के रजिस्ट्रेशन एवं संचालन के अप्रूवल संबंधी जानकारी ले सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग को जारी इस अहम निर्णय में सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सीधे तौर पर जनता से जुड़ा हुआ विषय है और इस जानकारी को देने से अवैध रूप से संचालित चिकित्सालय और अस्पतालों पर लगाम लगेगी। सूचना आयुक्त सिंह ने प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, को जारी निर्देश में कहा है कि वे इस आदेश की प्रति राज्य के समस्त जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को उपलब्ध करवाते हुए, सभी अधिकारी को निर्देशित करे कि RTI आवेदन दायर होते ही 30 दिनों के भीतर अस्पताल और चिकित्सालय की जानकारी आवेदक को उपलब्ध करवाएं। सिंह ने जारी निर्देश यह स्पष्ट किया कि इस तरह की जानकारी को अधिनियम की धारा 8 और 9 के तहत रोकना अधिनियम प्रावधानों के अनुरूप न होने से अवैध है। जबलपुर की श्रीमती सुनीता तिवारी ने जबलपुर में मालवीय चौक स्तिथ स्टार हास्पिटल डॉ० राजीव जैन,  के वर्ष 2020 से 2021 व वर्ष 2022 के...

मोटर व्हीकल एक्ट के परिपालन मामले में हाई कोर्ट सख्त, हर दूसरे दिन पेश करो रिपोर्ट

        जबलपुर (ब्यूरो) - हाई कोर्ट में जनहित याचिका के जरिये मोटर व्हीकल एक्ट का परिपालन निश्चित रूप से प्रदेश में लागू किए जाने की मांग की गई है। जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से एक्ट के परिपालन के संबंध में कार्यवाही रिपोर्ट पेश की गई। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते मामले की सुनवाई हर दूसरे दिन करने के आदेश जारी किए हैं। याचिका पर प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुनवाई होगी। ग्वालियर निवासी विधि छात्रा ऐश्वर्या शांडिल्य की तरफ से सड़क दुर्घटना में हुई दो व्यक्तियों की मौत का हवाला देते हुए ग्वालियर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी। चीफ जस्टिस के निर्देश पर उक्त याचिका सुनवाई के लिए मुख्य पीठ में स्थानांतरित की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि दुर्घटना के समय दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए होते तो उनकी मौत नहीं होती। अधिकांश सडक दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से सिर में चोट आने के कारण दोपहिया वाहन सवारों की मौत होती है। याचिका में कहा गया था कि सर्वोच्च तथा उच्च...

अधर में हजारों छात्रों का भविष्य : जांच में अनफिट मिले 66 नर्सिंग कॉलेज, कई तो सिर्फ कागजों में चल रहे

 जबलपुर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की पोल खुल गई है. सीबीआई की जांच में 66 नर्सिंग कॉलेज अनफिट पाए गए हैं. प्रदेश के कुल 308 नर्सिंग कॉलेज में से 169 फिट, जबकि 66 अनफिट करार दिए गए. जांच में पाया गया है कि 73 नर्सिंग कॉलेज मानकों को पूरा नहीं कर रहे. भोपाल के जीएमसी और बीएमएचआरसी समेत 10 सरकारी कॉलेजों में भी खामियां पाई गईं. जबलपुर हाई कोर्ट में पेश सीबीआई की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. सीबीआई की रिपोर्ट में पाया गया है कि ज्यादातर कॉलेज मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट में सूटेबल, डिफिशिएंट और अनसूटेबल तीन कैटेगरी में कॉलेजों को बांटा गया है. रीवा का शासकीय नर्सिंग कॉलेज चलाने की स्थिति में नहीं है. प्रदेश के 310 कॉलेजों में से 66 हालात बहुत ज्यादा खराब बताई गई है. कई नर्सिंग कॉलेज सिर्फ कागजों तक सीमित जमीन पर कुछ नहीं है. अधर में लटका हजारों बच्चों का भविष्य 73 कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ से लेकर कई अनियमितता पाई गई हैं. नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में हाईकोर्ट ने जांच के निर्देश दिए थे. सीबीआई को कोर्ट ने कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण कर रिपोर...

नरसिंहपुर के कलेक्टर एसपी को हाई कोर्ट की फटकार, कहा - विवेक का इस्तेमाल किया करो

 जबलपुर (ब्यूरो) - हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश के विद्वान न्यायाधीश श्री जीएस अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने नरसिंहपुर के कलेक्टर और सपा को कोर्ट रूम में बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसी भी डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने से पहले विवेक का इस्तेमाल किया करो। मामला एक व्यक्ति की जिला बदर की कार्रवाई का है। उसके खिलाफ मात्र 2 अपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके बाद भी जिला बदर की कार्रवाई कर दी गई। उल्लेखनीय है कि गाडरवारा के किसान बृजमोहन उर्फ बिरजू कौरव को एसपी के प्रतिवेदन पर तत्कालीन कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ऋजु बाफना ने जिलाबदर कर दिया था। इस आदेश के विरुद्ध बृजमोहन ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। 21 फरवरी की सुनवाई में हाई कोर्ट ने पुलिस द्वारा प्रकरण में दाखिल की गई रिपोर्ट को असंतोषजनक माना। यह भी कहा कि एसपी द्वारा प्रकरण में विवेक का प्रयोग न करना दर्शाता है। पुलिस ने याचिकाकर्ता के वर्तमान स्थान की पुष्टि नहीं की। उसका वर्तमान पता भी नहीं है। महज दो मामलों में जिलाबदर करने का रवैया आश्चर्यजनक है। पहले भी किए गए जिला बदर को संभागायुक्त ने किया था निरस्त याचिकाकर्ता बृजमोहन कौर...